पीपराकोठी थाना क्षेत्र के एक गांव में चाकू से एक महिला की नाक काटने का मामला प्रकाश में आया है। उसके साथ मारपीट करने व चाकू से वार कर नाक काटने की घटना को लेकर स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पीड़ित महिला ने गांव के ही छोटेलाल सहनी, बिंदा सहनी, दुगेश देवी को आरोपित करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। उसने अपने आवेदन में बताई है कि छोटेलाल सहनी मुझें 20 हजार रुपये बकाए राशि को देने के लिए अपने घर बुलाया। जब छह बजे उसके घर अपना बकाया राशि लेने गई तो उसने बैठने के लिए बोला।अधिक देर होने पर वह जाने के लिए बोली तो उसने बुरी नियत से उसे बल पूर्वक पटक कर अर्धनग्न कर दिया और गर्दन पर चाकू से वार किया। जब बचना चाही तो चाकू से हमला किया। जिसमें उसकी नाक कट गई। बाद में सभी आरोपी ने मिलकर मारपीट किया और चोरी के नियत से गले से मंगसूत्र और कान का टॉप्स निकाल लिया। बाद में हल्ला सुन अगल-बगल के लोगों के आने के बाद जान बची। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है।

पीपराकोठी बलथरवा भिंड के मिट भुजा की दुकान, पंडीतपुर, जीवधारा,मंझरिया आदि विभिन्न जगहों पर छापामारी कर 25 लीटर शराब जब्त किए गये। वही तस्कर फरार हो गए। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि फरार तस्करों को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके पूर्व हाल ही में 20 फरवरी को बलथरवा भिंड के पास पूर्व उपमुखिया महेश पासवान के पुत्र अखिलेश्वर पासवान के यहां से शराब पकड़ा गया था। वहीं मंझरिया में देश सहनी के पुत्र नन्दन सहनी व अलका सहनी के यहां शराब जब्त की गई और उक्त दोनों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पीपराकोठी थाना क्षेत्र के बंगरी हरपुर, किशुनिया परती के समीप संतुलन बिगड़ जाने के कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वही बाइक पर सवार अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज मोतिहारी में चल रहा है। मृतक मोतिहारी, जगजीवन नगर नकछेद टोला,  निवासी सोनेलाल राम का 20 वर्षीय पुत्र राजकुमार बताया जाता है। जबकि दो घायलों में अशोक राम का पुत्र चंदन कुमार व विशुन राम का पुत्र संजीत कुमार है। मृतक अपने मौसी के घर डुमरी से हौंडा साइन बाइक पर सवार होकर बुधवार की देर शाम घर जा रहा था। हरपुर किशुनिया परती के समीप उसका संतुलन बिगड़ गया।और वह वहीं गिर पड़ा। जिसमें राजकुमार की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल मोतिहारी में पोस्टमार्टम करवाकर परिजन के हवाले सौप दिया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शव परिजनों  को सौंप दिया गया है।

