हाल ही में राज्य कैबिनेट से पारित चौथे कृषि रोडमैप में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने पशुपालकों को विशेष तौर पर प्रशिक्षित करने पर जोर देने का निर्णय लिया है। विभाग इसके लिए चार बिंदुओं पर काम करेगा। पहले तीन कृषि रोडमैप में पशुपालकों के प्रशिक्षण के लिए कोई विशेष योजना नहीं थी। विभाग के अनुसार, इस बार के कृषि रोडमैप में आधुनिक पशुपालन तकनीकों के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। पशुपालक चौपाल, साइकिल रैली व नुक्कड़ नाटक होगा। साथ ही प्राथमिक एवं उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए पाठ्य सामग्री की व्यवस्था की जाएगी। पशुपालकों को उद्यमी बनाने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए डेयरी व पोल्ट्री फॉर्मिंग, पशुधन प्रजनन, कृत्रिम गर्भाधान व पशुधन उत्पादों से संबंधित कौशल प्रदान करके ा उद्यमशीलता को बढ़ावा दिया जाएगा। बिहार कौशल विकास मिशन की प्रमुख भूमिका होगी।

शहरी क्षेत्र से बारिश के पानी की निकासी के लिए बनायी गयी स्टॉर्म ड्रेनेज प्लान ठंडे बस्ते में पड़ी है। बुडको के द्वारा 1450 करोड़ रुपये की परियोजना तैयार कर पटना मुख्यालय स्वीकृति के लिए भेजा गया था। वर्ष 21 में भेजी गयी यह परियोजना आज भी मुख्यालय में स्वीकृति के इंतजार में पड़ी है। जिससे इस योजना को धरातल पर उतरने में अभी इंतजार करना पड़ेगा। स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज प्लान के तहत शहरी क्षेत्र के वैसे मोहल्ले जहां बरसात के दिनों में सड़क लबालब भर जाता है। घरों के अंदर तक बारिश का पानी प्रवेश कर जाता है। जिससे मोहल्लेवासियों को दूसरे जगह शिफ्ट करना पड़ता है। इसके अलावा जो घर से दूसरे जगह शिफ्ट नहीं कर पाये वे किसी तरह बरसात के पानी के बीच रहने को विवश होते हैं। जिससे सांप व बिच्छू का भय सताता रहता है। इसके बावजूद यह योजना आज भी खटाई में पड़ी है। इस योजना के तहत जलजमाव वाले मोहल्ले से ड्रेनेज के जरिए जल की निकासी कर इसका ट्रीटमेंट कर मोतीझील,कररिया मन व धनौती नदी में गिराने की योजना बनी थी। बताया जाता है कि परियोजना लागत अधिक होने के कारण मुख्यालय के द्वारा इसे छोटे छोटे एस्टीमेट में बनाकर सुपुर्द करना था। परियोजना निदेशक रेयान हैदर ने बताया कि इस परियोजना की स्वीकृति अभी नहीं मिल पायी है।

मोतिहारी शहर के राजाबाजार हनुमान मंदिर के समीप ईरिक्शा से देसी शराब बरामद की गयी। पुलिस ने ईरिक्शा को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चालक का नाम सुनील कुमार है जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चन्द्रहिया गांव का रहने वाला है।

पुलिस ने कोइरगंवा चवर में छापेमारी कर देशी शराब बनाने वाले लगभग सात हजार लीटर कच्चा घोल को ड्राम काट कर विनिष्ट कर दिया। थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि छापेमारी के क्रम में शराब बनाने वाले तीन भट्टी को ध्वस्त करते हुए पचास ड्राम में रखे देशी शराब बनाने वाले कच्चा घोल को ड्राम काट कर क्षतिग्रस्त करते हुए विनिष्ट कर दिया। वहीं दस लीटर देशी शराब बरामद करते हुए शराब कारोबार से जुड़े भोला मुखिया को गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

