अपराध के जाल से निपटने और लोगों को इससे जागरूक करने के लिए पुलिस महकमे ने बड़े स्तर पर तैयारी शुरू की है। राज्य स्तर पर साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को नोडल बनाया गया है। यहां साइबर कंट्रोल सेंटर या साइबर कंट्रोल यूनिट के साथ ही, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग यूनिट, कॉल सेंटर और ऐसे मामलों की पड़ताल के लिए फॉरेंसिक लैब स्थापित की गई है। प्रत्येक इकाई का प्रमुख एक-एक डीएसपी को बनाया गया है। लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया यूनिट पोस्टर समेत जागरूकता वाले संदेश ट्विटर, फेसबुक समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निरंतर प्रसारित करते रहते हैं। साइबर यूनिट में विशेषज्ञों की पूरी टीम है। इसमें कंप्यूटर प्रोग्रामर, साइबर एक्सपर्ट समेत अन्य विशेषज्ञ मौजूद हैं। इनमें विशेष तौर से साइबर प्रशिक्षित तीन दारोगा, दो इंस्पेक्टर और एक डीएसपी रैंक के पदाधिकारी भी हैं। इसके अलावा 24 घंटे काम करने वाले कॉल सेंटर में करीब 140 सिपाही कार्यरत हैं, जिन्हें कॉल रिसीव करने, बात करने, सलाह देने से लेकर मामला दर्ज कराने तक का प्रशिक्षण दिया गया है।
महात्मा गांधी समेकित कृषि अनुसंधान संस्थान के कर्पूरी सभागार में भव्य समारोह का आयोजन कर प्रखण्ड के वीरछपरा पंचायत के सभी सफल परीक्षार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन वीरछपरा के पंचायत समिति सदस्य रितज गुप्ता के सौजन्य से किया गया। इसके पूर्व महात्मा गांधी कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. केजी मंडल, बीडीओ मुकेश कुमार, केविके प्रमुख डॉ. अरबिंद कुमार सिंह, प्रमुख रजनीश कुमार, बीईओ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के संयोजक पंचायत समिति सदस्य रितज गुप्ता ने कहा कि सफल बच्चों को सम्मानित कर उनके प्रतिभा को गौरवान्वित किया गया है। इस अवसर पर वे काफी हर्ष महसूस कर रहे हैं। रितज गुप्ता द्वारा प्रति वर्ष मैट्रिक व इंटर में सफल 88 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाता है। जिसमें मैट्रिक में प्रथम स्थान प्राप्त अनामिका कुमारी को 451 अंक प्राप्त करने के लिए वही इंटर में प्रखंड टॉपर ऋतु कुमारी को साइकिल बैग व प्रसंसा पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा मैट्रिक में द्वितीय ऋचा कुमारी, तृतीय अदित्य कुमार तथा इंटर में द्वितीय सोनाली कुमारी व शिवानी कुमारी, तृतीय प्रकाश कुमार गुप्ता सहित वीरछापरा पंचायत के इंटर और मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण बच्चों को मेडल, बैग एवं प्रसंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इधर बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि मेहनत सफलता की कुंजी होती है। केविके प्रमुख डॉ. अरबिंद कुमार ने कहा कि प्रतिभा का सम्मान करना उनके हौसले को बढ़ाता है। कार्यक्रम में संयोजक रितज गुप्ता ने सभी अतिथियों को शॉल व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक पपु कुमार ने किया। सम्मानित होने वालों में वीरछपरा पंचायत के इंटर व मैट्रिक के सफल सभी छात्र-छात्रा शामिल रहे। मौके पर शिक्षक पपु कुमार, मनोरंजन सिंह, रामप्रकाश शर्मा, आलोक कुमार शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
