कोटवा थाना क्षेत्र के बरवा कला गांव में हुए दहेज हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्त विवाहिता का ससुर सोहन महतो बताया गया है 10 सितंबर 2022 को उक्त गांव के मुकेश महतो की पत्नी मनीता देवी की हत्या हुई थी जिसको लेकर मृतका के ससुर को गिरफ्तार किया गया है, मृतका के पिता ने थाना में आवेदन देकर बताया की मनीता देवी को दहेज के लिए मारपीट और प्रताड़ित करते थे 10 सितंबर 2022 को मारपीट कर गला दबाकर मौत की नींद सुला दिया गया था मामले में मृतक के ससुर के अलावे देवर राकेश महतो,रूपेश महतो सहित सास ननद को आरोपित किया गया था , थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है
थाना परिसर मे होली मिलन समारोह आयोजित,गुलाल लगा एक दूसरे को दी शुभकामना कोटवा: थाना परिसर मे मंगलवार को होली मिलन समारोह आयोजित की गई।इस दौरान गुलाल लगा एक दूसरे को होली की शुभकामना दी गईं।इस दौरान थानाध्यक्षज अनुज कुमार सिंह ने पुलिस कर्मियों एवं प्रखंड के मीडियो कर्मियों को गुलाल लगाया और होली की शुभकामना दी।मीडिया कर्मियों ने भी पुलिस कर्मियों को गुलाल लगा एक दूसरे को होली की शुभकामनाए दी। होली मिलन समारोह के दौरान थानाध्यक्ष ने अपील की कि पत्रकार बंधुओं के माध्यम से क्षेत्र में होली के दौरान शांति स्थापित हो।उन्होंने आगे कहा कि होलिका दहन के दौरान पुलिस गश्त देर रात्रि तक 90 फीसद तक होलिका दहन हो चुकी है।बाकी जगहों पर जगहों पर शांतिपूर्ण होलिका दहन के लिए पुलिस गश्त कराई जाएगी,इस मौके पर पत्रकार सत्यदेव प्रसाद,राजन कुमार सिंह,अम्बिका प्रसाद,प्रभात रंजन दीपक पांडेय,संतोष दुबे,संजय दुबे,अर्जुन कुमार,शिवम कुमार के आलावे एसआई जितेंद्र कुमार, एनडी सिंह, दीप्ति कुमारी, एसआई राजीव कुमार, एएसआई हरेंद्र कुमार, सहित सभी पुलिस कर्मी एवम चौकीदार सामिल रहे।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया गया सूखा राशन का वितरण कोटवा,:प्रखंड क्षेत्र के सभी 167 आँगनबाड़ी केंद्रों पर गुरुवार को जिलाधिकारी एवं आईसीडीएस के निर्देश के आलोक में टीएचआर वितरण किया गया । टीएचआर वितरण से पहले सेविका केंद्र पर विकास समिति की बैठक बुलाई , जिसमे सभी लाभुकों को शामिल किया गया ,विकास समिति में टीएचआर वितरण से संबंधित सभी लाभुकों को इसकी जानकारी दी गई ,बैठक के बाद समिति के देख रेख में 167आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टीएचआर वितरण किया गया।टीएचआर वितरण में कुपोषित बच्चों गर्भवती महिलाओं एवम प्रसूति महिलओ बीच सूखा राशन वितरण किया गया ।इस दौरान मौके पर महिला पर्यवेक्षिका ,पिंकी कुमारी, राजश्री अपने अपने सेक्टर में टीएचआर वितरण का निरीक्षण करती रही ।इस सम्बंध में सीडीपीओ संगीता कुमारी ने बताया कि कही से कोई गड़बड़ी की सूचना नही है सभी केंद्रों पर सूखा राशन का वितरण हुआ है ।
कोटवा में बिना लाइसेंस की दुकान में हुई छापेमारी , दुकान किया गया सील मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के साथ ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने की छापेमारी , सैंपल हुआ कलेक्ट कोटवा पु च। बरसों से बिना लाइसेंस के चल रहे एक दवा दुकान निशा मेडिकल , नियर ओभर ब्रिज के समीप मजिस्ट्रेट व ड्रग इंस्पेक्टर की उपस्थिति में पुलिस बल की मौजूदगी में सील कर दिया गया है। इस मामले में ड्रग इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद ने बताया है कि उक्त छापेमारी जिला अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश के आलोक में की गई है । उक्त दुकान से कई दवाओं का सैंपल लिया गया है जिसको लैब टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद यह जानकारी मिलेगी की उक्त दुकान में बिकने वाली दवाएं नकली थी या असली। छापेमारी के दौरान नशीली और संदिग्ध दवाइयां भी मिली है। जिले में लगातार नकली दवाएं बेचे जाने की सूचना प्रशासन को मिल रही थी जिसको लेकर जिलाधिकारी ने ड्रग विभाग को सचेत करते हुए अवैध व नकली दवा के कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी करने का निर्देश दिया था । बताया गया है कि इसी कड़ी में कन्हैया पंडित की दुकान निशा मेडिकल में छापेमारी कर दुकान से दवाओं का सैंपल इकट्ठा किया गया और दुकान को सील कर दिया गया। इसको लेकर न्यायालय में मामला दर्ज कराया जाएगा। छापेमारी टीम में मजिस्ट्रेट मणि भूषण प्रसाद , ड्रग इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद , सुशील कुमार रविंद्र मोहन के अलावे स्थानीय थाने के एएसआई हरिंदर कुमार , पुलिस बल के अरुण कुमार , सागर कुमार , निरंजन कुमार शामिल थे।
