**15 दिब्यांगो के बीच ट्राइसाइकिल का होंगा वितरण ** *कुल 17 आवेदन में से 15 हुआ स्वीकृत* कोटवा - प्रखण्ड में दिव्यांगों के दिन बदलने वाले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक प्रखण्ड क्षेत्र के 15 दिव्यांगों को सरकार द्वारा मुफ्त में बैटरी चालित ट्राई साइकिल शीघ्र उपलब्द्ध कराई जाएगी। ट्राई साइकिल के लिए प्रखण्ड के कई पंचायतो से 17 आवेदन दिए गए थे जिसमे 15 को मंजूरी मिली है जबकि बथना व महारानी भोपत का दो आवेदन रिजेक्ट किया गया है । ट्राइ साइकिल मिलने वालों में बथना का 2 , बड़हरवा कला पश्चिमी 1 , करारिया 1 , भोपतपुर उतरी 1 , डुमरा 2 , जसौली 1, अहिरौलिया 2 , कोटवा 1 एवं जगिरहा के 2 लाभुक शामिल हैं। इस बाबत पूछे जाने पर बीडीओ सरीना आजाद ने बताया कि शीघ्र ही वितरण की तिथि निर्धारित कर सभी 15 लाभुकों को ट्राइसाइकिल उपलब्ध करा दी जाएगी।
कोटवा प्रखंड के 3 पंचायत सचिव का वेतन बंद 24 घंटे के अंदर जवाब तलब कोटवा प्रखंड के 3 पंचायत सचिव का वेतन अगले आदेश तक बंद कर 24 घंटे में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है ,इस आशय का पत्र है , सरीना आजाद ने जारी किया है जिसमें कहा गया है कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर लोग काफी परेशानी में है ,ऐसे में जेएसएस को प्रमाण पत्र बनाने का नया जीमा दिया गया है जन्म मृत्यु के लिए आवेदन पत्र पर जांच प्रतिवेदन अंकित करने से पंचायत सचिव राजीव कुमा,र अमरेंद्र कुमार, अंकिता कुमारी द्वारा इनकार किया गया है। जिसको लेकर इसके कार्यवाहक सहायक ने बीडीओ से शिकायत की है बीडीओ द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 25 मार्च 2023 को तीनों पंचायत सचिव को पत्र जारी करते हुए उक्त कार्य को संपादित करने का निर्देश दिया गया बावजूद इसके तीनों पंचायत सचिव द्वारा इसको लेकर टालमटोल किया गया जिसे आदेश की अवहेलना, कार्य के प्रति लापरवाही बताते हुए अगले आदेश तक वेतन बंद कर 24 घंटे में स्पष्टीकरण देने के साथ ही उच्च स्तरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी देने की बात बताई
आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों का किया जारहा टीकाकरण बीमारी से मिलेगी छुटकारा कोटवा प्रखंड में कररिया पंचायत के वार्ड नंबर 12 पर पीएचसी के द्वारा प्रथमिक स्वाथ्य केंद्र के निर्देश में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 22 पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों का टिकाकरण किया जारहा है, वार्ड नंबर 12 पर नियमित टिकाकरण के तहद 18 बच्चों एवं 2 गर्भवती महिलाओं को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए टिके दिए गए ,बच्चो में होने वाले विभिन्न प्रकार के बीमारियों मे खसरा,जापानी इंसेफ्लाइटिस, क्षयरोग,निमोनिया,डिप्थीरिया,टिटनेस ,चमकी बुखार सहित कई बीमारिया है ,जिनके बचाव के लिए टिके दिए जारहे है , आशा कर्मी के सहयोग से एएनएम प्रेम लाता द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है ,नियमित टिकाकरण में गर्भवती महिलाओं को कई बीमारियों से बचाव के लिये टिके दिए तथा गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोलिया दी गई ।चिकित्सा प्रभारी डॉ गौरव कुमार ने बताया कि नियमित टिकाकरण प्रखंड के सभी पंचायतों में चलाई जा रही है ।
