कोटवा प्रखंड के विभिन्न इलाकों में 2 दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश और हवा के कारण गेहूं उत्पादक किसान को एक तरह से मायूसी छा गई है अचानक से बदले मौसम के कारण 2 दिन से रुक-रुक कर बारिश और हवा के चलते गेहूं की फसल पूरी तरह से गिरकर नुकसान हो गई है, गेहूं की फसल गिर जाने पर लगे दाना सुख खत्म हो जाता है एक तरफ जहां बारिश से मक्के की फसल के लिए फायदे हुआ है वहीं गेहूं के लिए नुकसान हो गया है इस संबंध में किसानों से बात करने पर बताया कि गेहूं की फसल में भारी नुकसान हुआ है आगे हम किसान से सुनते हैं

भोपतपुर ओपी थाना पुलिस ने हत्या के एक एवं पुलिस पर हमला करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस बाबत ओपी प्रभारी अतुल राज ने बताया है कि हत्या का अभियुक्त पुरानीडीह का अमर कुमार गिरफ्तार किया गया है। वर्ष 2021 में एक महिला की हत्या किए जाने के मामले में कुल 9 लोग आरोपित किए गए थे , जिसमें अमर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इससे पूर्व 8 नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हो गई है । वही फरवरी माह में भोपतपुर पुलिस पर हमला करने के मामले में रविंद्र पंडित , नरेश महतो व मुकेश कुमार गिरफ्तार किए गए हैं। बताया गया है कि जांच के क्रम में एक व्यक्ति को हिरासत में लिए जाने के बाद कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया था। इसको लेकर ओ पी के सब इंस्पेक्टर नवल कुमार पासवान ने 20 को नामजद एवं 50 अज्ञात लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।

:(पूर्वी चम्पारण)।कोटवा सीडीपीओ संगीता कुमारी के नेतृत्व में एलएस,जिला समन्यवक,एवम सेविका के द्वारा कोटवा बाल विकास परियोजना ऑफिस से प्रखंड मुख्यालय के आसपास पोषण पखवाड़ा के तहत पोषण जागरूकता रैली निकाली गई। सीडीपीओ संगीता कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य पोषण के प्रति लोगो को जागरूक करना और जन आंदोलन और जन भागीदारी के माध्यम से पोषण के महत्त्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और खानपान की आदतों को बढ़ावा देना है ।वही 6 साल तक पंजीकृत लाभार्थी बच्चो का खाद्य एवम वजन संबंधी माप और लैगिंग रूप से संवेदनशील जल प्रबंधन एनीमिया तथा स्वस्थ मां व बच्चो के लिए पारिवारिक भोजन पर केंद्रित गतिविधियां शामिल हैं। *मिलेट रेसिपी प्रतियोगिता आयोजित* पोषण पखवाड़ा के मौके पर बाल विकास परियोजना कार्यालय कोटवा में मिलेट रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें पोषण पखवाड़ा 2023 के मिलेट रेसिपी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए सेविकाओ को सीडीपीओ संगीता कुमारी,जिला समन्वयक अमृता कुमारी,निधि कुमारी एलएस पिंकी कुमारी,राजश्री कुमारी,अनिता कुमारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।मौके पर प्रधानलिपिक राज कुमार ,प्रखंड समन्यवक प्रीति लता,प्रखंड परियोजना सहायक बबलू कुमार, प्रखंड अध्यक्ष सेविका सहायिका संघ प्रियम्बदा कुअर, ममता देवी, रजिया खातून ,किरण कुमारी, पुष्पा कुमारी, रुबी कुमारी, नीरज लता देवी, खुशनुमा खातून , हुशनेअरा खातून ,बबीता देवी ,सीमा कुमारी, पूनम कुमारी, निक्की कुमारी ,रंजू देवी, सिंधु देवी, मंजू देवी ,प्रमिला देवी ,सुंदर लता कुमारी ,गीता देवी,रीमा कुमारी,कंचन माला कुमारी सहित सभी सेविका सहायिका मौजूद थे।

कोन्ह देवी मंदिर बना आस्था का बना केंद्र , लोगों के मन्नते होती है पूरी कोटवा प्रखंडके कररिया पंचायत के वार्ड नंबर 1 में मखुवा नदी के पास स्थित है जो कोटवा प्रखंड से 6 किलो मीटर की दूरी पर अवस्थित है जो भी भक्त गण श्रद्धा भाव से पूजा करते है,उनके मानते पूरी होती है खासकर कोन्ह देवी मंदिर में चावल गुड़ की खीर परिसर में ही बना कर चढ़ाई जाती है ,जो भी भक्त उस परिसर में बना खीर चढ़ाते है उनके मनोकामना पूर्ण होती है यहाँ सैकडों वर्ष से पूजा होता रहा है एक छोटा मंदिर पेड़ के पास बना हुआ है आगे ग्रामीण से सुनते है ।

चेक बाउंस मामले में वार्ड सदस्य पर प्राथमिकी दर्ज कोटवा,:थाना क्षेत्र के जसौली फकीर टोली निवासी वार्ड सदस्य अखिलेश कुमार पंडित पर पुलिस ने धोखाधड़ी कर 5 लाख रुपये लेने और बदले में दिए चेक बाउंस होने की प्राथमिकी दर्ज किया है।कोटवा थानाक्षेत्र के दीपउ निवासी रामबाबू प्रसाद यादव ने थाना में आवेदन देकर धोखा धडी का मामला दर्ज कराया है। अखिलेश कुमार पंडित ने विश्वास में लेकर व्यवसाय के लिए सितम्बर 2021 में पांच लाख रुपए लिए। तथा जनवरी 2022 में वापस करने की बात कही। पंचायती में चेक दिए । चेक खाता में डालने पर बाउंस हो गया। इस बाबत थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

