शौच के लिए रात में घर से निकली नाबालिक लड़की को उठाकर दुष्कर्म करने का मुख्य आरोपी पुलिस दबिश के बाद शनिवार को कोर्ट में सरेंडर किया है। सरेंडर करने वाला युवक बभनौलिआ गांव के सुरेंद्र राम का पुत्र अखिलेश कुमार राम है। थाना क्षेत्र के एक गांव के नाबालिग लड़की को उठाकर घर में ले जाकर दुष्कर्म किया गया था। पीड़ित लड़की के मां के आवेदन पर तुरकौलिया थाना में केस दर्ज किया गया था। जिसमें तीन लोगों को आरोपित किया गया है। आरोपियों में बभनौलिया गांव के अखिलेश कुमार राम, उसके पिता सुरेंद्र राम व उसकी मां शामिल है।2 मई की देर रात लड़की शौच करने निकली थी।

अगलगी जैसे आपात स्थिति से मिटने की पूरी तैयारी सदर अस्पताल में है। सभी वार्ड सहित कार्यालय में अग्नि शामक यंत्र लगा हुआ है। शॉर्ट सर्किट पर लगातर नजर रखने के लिए बिजली मिस्त्रत्त्ी की डॺूटी लगी हुई है। बताया जाता है कि पिछले साल एसएनसीयू व आईसीयू में शार्ट सर्किट से आग लगने के बाद सदर अस्पताल प्रशासन अलर्ट है। अग्नि शामक यंत्र लगा हुआ है। यह यंत्र कैसे खुलेगा इसकी ट्रेनिंग स्टाफ को दी गयी है। सदर अस्पताल प्रबंधक भारत भूषण ने बताया कि हर साल सदर अस्पताल में मॉक ड्रिल के माध्यम से आपदा की स्थिति की तैयारी का जायज़ा लिया जाता है। सदर अस्पताल में करीब 62 अग्नि शामक यंत्र लगा हुआ है।

मोतिहारी वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने श्यामली सेल्फ प्रतिष्ठान पर छापेमारी की। यह पान मसाला, बिस्किट व कॉनफेसनरी का विक्रेता है।यह छापेमारी राज्य कर आयुक्त सह सचिव डॉ प्रतिमा कुमारी के निर्देश पर हुई। छापेमारी में राज्य कर सहायक आयुक्त जितेंद्र कुमार, सहायक आयुक्त सुजीत कुमार मिश्रा, सहायक आयुक्त अस्मिता शर्मा व सहायक आयुक्त राजकिशोर राम शामिल हैं। राज्य कर आयुक्त मोहन कुमार ने बताया कि उक्त व्यवसाई के द्वारा कैश में टैक्स का भुगतान नहीं कर इनपुट टैक्स से सामंजन किया जा रहा था।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय उत्क्रमितमध्य विद्यालय चटिया दीयर में चमकी बुखार से बचाव हेतु शुक्रवार को बच्चों व शिक्षकों के बीच चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आलोक कुमार जागरूकता अभियान चलाया गया। चिकित्सकों के द्वारा चमकी बुखार से बचाव व लक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थित बच्चों एवं शिक्षकों को दी गई।डॉ कुमार ने बताया कि गर्मी के दिनों में 09 माह से लेकर 15 साल तक के बच्चो को चमकी बुखार होता है जिसमें मूल रूप से तीन बातों का ख्याल रखना आवश्यक है जिन्हें याद रखना है। चमकी बुखार से प्रभावित बच्चों को ‘खिलाओ जगाओ अस्पताल ले जाओ ’ के सूत्र को अपनाना जरूरी है। रात्रि में बच्चों को खाली पेट नहीं सोने देना है, खाने के बाद मीठा फल जरूर खिलाना है। रात में जब भी नींद खुले बच्चों का हाथ पकड़ कर देखना है कि बच्चे को तेज बुखार तो नहीं है। यदि बुखार है तो उनको पेरासिटामोल की टेबलेट देनी है ओ आर एस का घोल पिलाना है और तुरंत उसके बाद 102 नंबर डायल करके एंबुलेंस मंगवा कर बच्चे को अस्पताल पहुँचाना है। एंबुलेंस के अलावा भी प्राइवेट स्तर पर भी यदि वाहन है उपलब्ध है तो उस वाहन के सहयोग से भी बच्चों को तुरंत अस्पताल में बच्चे को दाखिल कराना है।

