कोटवा प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर जिलाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर आंगनबाड़ी केंद्र पर जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है , इस दौरान कोटवा प्रखंड के कररिया पंचायत वार्ड नंबर 11में केंद्र संख्या 21 पर टीकाकरण किया गया । आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 21 पर 0 से 5 वर्ष तक के 16 बच्चा एवं दो गर्भवती महिलाओं को विभिन्न बीमारियों के टीके दिए गए तथा गर्भवती महिलाओं को आयरन की 100 गोली एवं ओआरएस के पैकेट दिए गए , बच्चों के बीमारियों में खसरा जापानी इंसेफेलाइटिस, क्षय रोग, निमोनिया, डिप्थीरिया ,टिटनेस, चमकी बुखार सहित कई बीमारिया है जिसके टीके दिये गए, टीकाकरण आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 21 पर आशा कर्मी एवं एएनएम प्रेम लता के द्वारा टीकाकरण किया गया , इस संबंध में पूछे जाने पर चिकित्सा प्रभारी डॉ गौरव कुमार ने बताया कि स्वास्थ विभाग के निर्देश पर प्रखंड के सभी पंचायत के सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर टीकाकरण कार्य चल रहा है

*अचानक लगी आग में आवासीय घर जला* कोटवा:(पूर्वी चम्पारण)।थाना क्षेत्र के बडहरवा कला पश्चिमी पंचायत अंतर्गत वार्ड 6 टोला लक्षुमानवा में अचानक लगी आग में एक आवासीय घर जल कर राख हो गया है।वही घर में रखे फर्नीचर,बिछावन,कपड़ा, अनाज,जरूरी कागजात सहित कुछ नगदी भी आग लगने से जल गया है। आग जली के बारे में पूछे जाने पर घर मालिक दिलचन राय ने बताया कि गुरुवार की रात्रि सभी परिवार खाने खा कर सो गए।मध्य रात्रि को घर से आग की चिंगारी निकलते देख लोगो ने हल्ला मचाया तो तब तक मेरा आवासीय घर सहित सभी समान जल चुका था।ग्रामीण के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।इस बाबत पूछे जाने पर सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने बताया कि मामला सामने आया है हलका कर्मचारी को भेज का क्षति का आकलन कराया जाएगा।

अज्ञात चोरों ने दरवाजे से बाइक उड़ाई कोटवा(पूर्वीचंपारण ) प्रखंड के पश्चिमी बरहरवा पंचायत के कोंहवा गांव से घर मे रखा अज्ञात चोरों द्वारा बाइक की चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश आया है , इधर कोटवा थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है , इस संबंध में कोंहवा गांव के नन्हे कुमार ने थाना में आवेदन देकर बताया कि गुरुवार की रात्रि 2:30 मैं अपनी स्प्लेंडर प्लस बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR-05 AR 7895 को घर में लगाकर सोने चला गया जब मैं सुबह देखा तो मेरी बाइक नहीं थी मेरी बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है, मैं अपने आसपास इसकी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला । इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है जांच की जा रही है

*संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की जयंती मनाई गई* कोटवा:(पूर्वी चंपारण )। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती कोटवा प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।इस मौके पर राजकीय मध्य विद्यालय कोटवा बडहरवा में प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार के नेतृत्व में स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।वही कल्याणपुर विधानसभा के राजद विधायक मनोज कुमार यादव द्वारा जसौली मिडिल स्कूल परिसर में ग्रामीण क्षेत्र के लोगो एवं कार्यकर्ताओं के साथ अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।साथ ही विधायक द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारो को अपने जीवन में उतारने का संदेश दिया गया। भारतीय जनता पार्टी दक्षिणी मंडल कोटवा द्वारा कोटवा वृति टोला में पूर्व पंचायत समिति उम्मीदवार मंटू राम के दरवाजे पर जयंती मनाया गया । अहिरौलिया पंचायत वामर्ड नंबर सात और छह के युवाओं द्वारा जयंती के अवसर पर भव्य बाइक रैली निकालकर कई गावों में भ्रमण किया गया।