पुलिस ने कंटेनर में लदे 7150 लीटर स्प्रिट जब्त किया,दो गिरफ्तार -एनएच 27 बंगरा पेट्रोल पंप के समीप खड़ा था कंटेनर कोटवा,(पूर्वी चम्पारण ):थाना क्षेत्र के बंगरा स्थित पेट्रोल पंप के समीप राष्ट्रीय और उपचालक भी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की एनएच 27 स्थित बंगरा पेट्रोल पंप के समीप खड़ी कंटेनर से भारी मात्रा में स्प्रिट का खेप जा रहा है।सूचना पर पहुंची कोटवा पुलिस एवं मद्य निषेध की टीम ने कंटेनर की तलाशी के लिए उसे खोला। कन्टेनर में रखे 7150 लीटर स्प्रिट पकड़ा गया।पुलिस ने तृक समेत स्परिट को जब्त कर लिया।जब्त स्प्रिट 50 लीटर के 103 गैलन एवं 200 लीटर का 10 ड्राम में रखे थे।जब्त स्प्रिट की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए आंकी गई है। कंटेनर को गुहाटी से लखनऊ ले जाया जा रहा था।पुलिस चालक ताहिर और उपचालक आकिब को गिरफ्तार किया है।दोनो राजस्थान का बताया जाता है।दोनो से थाना में पहुंचे प्रभारी सदर डीएसपी राम पुकार सिंह और अरेराज डीएसपी रंजन कुमार पूछताछ कर जानकारी ली। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनो के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के आलावे एएसआई कृष्ण मोहन झा, पीएसआई अनीश कुमार सहित कई पुलिस बल शामिल थे।समाचार सम्प्रेषण तक पुलिस औपचारिक कार्र्यवाई में जुटी थी।
जातीय आधारित गणना का दूसरा फेज 1 अप्रैल से होगा शुरू कोटवा पु च । जातीय आधारित गणना 2022 के दूसरे फेज की तैयारी शुरु कर दी गई है। अगले 1 अप्रैल से प्रखण्ड स्तर पर गणना कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इसको लेकर जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण 26 मार्च को होना है। यह प्रशिक्षण समाहरणालय में स्थित राधाकृष्णन भवन में आयोजित किया गया है । जिसमे प्रखण्ड से फील्ड ट्रेनर उमेश कुमार वर्मा , कुमार लाल , सुरेंद्र सिंह , अमरेंद्र कुमार , भाग्यनारायन सिंह , विकास चन्द्र वर्मा व सुबोध कुमार प्रशिक्षण लेंगे। इसके अलावे तकनीकी सहायको में मासूम रजा , दिनेश कुमार , गौरव कुमार , देवीका रावत , अजय कुमार व रजनीश कुमार प्रशिक्षण लेंगे। इसके बाद उक्त कर्मियों द्वारा प्रखण्ड स्तर पर गणना कर्मियों को ट्रेनिंग दिया जाएगा । प्रशिक्षण कार्य 11 अप्रैल तक पूर्ण कर गणना के किये लिए फील्ड वर्क शुरु हो जाएगा। यहां बता दे कि प्रथम फेज का कार्य जनवरी में सम्पन जो गया है , जिसमे मकान संख्या , परिवारिक सदस्यों की संख्या नजरी नक्शा आदि का कार्य किया गया था।
प्रखण्ड क्षेत्र के एनएच 27 पर कई जगह किया सड़क जाम कोटवा पु च । राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार के आह्वान पर यूट्यूबर पत्रकार मनीष कश्यप के रिहाई के लिये उनके समर्थन में सैकड़ों समर्थकों ने कोटवा एनएच 27 को कदम चौक , कोल्डस्टोरेज के पास , बथना चौक आदि जगहों पर जाम किया है। हालांकि स्थानीय पुलिस के पहल पर जाम करने के कुछ देर बाद ही लोगो ने जाम समाप्त कर दिया ।यूट्यूबर मनीष कश्यप को रिहा कराने के लिए उनके प्रशंसकों के द्वारा कोटवा में कई चौक पर सड़क जाम किया गया। सभी का कहना था कि मनीष कश्यप निर्दोष हैं , उनको राजनैतिक रूप से निशाना बनाया जा रहा है। तत्कालीन बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने नारा लगा कर अपना विरोध जताया। इस दौरान जैम की वजह से सड़क के दोनों और लगभग 2 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिली । जाम के दौरान बड़ी संख्या में युवा हाथो में बैनर लिए थे , जिसपर एक ओर आशुतोष और दूसरी ओर मनीष कश्यप की तस्वीर लगी थी। बाद में स्थानीय पुलिस ने मौजे पर पहुच कर लोगो को समझाते हुए जाम समाप्त कराया और तब जाकर यातायात सुचारू हुआ।