पीपराकोठी केविके के एग्रो एडवाइजरी ने अगले तीन दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक डॉ.नेहा पारेख ने बताया कि मौसम।आकलन के अनुसार पिछले तीन दिनों का औसत अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश 30.9 एवं 14.1 डिग्री सेल्सियस रहा। औसत सापेक्ष आर्द्रता 91 प्रतिशत सुबह में एवं दोपहर में 44 प्रतिशत, हवा की औसत गति 43 कि०मी० प्रति घंटा एवं दैनिक वाप्पन 4.6 मिमी0 तथा सूर्य प्रकाश अवधि औसतन 8.5 घन्टा प्रति दिन रिकार्ड किया गया तथा 5 से०मी० की गहराई पर भूमि का औसत तापमान सुबह में 18.6 एवं दोपहर में 35.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इस अवधि में मौसम शुष्क रहा। बताया कि 8-12 मार्च, 2023 तक के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वानुमानित की अवधि में आसमान में हल्के से मध्यम गरज वाले बादल बन सकते है। हालांकि सभी जिलों में मौसम के शुष्क रहने की सम्भावना है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 8-12 कि०मी० प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलने की सम्भावना है। सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 75 से 85 प्रतिशत तथा दोपहर में 45 से 50 प्रतिशत रहने की संभावना है। बताया कि मौसम की शुष्क रहने की संभावना को देखते हुए तैयार सरसों की कटनी तथा दौनी एवं आलू की खोदाई कर लें बढ़ते तापमान को देखते हुए खड़ी फसलों में आवश्यकतानुसार सिंचाई करें। गेहूं की फसल जो फुल तथा दूध भरने की अवस्था में है उसमें सिंचाई करें। गरमा मक्का की सुवान, देवकी, गंगा-11, शक्तिमान - 1,2,3,4 एवं 5 किस्मों की बुआई करें जुताई से पूर्व चेतों में प्रति हेक्टेयर 15-20 टन गोबर की खाद, 40 किलोग्राम नेत्रजन, 40 किलोग्राम समुर एवं 30 किलोग्राम पोटास का व्यवहार करें। बीज दर 20 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर रखें। प्रति किलोग्राम बीज को 2.5 ग्राम कैप्टाफ या धीरम द्वारा उपचारित कर बुआई करें। रवी मक्का की फसल में धनबाल व मोचा निकलने से दाना बनने की अवस्था तक खेत में प्रयाप्त नमी बनाए रखने हेतु आवश्यकतानुसार सिंचाई करें। बसतकालीन ईख की रोपनी समाप्त करने की कोशिश करें तथा शरदकालीन ईख में निकाई-गुडाई एवं सिचाई करें। सूर्यमुखी की बुजाई 10 मार्च तक संपन्न कर लें। खेत की जुताई में 100 क्विंटल कम्पोस्ट 30-40 किलोग्राम नेत्रजन, 80-90 किलोग्राम फॉस्फोरस एवं 40 किलोग्राम पोटास का व्यवहार करे उत्तर बिहार के लिए सूर्यमुखी की उन्नत संकुल प्रभेद मोरडेन, सूर्या, डीआरएसएफ 108 एवं पैराडेविक तथा संकर प्रमेद के लिए केबीएसएक-1 के बीएसएच-44. एमएसएफएच-8 एवं एमएसएफएच-17 अनुसंशित है। संकर किस्मों के लिए बीज दर 5 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर तथा संकुल किस्मों के लिए 8 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर रखें। बुआई से पहले प्रति किलोग्राम बीज को 2 ग्राम थीरम या कैप्टाफ दवा से उपचारित कर बुलाई करे। गरमा मूंग तथा उरद की बुआई के लिए खेत की तैयारी करें। बुआई से पूर्व खेत की जुताई में 20 किलो ग्राम नेत्रजन 45 किलो ग्राम स्फूर 20 किलो ग्राम पोटाश तथा 20 किलो ग्राम गंधक प्रति हेक्टेयर की दर से व्यवहार करें। मूंग के लिए पूसा विशाल, सम्राट, एसएमएल-666, एचयूएम-16 एवं सोना तथा उरद के लिए टाइप-9, पंत उरद-19, पंत उरद-31, एवं उत्तरा किस्में बुआई के लिए अनुशंसित है। शुष्क मौसम एवं तापमान में वृद्धि होना थ्रिप्स कीट के लिए अनुकुल वातावरण है। प्याज में थ्रिप्स कीट की निगरानी करें। यह प्याज को नुकसान पहुँचानेवाला मुख्य कीट है। यह आकार में अतिसुक्ष्म होता है तथा पत्तियों की सतह पर चिपक कर रस चुसते है जिससे पत्तियों का ऊपरी हिस्सा टेढ़ा मेढ़ा हो जाता है। पत्तियों पर दाग सा दिखाई देता है। जो बाद में हल्के सफेद हो जाते है। जिससे उपज में काफी कमी आती है। थ्रीप्स की संख्या फसल में अधिक पाये जाने पर प्रोफेनोफॉस 50 ईसी दवा का 1.0 मिली प्रति लीटर पानी या इमिडाक्लोप्रिड दवा का 1.0 मी.ली. प्रति 4 लीटर पानी की दर से घोलकर छिड़काव करें। प्याज की फसल में खर-पतवार निकालें फसल में 10 से 12 दिनों पर लगातार सिंचाई करें। अगात बोयी गई भिण्डी की फसल में लीफ हॉपर (जैसिड) कोट की निगरानी करें। यह हरे रंग का कोट दिखने में सूक्ष्म होता है भिंडी की खेत में घुसते ही यह कीट निसी के पौधे के पास से समूह में उड़ते हुए देखा जा सकते है। इसके शिशु व प्रौढ दोनो भिण्डी की पत्तियों के निचले हिस्से में रहते है और पत्तों का रस चुसते है जिसके फलस्वरूप पत्तियों किनारे से पिली होकर सिकुड़ती है तथा प्यालानुमा आकार बनाकर धीरे धीरे सुखने लगती है। फलन प्रभावित होती है। इस कीट का प्रकोप दिखाई देने पर इमिडाक्लोप्रिड 0.5 एमएल प्रति लीटर पानी की दर से चोल बनाकर छिड़काव करें। बताया कि जो कृषक बन्धु गरमा सब्जी लगाना चाहते है में अबलंब बुआई करें। लौकी की अर्का बहार, काशी कोमल, काशी गंगा, पूसा समर प्रोलिफिक लॉग, पूसा मेधदूत, पूसा मंजरी किस्मों की बुआई करें। तरबूज की अर्का मानिक, दुर्गापुर मधु सुगरबेली, अर्का ज्योती (सकर) तथा खरबूज की अर्का, जीत, अर्को राजहंस, पूसा शर्बती किस्में उत्तर बिहार के लिए अनुसंपित है। नेनुआ की पूसा चिकनी, स्वर्ण प्रमा, करैला की अर्का हरित, कापी उर्वषी, पूसा विशेष, कारामबटूर लॉग की बुआई करें। खेत की जुताई में 20-25 टन गोबर की खाद, 30 किलोग्राम नेत्रजन, 50 किलोग्राम फॉसफोरस, 40 किलोग्राम पोटास प्रति हेक्टेयर की दर से व्यवहार करें। चारा की फसलों में सिचाई एवं नाइट्रोजन से उपरिवेशन करें। बीजों की अधिक उपज के लिए बरसीम पर सिंगल सुपर फास्फेट के निखारे गए 2 प्रतिशत घोल का छिरकाव करें। डॉ० गुलाब सिंह तकनीकी पदाधिकारी कृषि मौसम पूसा ने बताया कि आज का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस, सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस अधिक। आज का न्यूनतम तापमान: 11.8 डिग्री सेल्सियस, सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम पाया गया।