पुलिस सप्ताह के मौके पर कोटवा पुलिस ने कई गांवों में पहुंच लोगो किया संवाद कोटवा:(पूर्वी चम्पारण)।पुलिस सप्ताह के चौथे दिन कोटवा पुलिस ने थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में जनसहभागिता को लेकर बाइक रैली कई पंचायतो में पहुची ।यह कार्यक्रम अगले 27 फरवरी तक चलेगा ।इस दौरान बुधवार को बाइक रैली अहिरौलिया एवं डुमरा पंचायत के कई गावों में पंहुचकर लोगो से सीधा संवाद किया ।इस रैली में पुलिसकर्मी अपनी मोटरसाइकिल पर पुलिस की जनसहभागीता को लेकर कई प्रकार के स्लोगन लेकर घूम रहे हैं।थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि जन सहभागिता रैली का उद्देश्य पुलिस और पुलिस के बीच सीधा संबाद कर जन समस्यायों को सुनना है । रैली में नारों व स्लोगन के माध्यम से लोगों को अफवाहों से बचने, किसी सूचना अथवा घटना को भलीभांति जांच परख करने पर प्रसारित करने, पुलिस के फेसबुक पेज, टि्वटर, वेबसाइट से जुड़ने,मद्यपान या किसी नशा से बचने, भीड़ तंत्र का हिस्सा नहीं बनने,प्रदर्शन- रैली के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने व यातायात के नियमों का पालन करने का आह्वान किया जा रहा है। इस दौरान थाना में पदस्थापित सभी पुलिसकर्मियों के साथ चौकीदारों भी शामिल रहे।
आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों का किया जारहा टीकाकरण बीमारी से मिलेगी छुटकारा कोटवा प्रखंड में कररिया पंचायत के वार्ड नंबर 14 पर पीएचसी के द्वारा प्रथमिक स्वाथ्य केंद्र के निर्देश में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 160 पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों का टिकाकरण किया जारहा है, वार्ड नंबर 14 पर नियमित टिकाकरण के तहद 16 बच्चो को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए टिके दिए गए ,बच्चो में होने वाले विभिन्न प्रकार के बीमारियों मे खसरा,जापानी इंसेफ्लाइटिस, क्षयरोग,निमोनिया,डिप्थीरिया,टिटनेस ,चमकी बुखार सहित कई बीमारिया है ,जिनके बचाव के लिए टिके दिए जारहे है , आशा कर्मी के सहयोग से एएनएम प्रेम लाता द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है ,नियमित टिकाकरण में गर्भवती महिलाओं को कई बीमारियों से बचाव के लिये टिके दिए तथा गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोलिया दी गई ।चिकित्सा प्रभारी डॉ गौरव कुमार ने बताया कि नियमित टिकाकरण प्रखंड के सभी पंचायतों में चलाई जा रही है ।
कोटवा प्रखंड के मच्छरगांवा पंचायत में बने गोवर्धन गैस प्लांट का विधायक ने किया उद्घाटन कोटवा:(पूर्वी चम्पारण)। प्रखंड अंतर्गत मच्छरगावा पंचायत में 49 लाख के लागत से निर्मित गोवर्धन गैस प्लांट ,7 लाख की लागत से कचरा प्रबंधन इकाई ,मनरेगा से निर्मित पोखर आदि का उद्घाटन स्थानीय विधायक मनोज कुमार यादव और मुखिया पूनम देवी द्वारा फीता काट कर किया गया।बता दे कि इसका उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विगत 15 फरवरी को मच्छरगवां आकर करना था।लेकिन कार्यक्रम स्थगित होने के कारण नही हो सका। