पीपराकोठी। पंडित दीनदयाल हार्टिकल्चर कॉलेज पीपरा कोठी में अध्यनरत बैचलर ऑफ हार्टिकल्चर के छात्र-छात्राओं ने ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के तहत गुरुवार को फील्ड विजिस्ट कर जायजा लिया। केविके पीपरा कोठी प्रमुख डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह, कॉलेज के डीन डॉक्टर केके सिंह के नेतृत्व में तुरकौलिया के अमावा में स्थित किसान के खेत में लगाए गए स्ट्रावेरी, पीला गोभी, लाल गोभी सहित अन्य किस्म के सब्जी का विद्यार्थियों ने अवलोकन कर जानकारी ली। ऐसे ही गायघाट स्थित नर्सरी में भी छात्र छात्राओं ने भ्रमण कर विभिन्न प्रकार के फल फूल व सब्जियों को देखा। जिसके बारे में डॉक्टर अरविंद, डॉक्टर केके सिंह व बीएचओ रणधीर कुमार भारद्वाज ने छात्रों को जानकारी दी। छात्रों ने नर्सरी संचालक महेश सिंह, अमरलाल सिंह, मधुसूदन सिंह ने फल फूल में लागत व आमदनी की भी जानकारी प्राप्त किया। केवीके प्रमुख डॉक्टर अरविंद ने बताया कि हार्टिकल्चर के अंतिम सत्र के यह छात्र छात्राएं है। जिसे फील्ड की जानकारी दी गई।
कुल्हाड़ी से हमला कर महिला को किया घायल पीपराकोठी। जीवधारा किशुनपुर गांव में नशे में धुत व्यक्ति द्वारा गाली ग्लौज करने से मना करने पर एक महिला को कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया गया।इस सम्बंध में किशुनपुर निवासी हरिहर राय के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।जिसमें उसने पड़ोसी नारथ यादव उर्फ नारथमुनी को आरोपित किया है। बताया है कि जब उसकी पत्नी शिवदुलारी देवी दरवाजे पर थी। उसी वक्त नारथ यादव शराब के नशे में आया और भद्दी-भद्दी गालीयां देने लगा। जब उसकी पत्नी उसे गाली देने से मना की तो वह हाथ में लिए कुल्हाड़ी से उसकी पत्नी पर जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।इसकी सूचना मिलने पर वह ग्रामीणों के साथ दरवाजे पर पहूंचा। तो वह भाग कर घर में घूस गया। और उसकी पत्नी खून से लतपथ वही बेहोश पड़ी थी।जिसे ग्रामीणो के सहयोग मोतिहारी सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
स्कूल स्तर पर पढ़ाया जायेगा एनिमेशन व विजुअल इफेक्ट्स पाठ्यक्रम पीपराकोठी। छात्रों के लिए स्कूल स्तर पर एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक से जुड़ा पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक पर अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम भी शुरू किए जा सकते हैं। इस मुहिम का उद्देश्य एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक के क्षेत्र में संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देना है। एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक के क्षेत्र में घरेलू कंटेंट का निर्माण होगा। बताया जाता है कि छात्रों में इन विषयों के प्रति रचनात्मक सोच विकसित करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा रहे हैं। छात्रों में मूलभूत कौशल का निर्माण करना और करियर विकल्प के रूप में विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक एवीजीसी के बारे में जागरूकता पैदा करना भी इसमें शामिल है। सरकार की योजना है कि स्कूल स्तर पर एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक के अलावा उच्च शिक्षा में भी इससे जुड़े पाठ्यक्रम शुरू किए जाएं। एवीजीसी क्षेत्र के लिए स्किलिंग, शिक्षा, उद्योग विकास और अनुसंधान एवं नवाचार के लिए एक राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र सीओई स्थापित किया जाएगा। एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक के संबंध में दी गई सिफारिशों के तहत अटल टिंकरिंग लैब्स की तर्ज पर शैक्षणिक संस्थानों में एवीजीसी एक्सेलेरेटर्स और इनोवेशन हब स्थापित करना शामिल है।
