कोटवा के नए अंचलाधिकारी बने निरंजन कुमार कोटवा:(पूर्वी चम्पारण)। कोटवा अंचल के नए प्रभारी अंचलाधिकारी के रूप में निरंजन कुमार मिश्र ने अपना पदभार ग्रहण किया। नए सीओ ने निवर्तमान सीओ उपेंद्र कुमार तिवारी से पदभार लिया।पदभार ग्रहण करने के बाद मिश्र ने कहा कि लोगो के समस्याओं का समाधान उनकी प्रथम प्राथमिकता होंगी। बता दें कि निरंजन कुमार मिश्र पिपरा कोठी अंचल के अंचलाधिकारी है।निवर्तमान सीओ उपेंद्र कुमार तिवारी के सेवानिवृत होने पर उनको कोटवा अंचल का प्रभार दिया गया है।
कोटवा स्टेट बैंक के समीप टमाटर लदा पिकअप पलटा, दबने से ड्राइवर की हुई मौत कोटवा थाना क्षेत्र स्थित बाजार स्थित स्टेट बैंक के पास की घटना है ।आपको बता दें कि स्टेट बैंक के पास टमाटर लदे पिकअप के पलटने से पिकअप में दब जाने से ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई, घटना अहले सुबह की है जहाँ स्थानीय लोगों ने थाना को सूचना दी तब थाना आकर गाड़ी से ड्राइवर को खींचकर ड्राइवर के शव को निकालने की कोशिश की लेकिन नहीं निकला । क्रेन की मदद से ड्राइवर की शव को बाहर निकाला गया, ड्राइवर टमाटर लेकर रक्सौल जा रहा था, स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि स्टेट बैंक मोड़ के पास रेडियम युक्त बोर्ड लगाया जाए जिससे दुर्घटना से बचा जा सके आए दिन दुर्घटना होती रहती है थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी की जा रही है
जिला विधि शाखा पूर्वी चंपारण मोतिहारी के आदेश के आलोक में जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालय बंद रखने का आदेश पारित किया गया है जिले में बढ़ती ठंड एवं शीतल लहर तथा कोहरे से दुर्घटना की संभावना को देखते हुए सभी सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ निजी विद्यालयों को भी दिनांक 26 /12 से 31/12/2022 शिक्षण कार्य को बंद किया गया था , लेकिन वर्तमान में बढ़ते ठंड एवं शीतलहर से दुर्घटना की संभावना को देखते हुए,सभी सरकारी विद्यालय के साथ-साथ निजी विद्यालय के सभी शिक्षण कार्य 4- 02- 2023 से 4-12-2023 तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक अपने कर्तव्य पर उपस्थित होकर विभागीय कार्य का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे इस परिस्थिति में विभागीय आदेश का उल्लंघन करने पर नियमा संगत कार्रवाई की जा सकती है
बिहार राज्य के चम्पारण जिला के कोटवा प्रखंड से अम्बिका प्रसाद मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बता रहे हैं कि बरहरवा कला पूर्वी के बरहरवा कोठी के समीप मखुआ नदी पर पुल बना हुआ है, जो की सैकड़ों वर्ष पुराना है। उन्होंने बताया कि यह पुल अंग्रेज के समय में बरहरवा कोठी के पास महुआ नदी पर बनाई गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि पुल कई गांव को जोड़ती है और कोटवा बाजार के लिए इस रास्ते से सैकड़ो की संख्या में लोग रोज बाजार से आते जाते हैं। साथ ही आसपास के लोगों ने बताया कि कई विधायक कई मुखिया जिला पार्षद से संपर्क किया गया। लेकिन आज तक पुल मरम्मत के लिए कोई भी आगे नहीं आया पुल का रेलिंग टूटे होने के कारण कई गाड़ी बाइक साइकिल टेंपो गिर कर नदी में चला गया है। इस पुल पर अक्सर खतरे की संभावना बनी रहती है
कोटवा थाना परिसर में 2 हजार लीटर स्प्रीट का हुआ विनष्टीकरण थाना परिसर में विभिन्न काण्डों में जप्त की गई 2 हजार लीटर स्प्रीट का विनष्टीकरण किया गया।मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यपालक पदाधिकारी व थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह की उपस्थिति में थाना परिसर में ही शराब विनष्ट किया गया। इस दौरान जेसीबी से गढ्ढा खोद कर ड्रम में जब्त स्प्रिट को गढ़े में बहा कर मिट्टी डालने के साथ ही शराब विनष्टीकरण का कार्य सम्पन्न किया गया । एसएचओ के मुताबिक कई कांडो में जब्त उक्त शराब को उच्च स्तरीय आदेश के बाद मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में विनष्ट किया गया , जिसकी मात्रा लगभग दो हजार लीटर थी।