सिसवा पटना पंचायत सहित एक दर्जन गांवों को एस एच 74 एवं केसरिया बौद्ध स्तूप को जोडने वाली छह किलोमीटर लंबी सड़क उपेक्षित है। ग्रामीण कार्य विभाग के तहत आने वाली छह किलोमीटर लंबी लगभग तीस फीट चौडी यह सडक आज भी कच्ची है। यह सडक सिसवा पटना, पजवा, सतनरिया, रघवा नदी पुल, मेला गाछी होते हुये केसरिया एस एच 74 को जोडती है।नेपाल, मोतिहारी, कोटवा, पीपरा कोठी आदि जगहों से केसरिया स्थित ऐतहासिक बौद्ध स्तूप देखने आने वाले पर्यटकों के लिये कम दूरी की सडक है।
फर्जी रूप से नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र हासिल करने के आरोप में दस भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होने के बावजूद नकली कागजात पेश कर नेपाली नागरिकता हासिल कर लिया।नेपाल के अपराध अनुसंधान कार्यालय के एसएसपी मनोज केसी ने बताया कि उन्होंने परसा,बारा, सिरहा, रुपंदेही समेत विभिन्न जिलों से फर्जी कागजात के आधार पर नेपाली नागरिकता हासिल कर ली। मामले में दस भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।
शिवहर के बिजली ठेकेदार ओमप्रकाश सिंह की हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, शिवहर व पूर्वी चम्पारण में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। पुलिस मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ठेकेदार के पिता प्रमोद कुमार सिंह उर्फ ब्यास जी के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ फेनहारा थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। पुलिस का कहना है कि ओमप्रकाश की हत्या गैंगवार में की गई है। हत्याकांड में शामिल शूटरों की पहचान कर ली गई है। सभी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। फेनहारा के इजोरवारा गांव के समीप शनिवार को ठेकेदर ओमप्रकाश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मुफस्सिल थाना के संतपुर गांव की एक महिला को ठोकर मारकर भाग रहे अपाची बाइक सवार दो युवकों को पकड़कर ग्रामीणों ने रविवार को पुलिस के हवाले कर दिया। तलाशी के दौरान पकड़े गए युवकों के पास से एक देसी पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुई है। सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामले में जख्मी महिला के पुत्र भरत राय ने थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। भरत राय ने पुलिस को बताया है कि उसकी मां राजपत्ति देवी (60) दरवाजे के सामने सड़क किनारे खड़ी थी। तभी चिरैया तरफ से आ रहे अपाची बाइक सवार दो युवक उनकी मां को ठोकर मारकर भागने लगे। हल्ला पर ग्रामीणों ने बाइक सवार दोनों युवकों को खदेड़ कर पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी। देसी पिस्टल व कारतूस के साथ पकड़ा गया बीरेन्द्र राम पश्चिमी चम्पारण जिले के मझौलिया थाना के टिकुलिया गांव का तथा मिठू कुमार मुफस्सिल थाना के टिकुलिया गांव का रहने वाला है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेजा।
जिला में 78 एम्बुलेन्स का संचालन एनजीओ के माध्यम से होता है। हाल ही में राज्य स्वास्थ्य समिति से जिला को 54 नया एम्बुलेन्स मिला है। जिसमें 24 में एडवांस टेक्नोलॉजी है। 