रंगों का त्योहार होली को परम्परागत तरीके से मनाने के लिए नगर के छोटा बरियारपुर स्थित बाल संरक्षण गृह में पुरजोर तैयारी चल रही है । आगामी सात मार्च को संरक्षण गृह में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है । जानकारी देते हुए अधीक्षक मनोरंजन मिश्रा व सहायक निदेशिका ममता झा ने संयुक्त रूप से बताया कि होली मिलन समारोह की तैयारी चल रही है । इस साल बाल संरक्षण गृह के बच्चे जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ होली का आनंद उठायेंगे। उन्होंने बताया कि बच्चों में रंगों व गुलालों का वितरण किया जाएगा । साथ ही होली पर पहनने के लिए आकर्षक वस्त्र भी दिए जायेंगे। पारिवारिक वातावरण में रह रहे इन बच्चों को होली के त्योहार पर माता- पिता और घरवालों की कमी महसूस नहीं होने दी जाएगी । कार्यक्रम के दौरान बच्चे होली के विशेष ऐप पर पढ़ें मालपुआ का भी आनंद उठायेंगे। कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों को परम्परागत तरीके से पूरा किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि होली मिलन समारोह में जिलाधिकारी श्री शीर्षक कपिल अशोक के पहुंचने की संभावना है।

होली व शब ब बारात के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने किसी अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तैयारी की है। सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी में विशेष व्यवस्था की गई है। डॉक्टरों व पारा मेडिकल कर्मियों को रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया की सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रखा गया है। कहा कि निजी क्लीनिकों व नर्सिंग होम के बंद रहने की स्थिति में सरकारी अस्पतालों पर मरीजों का बोझ बढ़ जाता है। जिसके कारण अस्पतालों में विशेष व्यवस्था की गई है। दवा का भी पर्याप्त स्टॉक कर लिया गया है। डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को हर हाल में रोस्टर का अनुपालन करना होगा। मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी होने की शिकायत मिलने पर संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दोषी माना जाएगा। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सदर अस्पताल में पर्याप्त व्यवस्था की गई है। डॉक्टर, नर्स व पारा मेडिकल स्टॉफ की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है। एंबुलेंस को भी तैयार रहने को कहा गया। सदर अस्पताल के डीएस डॉ. एसएन सिंह ने बताया कि डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी सुनिश्चित करने के लिए अलग से रोस्टर बनाया गया है। अस्पताल में दवाओं की भी पर्याप्त व्यवस्था है। पैथोलॉजी सेंटर, एक्सरे आदि को भी खोल कर रखने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि महिला चिकित्सक का रोस्टर अभी नही बना है। सोमवार को सभी महिला चिकित्सकों से विमर्श के बाद रोस्टर का निर्धारण कर दिया जाएगा। मैं अपने स्तर से लगातार मॉनिटरिंग करता रहूंगा।