बिहार के स्कूल में केवल खिचड़ी वं कालेजों में डिग्री बाटी जा रही है-प्रशांत किशोर बिहार के स्कूलों में केवल खिचड़ी व कालेजो में डिग्री बाटी जा रही है । शिक्षा पुरी तरह चौपट हो चुकी है मुख्यमंत्री जी केवल कुर्सी बचाने में लगे हैं उक्त बातें राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा । उन्होंने काहा कि बिहार सबसे पिछड़ा,अशिक्षित, बेरोजगारी व भुखमरी वाला राज्य है।अगर स्थिति सुधारनी है तो जाती वाद से उपर उठ कर भोट करना होगा। यह तभी सम्भव है जब यहां के लोग अपनी जिम्मेवारी को समझेंगे।जाति-धर्म के बदले विकास व अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वोट करेंगे तभी स्थिति सुधरेगी।वे शनिवार को कुण्डवा मध्य विद्यालय कैम्प में जन सुराज यात्रा के 91वें दिन विभिन्न गावों के भ्रमण करने से पहले प्रेस को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर कहा कि सरकार की उदासीनता के कारण राज्य की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है।वहीं किसानों की स्थिति पर बोलते हुए कहा कि फसलों का उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण किसानों की स्थिति दयनीय है।विगत दस वर्षों में राज्य में 13 प्रतिशत धान व एक प्रतिशत गेंहूँ हीं सरकारी मूल्य पर खरीदा गया है।जबकि पंजाब में यह आंकड़ा 70 फीसदी है।सिंचाई की सही व्यवस्था नहीं होना व खाद-बीज की अनुपलब्धता भी किसानों की दयनीय स्थिति का एक कारण है।
कोटवा प्रखंड में समारोह आयोजित कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी गई विदाई कोटवा:(पूर्वी चम्पारण )।कोटवा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के सेवानिवृत पर सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित की गई।समारोह का आयोजन राजापुर मठिया स्थित बीआरसी परिसर में आयोजित की गई।इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बाल कृष्ण यादव को माला पहनाकर व बुके एवम शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित अधिकारी,कर्मी व शिक्षको ने सम्मानित किया।साथ ही यादव को अंगवस्त्र और उपहार भी भेट किए गए।मौके पर पहुंचे प्रखंड बिकास पदाधिकारी सरीना आजाद ने कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में बाल कृष्ण यादव का कार्य काल काफी सराहनीय रहा।उन्होंने शिक्षक और कर्मियो के साथ समन्वय स्थापित कर कुशलता के साथ काम किया। बिदाई समारोह के इस मौके पर सेवानिवृत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि कोटवा में उनकी सेवा समाप्त हो गई है।सेवा काल का यह अंतिम दिन सदा स्मरण में रहेगा।उन्होंने कार्य में सहयोग के लिए सभी अधिकारी,कर्मी, व शिक्षको को दिल से धन्यवाद दिया।इस अवसर पर शिक्षक शिक्षक विकास वर्मा,अखलाक अहमद,अजीत कुमार,राज किशोर ठाकुर, राधो प्रसाद यादव,सुरेंद्र सिंह,सुजीत गिरी,अमित सत्यम,पंकज सिंह,भूपेश सिंह,राजेश सिंह,वीरेंद्र कुमार मिश्र,उमेश वर्मा,भाग्यनारायणं सिंह, उमा शंकर प्रसाद यादव,पूनम कुमारी,सीता कुमारी,कुरैशा खातून,सेवानिवृत शिक्षक गोरख प्रसाद यादव सहित सभी शिक्षकगण मौजूद थे।
