अरेराज अनुमंडल कार्यालय के सभागार में आधुनिक परिप्रेक्ष्य में टैगोर’ विषयक साहित्यिक सांस्कृतिक काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस काव्य संगोष्ठी में आये दर्जनों कवियों व साहित्यकारों ने विश्वकवि व गुरुदेव रविन्द्र नाथटैगोर के जीवनवृत आधारित विभिन्न कृतियों को प्रस्तुत कर उनके जन्म दिवस को कृतार्थ किया। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। जयंती समारोह की अध्यक्षता कर रहे एसडीओ संजीव कुमार के आह्वान पर काव्य संगोष्ठी आरम्भ करने से पूर्व गुरुदेव टैगोर की प्रतिमा पर सभी वक्ताओं ने माल्यार्पण किया। अनुमण्डल पदाधिकारी श्री कुमार ने भी टैगोर के जीवन आधारित कविता को प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। आयोजन में आये सभी कवियों ने ‘हिंदी कविता की मंचीय परंपरा में कुमार विश्वास का योगदान’ विषयक शोध कार्य से जुड़े अरेराज बनकटवा गांव के माटी का लाल अनुपम प्रियदर्शी को भी आगामी काव्य संगोष्ठी में न्योता देने के आग्रह को स्वीकृति प्रदान की गई। एमएसएसजी कालेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डा धीरेंद्र कुमार व शोधकर्ता मनोहर मिश्रा ने कहा कि विश्व कवि टैगोर जी का बिहार से गहरा नाता रहा है। राष्ट्रपति डा राजेन्द्र प्रसाद के सान्निध्य मेंटैगोर को 17मार्च 1936 को पटना विश्व विद्यालय के सीनेट हॉल में सम्मानित किया गया था। इतना ही नहीं भागलपुर के तिलहा कोठी में रविन्द्र नाथ टैगोर ने मानवता आधारित गीतांजलि की सात कविताओं की रचना की थी।
राज्य के 78000 स्कूलों का मास्टर प्लान बनेगा। शिक्षा विभाग इसकी कार्ययोजना बना रहा है। इसके तहत सभी विद्यालयों में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं और आवश्यकताओं का अध्ययन किया जाएगा। इस अध्ययन के आधार पर आगामी वर्षों में जरूरी आधारभूत संरचना उपलब्ध करायी जाएगी। उधर, शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विद्यालयों को शीघ्र शिक्षक भी मिलेंगे। शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।
अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल के दो एम्बुलेंस में एडवांस लाइफ स्पोर्ट सिस्टम नहीं है। जिसके चलते गंभीर रुप से पीड़ित मरीजों को आधुनिक सुविधा नहीं मिलती है और वे रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। वैसे अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल में तीन एम्बुलेंस हैं। जिसमें मात्र एक एम्बुलेंस में एडवांस लाइफ स्पोर्ट है। अन्य दो एम्बुलेंस में एक नया और एक पुराना है।
कभी प्रक्रिया में विलंब होने, टेलीफोन व्यस्त रहने तो कभी डीजल मिलने में विलंब होने के कारण गम्भीर मरीज को एम्बुलेन्स मिलने में विलंब होता है। नतीजतन जख्मी सरकारी एम्बुलेन्स के बजाय निजी एम्बुलेन्स को ही बुलाते हैं।बताया जाता है कि सरकारी निर्देश के अनुसार 102 पर एम्बुलेन्स के लिए फोन करने पर 10 मिनट के अंदर घटना स्थल पर एम्बुलेन्स पहुंच जाना है, मगर ऐसा नहीं होता। सरकारी एम्बुलेन्स के लिए कम से कम आधा घण्टा इंतजार करना पड़ता है। क्योंकि102 एम्बुलेन्स में डीजल का कार्ड पटना से जारी होता है। डीजल लेने में भी समय लगता है। तब तक आधा घण्टा समय बीत जाता है। ऐसी स्थिति में ज़ख्मी की हालत काफी गम्भीर हो जाती है। कई बार तो ऐसा हुआ है कि विलंब से एम्बुलेन्स मिलने के कारण मरीज की मौत हायर सेंटर जाने के क्रम में हो गयी है। पूर्व में मोतिहारी से रेफर मरीज का मेहसी में मौत हो गयी। मरीज मधुबनी घाट का था। वहीं सुगौली बनस्पति माई स्थान के पास दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को विलंब से एम्बुलेन्स मिलने के कारण मोतिहारी आते आते मौत हो गयी। बताते हैं कि 102 एम्बुलेन्स 102 डायल करने पर उठता तो जरूर है मगर डीजल के अभाव में तुरंत मूव नहीं कर पाता है। क्योंकि 102 एम्बुलेन्स संचालक एम्बुलेन्स में उतना ही डीजल देते हैं जितना दूर जाना आना है। फिर आगे जाने के लिए एम्बुलेन्स में डीजल नहीं होता है। अगर एम्बुलेन्स में रिजर्व में कम से कम सौ किलोमीटर का डीजल होता तो 102 एम्बुलेन्स सूचना पर तुरन्त घटना स्थल पर पहुंच सकता है और जख्मी की जान बच सकती है। व्यवस्था की कमी के कारण निजी एम्बुलेन्स जख्मी व बीमार की मजबूरी बन गया है। सिविल सर्जन डॉ. अंजनी कुमार बताया कि 102 एम्बुलेन्स का संचालन एनजीओ के माध्यम से होता है। यह व्यवस्था उनको करना है। एम्बुलेन्स में हमेशा रिजर्व में डीजल रहनी चाहिए। नहीं रखने पर जबाब तलब किया जाएगा।