होली को लेकर शराब की डंपिंग करनेवाले तस्करों पर नकेल कसा जा रहा है। पुलिस ने जिला के अलग-अलग जगहों पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए विदेशी व चुलाई शराब के साथ 11 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ हीं एक टेंपू भी जब्त किया गया है। इसकी जानकारी मुख्यालय डीएसपी सतीश सुमन ने दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 79 लीटर विदेशी व 101 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि डुमरियाघाट थाना की पुलिस ने 52 लीटर चुलाई शराब, पीपराकोठी, शिकारगंज व पताही थाना की पुलिस ने 20-20 लीटर चुलाई शराब बरामद की है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पीपराकोठी थाना परिसर में रविवार को रंगों का त्योहार होली व शब-ए-बरात को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ मुकेश कुमार व थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के अध्यक्षता में की गई। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने शान्तिपूर्वक पर्व मनाने की अपील की।  कहा कि होली व शब-ए-बरात का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से आपसी सद्भाव के साथ मनाएं। होली के हुड़दंग पर विशेष नजर रखी जाएगी। किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें। कानून को हाथ में नहीं लें। साथ ही शरारती तत्त्वों।पर कड़ी नजर रखने की बात कही। गैर कानूनी काम करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी। मौके पर मुखिया हेमंत कुमार, संतोष शर्मा, पंसस सुदर्शन राय, रविंद्र सहनी, पंसस रीतज कुमार, कामेश्वर चौरसिया, जटाशंकर सिंह, इन्द्रदेव ठाकुर,  गुंजन प्रकाश, रूदल पांडेय, गुड्डू कुमार आदि मौजूद थे।

भीषण शीतलहर से घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं। पिछले चार दिनों से दिनभर चल रही पछुआ व बर्फीली हवा लोगों को कंपकंपा रहे हैं। लोग अलाव के पास, दुकानों व घरों में सिमट कर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं। हाड़ मांस को कंपकंपा देने वाली बह रही पछुआ हवा से लोग ठिठुरे हुए नजर आ रहे हैं।  सुबह से दोपहर तक सड़कों पर विरानगी छा जा रही है। दो घंटे के लिए लोग आवश्यक कार्य से घरों से निकलकर बाजारों के कार्यो का निपटारा कर रहें हैं। संध्या होते ही सड़कों व बाजारों में सन्नाटा पसर गया। घरेलू कार्यों के निष्पादन में महिलाओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कड़ाके की पड़ रही ठंड से राहत पाने के लिए लोग खर पतवार के साथ हरे पेड़ों की टहनियों को काटकर अलाव पर रखकर ठंड से राहत पाने का प्रयास कर रहे हैं। सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने बताया कि चौक-चौराहे पर प्रशासन की ओर अलाव की व्यवस्था की गई है।

पीपराकोठी में लोहे के रॉड से तीन लोगों को किया घायल पीपराकोठी थाना क्षेत्र के बलथरवा गांव में दो पट्टीदारों के बीच का विवाद पंचायती से हल करने की बात कहे जाने पर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों लोहे के रा‌‌ॅड से वार कर घायल कर दिया। इस सम्बंध में उक्त गांव के मेराजूदीन की पत्नी जायदा खातून के आवेदन पर छह लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें उसने पटीदार सलामुदीन, समीर आलम, सोराब आलम, मदीना खातून, तमन्ना खातून, खुशनाज खातून को आरोपित किया है। बताया है कि पूर्व से चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए उसके पति दूसरे पक्ष के लोगों को पंचायती में रहने के लिए कहने गये थे। जो उनको नगवार लगा और उक्त सभी ने मिलकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। लोहे के राॅड से हमला कर उसे और उसके पति वह पुत्री को घायल कर दिये।घायलों का इलाज मोतिहारी सदर अस्पताल में कराया गया।