*डीसीएम और ट्रक के टक्कर में चालक घायल* *ओवर टेक के दौरान हुई घटना* कोटवा:(पूर्वी चम्पारण)।थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 27 कोटवा जगदम्बा कोल्ड स्टोरेज के समीप ओवर टेक के दौरान डीसीएम और ट्रक में टक्कर हो गई।जिसमे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनो वाहन डुमरिया घाट के तरफ से तेज रफ्तार में आ रही थीं।जब घटना स्थल तक पहुंची तभी डीसीएम से ट्रक चालक द्वारा ओवर टेक करने के दौरान यह घटना घटी। जिसमे डीसीएम डीभाईडर के ऊपर चढ़ गया। घायल चालक को स्थानीय पुलिस द्वारा एंबुलेंस से इलाज के लिए भेज दिया गया है।घायल चालक आसिम मुज्जफर नजर उतर प्रदेश का बताया गया है ।थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि दोनो वाहन को जप्त कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया गया सूखा राशन का वितरण कोटवा,:प्रखंड क्षेत्र के सभी आँगनबाड़ी केंद्रों पर गुरुवार को जिलाधिकारी एवं आईसीडीएस के निर्देश के आलोक में टीएचआर वितरण किया गया । टीएचआर वितरण से पहले सेविका केंद्र पर विकास समिति की बैठक बुलाई , जिसमे सभी लाभुकों को शामिल किया गया ,विकास समिति में टीएचआर वितरण से संबंधित सभी लाभुकों को इसकी जानकारी दी गई ,बैठक के बाद समिति के देख रेख में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टीएचआर वितरण किया गया।टीएचआर वितरण में कुपोषित बच्चों गर्भवती महिलाओं एवम प्रसूति महिलओ बीच सूखा राशन वितरण किया गया ।इस दौरान मौके पर महिला पर्यवेक्षिका पिंकी कुमारी ,अनिता तिवारी राजश्री अपने अपने सेक्टर में टीएचआर वितरण का निरीक्षण करती रही ।वहीजिलाधिकारी के निर्देश पर जिले से पहुचे पदाधिकारियो ने कई आँगनबाड़ी केंद्रों के टीएचआर वितरण की जांच की ।
कोटवा: (पूर्वी चम्पारण) प्रखंड अंतर्गत भोपतपुर चौबे टोला में आयोजित होने वाले नव दिवसीय भगवती महायज्ञ को को लेकर कलश यात्रा निकाली गई । जलयात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर अहिरौलिया, बाझिया नयका टोला होते हुए धोबी घाट के समीप समौती नदी पहुंची। जहां आचार्य पंडित राजेश्वर चौबे द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलबोझी किया गया।पुन यात्रा यज्ञ स्थल तक पहुंची।इस जल यात्रा में 1001एक कन्याएं भाग ली।कलश यात्रा में गाजे बाजे हाथी,घोड़ा,बड़ी छोटी गाडियां सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।यजमान रामनारायण यादव और अध्यक्ष सुभाष यादव ने बताया कि नव दिवसीय भगवती महायज्ञ में वृदावन के सुप्रसिद्ध रासलीला सहित अयोध्या के सुप्रसिद्ध कथावाचक पहुंच रहे हैं।मौके पर समाजसेवी मुरारी यादव,मुखिया सुनीता देवी,विनोद यादव,नागेंद्र यादव,भारत भूषण यादव, अकलु पासवान,योगेंद्र पासवान,शिवनाथ पटेल, ओम प्रकाश पटेल,शिवबच्चन यादव ,सुनील साह सहित हजारों लोग मौजूद थे।
पूर्वी चम्पारण कोटवा:प्रखंड क्षेत्र में 112 वा बिहार दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर सभी विद्यालयों के बच्चो द्वारा अपने _अपने पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गई। वही विद्यालय में कबड्डी प्रतियोगिता ,रंगोली प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता ,कराया गया। जिसमे सफल प्रतिभागियों को प्रधानाध्यापक और जनप्रतिनिधियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। जिसमे राजकीय मध्य विद्यालय कोटवा बड़हरवा,राजकीय मध्य विद्यालय राजापुर अहिरौलिया,उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोन्हवा,उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजापुर अनुसूचित जाति वृति टोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अनुसूचित जाति टोला चित्तरिया, एनपीएस जसौली पट्टी ,राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बडहरवा कला पश्चिमी, सहित प्रखंड के सभी स्कूल शामिल है। बिहार दिवस के मौके पर प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार,सीमा कुमारी, नीरज कुमार सिंह,प्रमोद कुशवाहा, शिक्षा सेवक नागेंद्र राम,अजमेरी खातून समाजसेवी विजय यादव,अशोक सिंह,दिनेश यादव,संजय सिंह,सरपंच ललन प्रसाद यादव,शिक्षक शिल्पी कुमारी ,राकेश कुमार यादव,अजय कुमार पंडित,हरिशंकर बैठा, मनोज कुमार,आदि अपने अपने _विद्यालय में मौजुद् रहे।