शहर से सटे सीमावर्ती पंटोका गांव के वार्ड नम्बर सोलह स्थित एक पोखरा से शनिवार दोपहर चार टीन बम को पुलिस ने बरामद किया। बम को उस वक्त बरामद किया गया जब मछली मारने के लिए लोग उतरे थे व कचरा को साफ कर फेंक रहे थे। इसी दौरान कचरे से उक्त बम को बच्चों ने उठा कर खेलना शुरू किया कि एक बम विस्फोट हो गया। बम के विस्फोट करते भगदड़ मच गई। बाकी तीन बम छोड़ कर बच्चे भाग खड़े हुए।घटना की सूचना पर तत्काल हरैया पुलिस एएसआई कृष्णा प्रसाद यादव के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची व बम को बरामद कर आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित कर लोगों को बम से दूर रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की। तब तक पंटोका एसएसबी भी घटनास्थल पर पहुंच बम की स्थिति का जायजा लिया। घटना की पुष्टि हरैया थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने की। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारी को देते बम निरोधक टीम को बुलाया जा रहा है। टीम के आने व जांचोपरांत यह स्पष्ट होगा कि बरामद बम कितना शक्तिशाली है। सूत्रों ने बताया कि प्रखंड के महदेवा गांव में पिछले सप्ताह अरुण सिंह के घर हुए भीषण डकैती के बाद पोखरा से बरामद बम के समान ही उक्त बरामद बम पाया गया है जो टीन के डिब्बा में रख कर होम मेड बनाया गया है। बम बरामदगी की खबर से पंटोका गांव में लोग सहमे हुए हैं ।
पीपराकोठी थाना क्षेत्र के एक गांव से हथियार के बल पर एक लड़की को उठाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है।दर्ज एफआईआर में लड़की के पिता ने तीन लोगों को आरोपित किया है।जिसमें गांव के ही तीन लोगों को आरोपित किया गया है। बताया कि उसकी लड़की अपनी चाची के साथ घर से फुलवारी की ओर निकली। तभी गांव के चंदन राम व रामेश्वर राम ने मिलकर हथियार के बल पर उसकी बेटी को जबरन उठाकर बाइक पर बिठा लिया और मुंह बांध कर भगा ले गये। उसकी चाची ने शोर मचाना चाही तो हथियार का भय दिखाकर उसे चुप करा दिया और भाग निकले।उसके बाद उसकी भावे घर आकर सूचना दी।
मलाही पुलिस ने एक अपहर्ता व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। न्यायिक हिरासत में भेजे गये दोनों व्यक्ति हरसिद्धि थाना क्षेत्र के प्रदीप कुमार व टुन्ना शर्मा है। इस संबंध में मलाही थानाध्यक्ष संजय पाठक ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र के एक गांव के एक नाबालिग बच्ची को हरसिद्धि थाना क्षेत्र के प्रदीप व टुन्ना ने विगत बीस फरवरी को गलत नियत से अपहरण कर लिया था। जिसको लेकर मलाही पुलिस ने हरसिद्धि पुलिस के सहयोग से अपहर्ता व उसके सहयोगी के घर छापेमारी की। छापेमारी में दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गये। मालुम हो कि गिरफ्तार प्रदीप व टुन्ना भी नाबालिग ही है।
जिला जदयू कार्यालय कर्पूरी सभागार मोतिहारी में जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने पूर्वी चम्पारण जिला जदयू की 170 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी की सूची जारी कर दी है। कमिटी में 22 उपाध्यक्ष,02 प्रवक्ता, 01 कोषाध्यक्ष, 30 महासचिव, 62 सचिव,52 जिला कार्यकारिणी के सदस्य हैं। इसके अलावा इस जिले से पार्टी से जुड़े हुए सभी सांसद, सभी पूर्व सांसद, सभी विधायक, सभी पूर्व विधायक, सभी विधानपार्षद, सभी पूर्व विधानपार्षद,मूल पार्टी के सभी राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी तथा प्रकोष्ठों के सभी जिलाध्यक्ष जिला कार्यकारिणी के पदेन सदस्य होंगे। इस मौके पर प्रदेश जदयू के महासचिव प्रो.दिनेश चन्द्र प्रसाद, नवनियुक्त जिला प्रवक्ता जन्मेजय कुमार पटेल, जदयू नेता सुनिल भूषण ठाकुर, दिनेश पासवान, रोहित राज, उपेन्द्र प्रसाद, नन्हक सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे। नवनियुक्त सभी जिला कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारियों को प्रदेश जदयू के महासचिव सह तिरहुत प्रमंडल प्रभारी रोबिन कुमार सिंह ने बधाई दी है।
ब्रावो फाउंडेशन का ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटरी नैपकिन के प्रति जागरूकता फैलाने व वितरण का अभियान लगातार जारी है। हरसिद्धि प्रखंड अंतर्गत यादोपुर, दुधही, बलुआ, हरसिद्धि, पकड़िया में फाउंडेशन ने सेनेटरी नैपकिन वितरण की पक्रिया पूरी कर ली है। वहीं मोतिहारी प्रखंड के लखौरा, राज बरवा, राज ध्रुव व नौरंगिया पंचायत में निशुल्क सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया है। जबकि, अरेराज प्रखंड के नगदाहां, भैया टोला, ममरखा, चटिया व बड़हरवा पंचायत में सेनेटरी नैपकिन वितरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सह ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडेय ने कहा कि महिलाओं व बच्चियों को गंभीर बीमारी से बचाने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा।
शहर से सटे रघुनाथपुर स्थित अधिवक्ता विनोद दुबे के मकान में किराए पर रह रही एक ट्रक चालक की पत्नी गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