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि मैं अपने निजी कोष से दस लाख रुपए इस कैंपस के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए देने की धोषणा की। बिहार सरकार द्वारा सभी विभागों में चौतरफा विकास हो रहा है। मौके पर सदर एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम, डीआरडीओ निदेशक मेघा कश्यप,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमीप उपाध्धय,बीडीओ सरीना आजाद,सीओ निरंजन कुमार मिश्रा,कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार,मुखिया पति अनिल सिंह,राजद नेता लखींद्र यादव,राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल दास,विजय यादव,रामबाबू यादव,ओसियर प्रसाद,संदीप सिंह,मोहन पटेल, बागड़ कुशवाहा, ईनरलाल यादव,एस्महम्मद मिया, बृज मिश्र,गुड्डू यादव,रविंद्र यादव,अरुण जेटली सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या,पति सहित सात पर प्राथमिकी दर्ज कोटवा:(पूर्वी चम्पारण)। थाना क्षेत्र अंतर्गत जसौलि पट्टी पंचायत के चितरिया गांव में एक विवाहिता की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है।जिसको लेकर मृतिका के पिता तुरकौलिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी विनोद राम ने दामाद संतोष राम,समधि झगरु राम सहित सात को आरोपित करते हुए कोटवा थाना में आवेदन दिया है। बताया है कि अपनी पुत्री सुमन देवी का विवाह जैसौली पट्टी पंचायत के चितरिया गांव निवासी झगरू राम के पुत्र संतोष राम के साथ विगत छह वर्ष किया था। जिसे दो बच्चे भी हैं।आगे बताया है कि पहले से ही मेरी पुत्री को अपाची बाइक और एक लाख रुपए के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। अचानक 15 फरवरी के देर शाम में ग्रामीणों द्वारा फोन पर सूचना मिली कि आपकी बेटी की हत्या कर शव को जलाया जा रहा है।सूचना मिलते ही मेरे द्वारा स्थानीय थाना एवम 112 नंबर पुलिस टीम को सूचना दी ।सूचना पर पहुंची पुलिस जब आरोपी के घर पहुंची तो घर में कोई व्यक्ति नही मिला लेकिन घर के बगल में बसवारी से आग एवम धुआं निकलता दिखाई दिया। बसवारी से पुलिस ने चीनी,किरासन तेल,यूरिया आदि सामग्री बरामद किया है।इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि सात लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
मारपीट करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कोटवा:(पूर्वी चम्पारण )।थाना क्षेत्र के अहिरौलिया पंचायत से मारपीट मामले को लेकर एक महिला ने थाने में आवेदन दिया है।आवेदिका हुसने आरा खातून ने बताया है कि मेरा बेटा पड़ोसी के दरवाजे पर खलने को लेकर अलीहसन देवान, नजमा खातून, सान्या खातून ने। लोग एक जुट होकर आए और मेरे बेटा को गाली देते हुए मारने लगे साथ ही अली हसन ने उसको बांध दिया। खबर सुनकर जब मैं मारने का कारण पूछने गई तो नजमा खातून मेरा झोटा पकड़कर पटक दी और अलीहसन देवान अपने हाथ में लिए रड से मेरे माथे पर चला दिया जिसे मेरा माथा फट गया और मैं जमीन पर गिर पड़ी।आगे आरोप लगाया है की अलीहसन देवान ने मुझे बेपर्दा कर दिया। अलीहसन देवान की बेटी द्वारा मेरे गले से तीस हजार रूपए का सोने का चेन खींच लिया गया। मुझे समुचित इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया ।इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।
ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी विद्यालय 7 जनवरी तक रहेंगे बंद जिला विधि शाखा पूर्वी चंपारण मोतिहारी के आदेश के आलोक में जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालय बंद रखने का आदेश पारित किया गया है जिले में बढ़ती ठंड एवं शीतल लहर तथा कोहरे से दुर्घटना की संभावना को देखते हुए सभी सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ निजी विद्यालयों को भी दिनांक 2/01 से /04/01 2023 शिक्षण कार्य को बंद किया गया था , लेकिन वर्तमान में बढ़ते ठंड एवं शीतलहर से दुर्घटना की संभावना को देखते हुए पुनः, सरकारी विद्यालय के साथ-साथ निजी विद्यालय के सभी शिक्षण कार्य 5 जनवरी 2023 से 7 जनवरी-2023 तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक अपने कर्तव्य पर उपस्थित होकर विभागीय कार्य का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे इस परिस्थिति में विभागीय आदेश का उल्लंघन करने पर नियमा संगत कार्रवाई की जा सकती है