टेम्पु और बाइक की टक्कर में बाइक सवार तीन युवक घायल, एक की स्थिति नाजुक कोटवा बजार ब्लॉक के सामने की घटना कोटवा:(चंपारण केसरी)। थाना क्षेत्र के कोटवा बजार में टेम्पु और बाइक की टक्कर हो जाने से बाइक सवार तीन युवकों को चोटे आई है।जिसमे एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोटवा बजार वार्ड नंबर नौ के निवासी सोनू कुमार उर्फ धीरज, विकास कुमार और बिगु बाइक पर सवार होकर एनएच 27 के तरफ से कोटवा बजार स्थित अपने घर लौट रहे थे। कोटवा ब्लॉक के समीप पहुंचते ही मोतिहारी के तरफ से आ रही टेम्पु और बाइक में टक्कर हो गई। ग्रामीणों द्वारा घायल तीनो युवक को फौरन स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहा डॉक्टर द्वारा सोनू कुमार उर्फ धीरज की नाजुक स्थिति को देखते हुए समुचित इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया।थाना अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि गंभीर रूप से घायल युवक को एंबुलेंस से मोतिहारी भेज दिया गया है।वही बाइक और टेम्पु को जप्त कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

मारपीट और रंगदारी मामले में प्राथमिकी दर्ज,दो आरोपित कोटवा:(पूर्वी चंपारण)।थाना क्षेत्र अंतर्गत मच्छरगावा पंचायत में मारपीट करने और रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर चंदन सिंह ने थाने में आवेदन देकर दो लोगो को आरोपित किया है।बताया है कि कोटवा बाइक से घर आ रहा था।तभी रोहुआ खास चौक के समीप घात लगाए बैठे कुणाल सिंह और विशाल किशोर मेरा बाइक रोककर गाली गलौज करने लगे।मेरे द्वारा जब मना किया गया तो मेरे ऊपर चाकू से जानलेवा हमला किया गया जिसे मैं घायल हो गया।उसी क्रम में मेरे गले में सोने का चेन एवं पॉकेट से 12 हजार रूपए निकाल लिया गया। साथ ही पांच लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई नही देने पर जान से मार देने की धमकी भी दिया गया।इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया है कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस के छापेमारी में नेपाली और देसी शराब शराब बरामद कोटवा थाना क्षेत्र के गैरा वार्ड नंबर 1 में पुलिस ने छापामारी कर नेपाली व देशी चुलाई शराब बरामद किया गया , एएसआई हरेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ संध्या गस्ती पर निकले थे , बिहार मद्य निषेध विभाग से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर एक घर से नेपाली व देसी शराब बरामद किया है । बताया गया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गैरा गांव के रितेश कुमार राम अपने घर में देशी शराब बेच रहा है , जिसके सत्यापन के बाद पुलिस ने छापेमारी की जहां से 300 एमएल का 06 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया है। वही उजला प्लास्टिक की बोतल में 2 लीटर देशी चुलाई शराब जब्त किया गया है। समन्वय थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि कार्यवाही पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है

कन्या विवाह योजना की राशि का वर्षो से नही हुआ भुगतान,कर्मी की लापरवाही कोटवा प्रखंड में 6 वर्षो से नही हुआ भुगतान ,सामने आया प्रखंड कर्मी की लापरवाही ,प्रखंड कर्मी की लापरवाही इस कदर सामने आया कि गरीबी रेखा से नीची जीवन बसर करने वाले परिवार की बच्चियों की शादी पर कन्या विवाह योजना से 5 हजार रुपये की राशि दी जाती है,लेकिन कोटवा प्रखंड कर्मी की लापरवाही से 2012-13 से अबतक हजारों लाभान्वितों को कन्या विवाह योजना की राशि का नही हो सका भुगतान ,प्रखंड कर्मी के लापरवाही से आज तक नही हुआ कन्या विवाह योजना की राशि का भुगतान ,इस संबंध ग्रामीण महिलाओं से बात करने पर बताई की कई वर्षों से कन्या विवाह की राशि का भुगतान नही हो रहा है ।

कोटवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष और सदस्यों को बीडीओ ने सौंपा प्रमाण पत्र कोटवा:(पूर्वी चम्पारण)। कोटवा प्रखंड में व्यापार मंडल के निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष व कार्यकारिणी के सात सदस्यों को सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सरीना आजाद ने प्रमाण-पत्र सौंपा। गौरतलब हो कि कोटवा प्रखंड में व्यापार मंडल चुनाव के नामांकन के दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र प्रखंड के अहिरौलिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रानी शर्मा ने नामांकन दाखिल किया गया था। इसके बाद वह निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए थे। जबकि, व्यापार मंडल कार्यकारिणी के सदस्य के सात पदों के लिए महज सात लोगों ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया था। जिन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। इनमें ब्रज किशोर सिंह यादव,सुधांशु कुमार शेखर उर्फ कुमार चौबे,रेहाना खातून,अरुण कुमार मिश्रा,सुशील सिंह,सुनील कुमार मुखिया ,रीना सिंह का नाम शामिल हैं ।निर्वाचित पदाधिकारी सह बीडीओ सरीना आजाद द्वारा निर्वाचित होने से संबंधित प्रमाण-पत्र दिया गया ।