अरेराज हाजीपुर मुख्य पथ एसएच 74 पर मंगलापुर के समीप रविवार की देर संध्या ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दिया जिससे एक की मौत हो गई। वहीं, एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस ने दोनो को सीएचसी पहुंचाया। जहां नीरज कुमार (18) पिता हीरालाल ठाकुर गांव अरेराज बरवा वार्ड 11 की मौत हो चुकी थी। जख्मी पिंटू कुमार (18) को सीएचसी के डॉ.आदित्य नारायण सिंह ने इलाज के बाद रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि डुमरिया गांव से संबंधी को सांप काटने की सूचना पर देख कर वापस आने के क्रम में ट्रक चालक ने ठोकर मार दिया। थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। ट्रक व बाइक जब्त कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं ट्रक चालक गाड़ी छोड़ भागने में सफल रहा।

चिरैया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव स्थित सरकारी मदरसा के पास हथियारबंद तीन अपराधियों ने गैस एजेंसी के डिलीवरी वैन को लूट लिया है। सोमवार को गांव की घनी आबादी के बीच हुई घटना से लोग सकते में हैं। लोगों ने बताया कि मीरपुर भारत गैस एजेंसी का डिलीवरी वैन सिलेंडर वितरण कर लौट रहा था। इसी क्रम में अपाची बाइक पर तीन अपराधियों ने गाड़ी रोक ली व चालक रंजीत यादव व डिलीवरी बॉय रमाशंकर पासवान की कनपटी में रिवॉल्वर सटा दिया। इसके बाद सिलेंडर बिक्री के 24 हजार रुपये सहित दोनों के मोबाइल फोन लूट लिए। घटना के बाद तीनों अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये।

पताही प्रखंड क्षेत्र के रत्नसायर प्राथमिक विद्यालय में सुविधाओं का घोर आभाव है। विद्यालय में भवन के नाम पर मात्र चार कमरे हैं जिसमे एक कमरे में विद्यालय का कार्यालय व स्टोर आदि का कार्य सम्पादित होता है। शेष तीन कमरों में ही वर्ग एक से वर्ग पांच तक के लगभग 350 छात्र - छात्राओं का पठन - पाठन का कार्य किया जाता है। विद्यालय में शौचालय के नाम पर मात्र एक छोटा सा शौचालय है जो विद्यालय में कार्यरत 5 शिक्षिकाएं व 2 शिक्षक के ही इस्तेमाल का है। छात्र - छात्राओं के पीने हेतु स्वच्छ पेयजल भी विद्यालय में उपलब्ध नहीं है। विद्यालय में एक चपाकल है जो मात्र 60 फीट के लेयर पर ही है जिसका पानी पीने लायक नहीं है ऐसे में शिक्षक व छात्र - छात्राएं पानी पीने के लिए बाहर से बोतल में पानी लाते हैं। विद्यालय में चाहरदिवारी भी नहीं है। कहते हैं प्रधानाध्यापकविद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका किरण देवी ने बताया कि विद्यालय में भवन, शौचालय व चपाकल की बेहद आवश्यकता है। लेकिन विभाग द्वारा राशि उपलब्ध नहीं कराये जाने से सुविधाएं व्यवस्थित नहीं हो पा रही। कहते हैं पदाधिकारीप्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविन्द कुमार तिवारी ने बताया कि स्वच्छ पेयजल कि व्यवस्था जल्द ही नलजल के माध्यम से उपलब्ध करा दिया जायेगा। वहीं भवन की राशि उपलब्ध होने पर निर्माण किया जाएगा। विभाग में शौचालय की राशि उपलब्ध हुई है प्राथमिकता के हिसाब से विद्यालयों को उपलब्ध करा दिया जाएगा।

रक्सौल शहर के हरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदरपुर रोड मोहल्ले में दहेज लोभी ससुराल वालों ने महज एक बाइक व डेढ़ लाख रुपये दहेज के लिये विवाहिता मुन्नी कुमारी 28 की मारपीट व गला दबाकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा तब हुआ। जब मृतका की मां हिरा कुंवर ने आवेदन देकर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर सोमवार सुबह पुलिस ने छापेमारी कर शव को बरामद किया। इसकी पुष्टि हरैया थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में मुन्नी कुमारी खोरीपाकड़ साहबगंज मुजफ्फरपुर निवासी की शादी विकास कुमार राम सुंदरपुर रक्सौल निवासी से हुई थी। पुलिस जांच कर रही है।

शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन के समय ही अभ्यार्थियों से पद की वरीयता (पोस्ट प्रेफरेंस) ली जाएगी। जैसे कोई छात्र तीनों परीक्षा देते हैं और तीनों में सफल हो जाते हैं तो किसी एक ही पद पर वरीयता के आधार पर योगदान कराया जाएगा ताकि बाकी उम्मीदवारों के लिए जगह बन सके। इससे निर्धारित सीटों का सही इस्तेमाल होगा। माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में आवेदन करते वक्त छात्र सिर्फ एक विषय का चयन कर सकते हैं। जिस विषय में वे एसटीईटी पास हैं, उसी विषय में आवेदन करना होगा।प्राथमिक विद्यालय में महिलाओं को 50 मिलेगा आरक्षण प्राथमिक विद्यालय के लिए निर्धारित 79 हजार सीटों में 50 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में निर्धारित सीटों में 35 महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। यह पहले से सभी नियुक्तियों में चला आ रहा है। मेधा का निर्धारण भी आरक्षण नियमावली के अनुसार ही होगा। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 40, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के लिए 34 एवं अनुसूचित जाति/जनजाति, महिलाओं तथा निशक्तता से ग्रस्त (दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए 32 निर्धारित न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

थोक और खाद्य महंगाई दर में आई गिरावट ने अप्रैल में बड़ी राहत तो दी है लेकिन कुछ सामग्रियों के दाम अब भी काबू में नहीं आ रहे हैं। इनमें दाल, चावल, गेहूं और दूध प्रमुख रूप से शामिल हैं। इनकी कीमतें सालभर से आरबीआई के तय महंगाई दर के दायरे पांच फीसदी से ऊपर बने हुए हैं। सरकार ने आरबीआई को यह जिम्मेदारी दी हुई है कि मुद्रास्फीति को दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ चार से पांच प्रतिशत पर सीमित रखा जाए। सबसे ज्यादा उछाल दाल और धान की महंगाई दर में देखने को मिला है। दाल की महंगाई दर अप्रैल 2022 में -0.34 फीसदी थी, जो अप्रैल 2023 में तेज वृद्धि के साथ 5.55 फीसदी पहुंच गई। मार्च 2023 में यह आंकड़ा 3.03 फीसदी था। इसी तरह धान की महंगाई दर अप्रैल 2022 में 1.48 फीसदी थी। इसमें भी तेजी दर्ज की गई और यह अप्रैल 2023 में 7.12 फीसदी पहुंच गई। मार्च में यह दर 7.75 फीसदी थी। विशेषज्ञों का कहना है कि बदलते मौसम चक्र और अलनीनो का असर भी फसलों पर देखने को मिल रहा है। खासकर गेहूं, धान और दाल की पैदावार इससे प्रभावित हुई है। इसके चलते व्यापारी इनका भंडारण कर रहे हैं, जिससे कीमतें पर असर बना हुआ है। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की अगली तीन दिन की बैठक 6-8 जून को होनी है। इसके नतीजों से आगे महंगाई का रुख तय होगा। दूध की महंगाई दर 7.1 फीसदी पर: दूध की थोक महंगाई दर पिछले साल अप्रैल में 5.56 फीसदी थी, जो इस साल अप्रैल में 7.1 फीसदी पहुंच गई। मार्च 2023 में यह आंकड़ा 8.48 प्रतिशत था। गेहूं की महंगाई दर में नरमी तो आई है लेकिन यह आरबीआई के तय दायरे से बाहर है। अप्रैल 2022 में गेहूं की महंगाई दर 11.02 फीसदी थी, जो अप्रैल 2023 में घटकर 7.27 गई। मार्च 2023 में आंकड़ा 9.16 था।