ट्रक से कुचल मां-बेटी की मौत, एनएच जाम पीपराकोठी। एनएच पर जीवधारा चौक पर ट्रक से कुचल मां व तीन वर्ष की पुत्री की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को एनएच पर रख सड़क जाम कर दिया। जिससे मोतिहारी से मुजफ्फरपुर व गोपालगंज जाने वाली सड़क पर आवागमन पूर्णतः अवरुद्ध हो गया। महिला मधुछपरा के मीर सोनू की 25 वर्षीया पत्नी तेदी खातून व पुत्री आमरा खातून बताई जाती है। सोनू अपनी पत्नी व पुत्री को लेकर जीवधारा इलाज कराने आया था। लौटने के क्रम में चौक पर दोनों को बाइक से उतार कर बाजार से सामान लाने चला गया। इसी बीच मुजफ्फरपुर दिशा से आ रही अनियंत्रित तीव्र ट्रक दोनों खड़े मां-बेटी को कुचल दिया। दुर्घटना के बाद मां और बेटी की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर जाम हटवाने की कोशिश की जा रही है।
जैव उर्वरक अजोला बढ़ाएगा फसलों का उत्पादन पीपराकोठी। केविके ने एक बहुआयामी जैव उर्वरक तैयार कर रहा है। जो फसलों का उत्पादन करने के साथ-साथ उत्कृष्ट पशु चारे का काम काम करेगा। केविके का अजोला प्रोजेक्ट किसानों की पसंद बनता जा रहा। दर्जनों किसान अजोला का उत्पादन कर रहे हैं। अजोला सस्ता, सुपाच्य, पौष्टिक व पूरक पशु आहार सिद्ध हो रहा है। क्या है अजोला: यह एक जैव उर्वरक है। एक तरफ जहां इसे धान की उपज बढ़ती है वहीं ये कुक्कुट, मछली और पशुओं के चारे के काम आता है। कुछ देशों में तो लोग इसे चटनी व पकोड़े भी बनाते हैं। इससे बायोडीजल तैयार किया जाता है। यहां तक कि लोग इसे अपने घर के ड्रॉइंग रूम को सजाने के लिए भी लगाते हैं। अजोला पशुओं के लिए पौष्टिक आहार है। पशुओं को खिलाने से उनका दुग्ध उत्पादन बढ़ जाता है। इस फर्न का रंग गहरा लाल या कत्थाई होता है। धान के खेतों में यह अक्सर दिखाई देती है। छोटे-छोटे पोखर या तालाबों में जहां पानी एकत्रित होता है वहां पानी की सतह पर यह दिखाई देती है। क्या कहते हैं केविके प्रमुख: केविके प्रमुख डॉ.अरबिंद कुमार सिंह ने बताया कि इसका उत्पादन दर्जनों किसान कर रहे हैं। माधोपुर केविके में भी उत्पादन हो रहा है। इसके उत्पादन को लेकर किसानों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है।
पीपराकोठी।एनएच पर जीवधारा के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर अस्पताल भेजा गया है। घायल चकिया थाना क्षेत्र का बताया जाता है।सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने अभिरक्षा में ले लिया है।बताया जाता है कि उक्त युवक मोतिहारी के तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा था कि अचानक सामने से आ रहे दूसरे बाइक को बचाने में संतुलन खो दिया और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
उपराष्ट्रपति से नही मिलने देने पर आइसा सदस्यों में आक्रोश व्याप्त है । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
उपराष्ट्रपति के आगमन पर चुस्त दुरुस्त प्रशासनिक व्यवस्था थी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
पूर्वी चम्पारण के पीपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंदर के अटल सभागार में डाक्टर राजेंदर विद्यालय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के तीसरे दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने विद्यार्थियों से कहा कि आपका ज्ञान किसानों को समृद्ध व सफल बनाने में उपयोगी सिद्ध होगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बाइक कार में टक्कर, बाईक सवार घायल। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।