30 में ऑक्सीजन व एनलाइजर की सुविधा है। पुराने 24 में कहने को ऑक्सीजन एनलाइजर व ब्लड प्रेशर जांच मशीन की सुविधा बताई जाती है। मगर अधिकांश में ऑक्सीजन का छोटा सिलेंडर है। अधिकांश का एनलाइजर खराब है। ब्लड प्रेशर मशीन भी खराब है। बस यह एम्बुलेन्स लोकल में ही चलाया जाता है। हायर सेंटर इस एम्बुलेन्स के ड्राइवर नहीं जाते हैं। जानकर बताते हैं कि इस पुराने एम्बुलेन्स में कई प्रकार की इमरजेंसी दवा भी नहीं रहती है। बताया जाता है कि सभी एम्बुलेन्स पर टेक्नीशियन को रखा गया है। मगर आज तक इस बात की जांच नहीं की गयी कि टेक्नीशियन की डिग्री सही भी है कि नहीं। ओर न सिविल सर्जन के द्वारा जांच किया गया कि एम्बुलेन्स मेंबिहार सरकार के द्वारा जारी मानक दवा व उपकरण है या नहीं। बताते हैं कि एम्बुलेन्स के ड्राइवर के पास व्यवसायिक ड्राइवरी लाइसेंस होना चाहिए। मगर इसकी भी जांच नहीं की गई है। सिविल सर्जन डॉ. अंजनी कुमार के अनुसार हर हाल में मानक के अनुसार एम्बुलेन्स का संचालन होना है।
रघुनाथपुर मुहल्ले में अधिवक्ता विनोद दुबे के मकान में एक महिला के फंदे में झूलकर हुई आत्महत्या मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है। मामले में मृतक महिला प्रतिभा देवी के भाई मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना के भगवतपुर के ओमप्रकाश कुमार ने रविवार को रघुनाथपुर ओपी में आवेदन दिया है। जिसमे कहा है कि उसकी बहन की शादी 2013 में डेरवा मठिया के रामबाबू सहनी से हुआ था। उसके बहन को दो पुत्र मासूम व उत्तम है। उसने बताया कि उसका भांजा ने बताया की पापा बाजार गए थे। मां बोली कि कमरे की सफाई करना है। इसलिए बंद कर ली। बाजार से पापा लौटे तो जांगला से देखा की मां फंदे से झूल रही है। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि यूडी केस दर्ज किया गया है।
जिले में प्रधान मंत्री आयुष्मान भारत योजना विभागीय उदासीनता की भेंट चढ़ती जा रही है । एक तो 25 लाख में मात्र ढाई लाख लोगों का गोल्डेन कार्ड बना है। वहीं, विभागीय उदासीनता के कारण योजना के तहत डॉक्टरों के क्लिनिक व नर्सिंग होम के चयन में शिथिलता के करण करीब 8 साल में जिला में मात्र 4 नर्सिंग होम का ही चयन हो सका है।हालत यह है कि विगत 4 अप्रैल को 5 और नर्सिंग होम के चयन के लिए निरीक्षण की तिथि रखी गयी थी, मगर नहीं हो सका। जिससे गोल्डन कार्ड धारकों को भी दूसरी बीमारी के इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम की सुविधा नहीं मिल पा रही।
जिले से होकर गुजरनेवाली सिकरहना तटबंध का जीर्णोद्धार ठंडे बस्ते में है। जब से तटबंध का निर्माण हुआ तब से आज तक इसका जीर्णोद्धार नहीं हो सका है। वर्षों पुराने इस तटबंध की मरम्मत के लिए सिकरहना बाढ़ प्रमंडल मोतिहारी के द्वारा 29 अरब रुपए का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। इसके तहत बेतिया से होते हुए पूर्वी चंपारण से खगड़िया तक जीर्णोद्धार किए जाने का प्रस्ताव है। कई बार भेजे गए प्रस्ताव के बावजूद अब तक इसके जीर्णोद्धार के लिए प्रस्ताव की स्वीकृति नहीं दिए जाने से अधिक बाढ़ की स्थिति में खतरा बढ़ सकता है। 163 किमी लंबा है सिकरहना तटबंध जिले से होकर गुजर रहा सिकरहना तटबंध की लंबाई 163 किलोमीटर है। इसमें सिकरहना का बायां तटबंध 77 किमी है। जो चिरैया के राघोपुर से मेहसी के गालिम पुर तक है। सिकरहना का दायां तटबंध 52 किलोमीटर लंबा है। जो पिपरा के वाटगंज से मेहसी के सेमरा तक है। सिकरहना का दायां तटबंध 22 किमी लंबा है जो मोतिहारी ब्लॉक के कटहां से मोतिहारी के बरदहा तक है। इसके अलावा तियर सिकरहना सिझुआ लूप बांध 12 किमी है जो चिरैया के सरौगढ़ से पटजिलवा तक है। कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार सिंह यादव ने बताया कि सिकरहना तटबंध के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव भेजा गया है। इसकी स्वीकृति मिलने के बाद इस मामले में अग्रतर प्रक्रिया शुरू की जायेगी।