कोटवा क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया कोटवा:( पूर्वी चम्पारण ))कोटवा हाई स्कूल खेल मैदान में खेले जा रहे सात दिवसीय राजापुर क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच चकिया बनाम अरेराज के बीच शनिवार को खेला गया।जिसमे अरेराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए चकिया को आमंत्रित किया। चकिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओभर में 3 विकेट खोकर 215 रन बनाए ।जवाब में उतरी अरेराज की टीम 5 विकेट खोकर 185 रन बना ऑल आउट हो गई । मैन आफ मैच का पुरस्कार चकिया के शंकर को 51बॉल में 151रन बनाने पर दिया गया । मैन आफ द मैच का पुरस्कार नवयुवक सेना के सस्थापक अनिकेत रंजन और काशी हॉस्पिटल के डायरेक्टर राजीव रंजन श्रीवास्तव द्वारा प्रदान किया गया। टूर्नामेंट के अध्यक्ष डॉक्टर बी के राय ने बताया कि 1 और 2 जनवरी को मैच का आयोजन स्थकित रहेगा।वही 3 जनवरी को तुरकौलिया बनाम चकिया के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। कॉमेंटेटर के रूप में मुन्ना सहनी,संदीप यादव ,अंपायर अभिषेक कुमार और हारून कुमार स्कोरर बृजेश कुमार मौजूद रहे। मौके पर टूर्नामेंट के अध्यक्ष डॉक्टर बी के राय,लखींद्र यादव ,सुनील यादव,बृजेश यादव,पप्पू कुमार,अजय यादव,अनिल यादव,विकास कुमार यादव,संजय यादव, मंजय यादव,बबन यादव,रविंद्र यादव,गुलशन कुमार,राजकिशोर मेहता,मंटू कुमार यादव,पिंटू कुमार,अंकुश,सचिन ,यादव पिंटू सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।
कोटवा में खेले जा रहे सात दिवसीय क्रिकेट मैच का प्रथम सेमीफाइनल मैच खेला गया कोटवा हाई स्कूल खेल मैदान में खेले जा रहे सात दिवसीय राजापुर क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम सेमीफाइनल तुरकौलिया और ढ़ाका का बीच खेला गया।जिसमे ढ़ाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओभर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए , जवाब में उतरी तुरकौलिया की टीम 13.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 171 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। मैन आफ मैच का पुरस्कार तुरकौलिया के तबरेज आलम को 12 छके और 3 चौके के मदद से 87 बनाने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया । कॉमेंटेटर के रूप में मुन्ना सहनी,संदीप यादव, अरुण जेटली ,अंपायर रामा शंकर यादव और सुभाष यादव स्कोरर राजीव रंजन यादव मौजूद रहे। मौके पर टूर्नामेंट के अध्यक्ष डॉक्टर बी के राय,लखींद्र यादव ,सुनील यादव,बृजेश यादव,पप्पू कुमार,अनिल यादव,विकास कुमार यादव,संजय यादव, मंजय यादव,बबन यादव,रविंद्र यादव,गुलशन कुमार,राजकिशोर मेहता,अंकुश,सचिन सहित कई लोगो का नाम शामिल हैं ।
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी ठोकर युवक घायल कोटवा,(पूर्वी चम्पारण )थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर स्थित बेलवा माधो चौक के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में पीछे से ठोकर मार दिया जिससे बाइक सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया है। जख्मी युवक मुजफ्फरपुर का 27 वर्षीय रौशन कुमार बताया जाता है जो कोटवा किसी नन बैंकिंग में काम करता है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि घायल युवक डुमरिया के तरफ से अपने बाइक पर कोटवा की तरफ रहा था ।जब बेलवा माधो चौक के समीप पहुंचा तभी डुमरिया घाट के तरफ से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने उसके बाइक में पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार युवक वहीं गिर गया और पूरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी युवक को ग्रामीणों ने इलाज के लिए कोटवा निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया की ट्रक को जब्त कर पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट गई है।