सभी स्कूलों में बेंच डेस्क की आपूर्ति हो जाएगी। इसके लिए 50 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। शुक्रवार को विधान परिषद में शिक्षा मंत्री ने यह घोषणा की। इस पर प्रश्नकर्ता ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में ही यह राशि आवंटित की गई है। पटना के राजापुर-मैनपुरा मध्य विद्यालय का हवाला देते हुए कहा कि यहां 500 से अधिक नामांकित छात्र हैं। स्कूल में बेंच-डेस्क नहीं होने के कारण जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने को विवश हैं।

एनआईए का वांटेड व प्रतिबंधित संगठन पीएफआई का संदिग्ध युवक मोहम्मद इरशाद आलम पूर्वी चंपारण के मेहसी से गिरफ्तार हो गया है। शुक्रवार को एटीएस व जिला पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर उसे दबोच लिया। वह मेहसी थाने के हरपुर गांव का है। उसके पास से कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किये गये हैं। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि संदिग्ध युवक को पूछताछ के लिये थाने पर लाया गया है। पूर्व में भी मेहसी से एनआईए ने पीएफआई के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया था।

सूबे के बच्चों को भाषा और गणित में दक्ष बनाने के लिए अब उन्हें बचपन से ही इसकी शिक्षा दी जाएगी। महज तीन वर्ष की उम्र से ही उन्हें इस क्षेत्र में जागरूक किया जाएगा। खेल-खेल में उन्हें अपनी भाषा और गणित की शिक्षा मिलेगी। उन्हें पढ़ाने और लंबी कक्षा के माहौल से बचाया जाएगा। भाषा व गणित की पढ़ाई उनके खेल का हिस्सा होगी। इसके लिए सूबे में बाल वाटिका खोली जाएंगी। यह प्री-स्कूल जैसा होगा। यहां छोटे-छोटे बच्चे अपना हुनर निखारेंगे।

मोतिहारी वन विभाग के द्वारा अवैध आरा मशीन के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अरेराज कर सरैया गांव में अवैध ढंग से चला रहे एक छोटा आरा मशीन को सील कर दो लकड़ी भी जब्त किया गया है। मामले में जानकारी देते हुए अरेराज वन विभाग के रेंजर विजय चौबे ने बताया कि सरैया गांव में महेंद्र शर्मा के द्वारा अवैध ढंग से छोटा आरा मशीन चलाया जा रहा था। इसमें टीम के द्वारा छापेमारी कर उक्त आरा मशीन को सील किया गया है। साथ ही दो लकड़ी को भी जब्त किया गया है।

राजस्व विभाग के निर्देशों के आलोक में अंचल कार्यालय अरेराज ने अपने कार्यों को ससमय निष्पादित करने का संकल्प लिया और जिला स्तर पर हुई समीक्षा में अरेराज अंचल को म्यूटेशन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। अंचलाधिकारी पवन कुमार झा ने बताया कि यह मुकाम राजस्व की पूरी टीम के संयुक्त प्रयास का प्रतिफल है। उन्होंने बताया कि जिला द्वारा जारी रैंकिंग में अरेराज अंचल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

मानस सत्संग समिति की बैठक बेलवनवा मोहल्ला स्थित सुनीता जयनारायण सत्संग भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डाॅ शोभाकांत चौधरी ने की। बैठक में 31 मार्च से 8 अप्रैल तक नरसिंह बाबा के हनुमान मंदिर के समीप आयोजित होने वाले 49 वें रामचरितमानस महायज्ञ एवं श्रीराम कथा के आयोजन से संबंधित व्यवस्था की समीक्षा की गयी। श्रीराम कथा सुनाने के लिए उत्तर प्रदेश के बांद्रा से मानसरत्न डाॅ राम गोपाल तिवारी आ रहे है। इस समीक्षा बैठक में समिति के सचिव प्रो राम निरंजन पांडेय, अवध किशोर द्धिवेदी, कामेश्वर सिंह, हरिकांत चौधरी, संजय कुमार तिवारी आदि थे।