*चमकी को धमकी कार्यक्रम को लेकर सेविकाओं की बैठक* *चमकी बुखार को लेकर सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण* कोटवा। चमकी बुखार (मास्तिक ज्वर) के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रखंड के हाई स्कूल सभागार में गुरुवार को सीडीपीओ संगीता कुमारी के अध्यक्षता सेविकाओं की एक बैठक की गई । सेविकाओं को चमकी बुखार से बचाव के लिए कई आवश्यक जानकारी दी गई। प्रखंड स्वास्थ प्रबंधक विकास कुमार ने सेविकाओं को बताया गया कि चमकी बुखार के कई लक्षण है जैसे सर दर्द,तेज बुखार आना ,बच्चे का बेहोश हो जाना,पैरो में थरथराहट होना,हाथ या पैर अकड़ जाना आदि सामिल है।जिसके बचाव को लेकर भी कई उपाय बताए गए।जिसमे बच्चो को तेज धूप से बचाना,दिन में कम से कम दो बार स्नान कराना,गर्मी के मौसम में बच्चो को ओआरएस अथवा नींबू , पानी,चीनी का घोल पिलाना,रात में बच्चो को भरपेट भोजन कराकर सोलाना साथ ही तेज बुखार होने पर पूरे शरीर को ताजे पानी से पोछना आदि उपाय करने से चमकी बुखार से तत्काल राहत मिलती है।वही बच्चो में इस तरह लक्षण दिखने पर तत्काल स्वास्थ विभाग को सूचना देने का निर्देश सेविकाओं को दिया गया।मौके पर केयर से रूपेश कुमार,एलएस अनिता तिवारी,राज श्री,पिंकी कुमारी,प्रखंड समन्यवक बबलू कुमार,प्रीति लता सहित प्रखंड के सभी सेविका मौजूद थे।

*इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान का शटर काटते तीन युवक धराये* *रात्रि गस्ती पर निकली पुलिस ने तीनों को घर दबोचा* कोटवा:(पूर्वी चंपारण)।थाना क्षेत्र के कोटवा मंगल मार्केट में संचालित डिजिटल बाजार इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में चोरी की नीयत से दुकान का शटर तोड़ते तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इस मामले को लेकर दुकानदार कुमार ओंकार ने थाने में आवेदन दिया है।बताया है कि मैं मंगलवार की रात को मोतिहारी से अपने घर दिलमन छपरा लौट रहा था।जब कोटवा अपने दुकान के समीप पहुंचा तो देखा कि दुकान का शटर तोड़कर एक आदमी अंदर घुसा था और दो व्यक्ति बाहर खड़ा था।उसी समय पुलिस पैदल गस्ती पर आते देख मैंने आवाज लगाया।पुलिस पहुंच तीनो को रंगे हाथ दबोच लिया।आगे पुलिस की तलाशी में एक लोहे का रड बरामद हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए चोरों में वीरेश कुमार,इंद्रजीत कुमार,पिंटू कुमार का नाम शामिल हैं। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि तीनो को गिरफ्तार कर जेल भेज पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों का किया गया टीकाकरण बीमारी से मिलेगा छुटकारा कोटवा प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर जिलाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है , इस दौरान कोटवा प्रखंड के कररिया पंचायत वार्ड नंबर 6 में केंद्र संख्या 17 पर टीकाकरण किया गया । आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 17 पर 0 से 5 वर्ष तक के 14 बच्चा एवं दो गर्भवती महिलाओं को विभिन्न बीमारियों के टीके दिए गए तथा गर्भवती महिलाओं को आयरन की 100 गोली एवं ओआरएस के पैकेट दिए गए , बच्चों के बीमारियों में खसरा जापानी इंसेफेलाइटिस, क्षय रोग, निमोनिया, डिप्थीरिया ,टिटनेस, चमकी बुखार सहित कई बीमारिया है जिसके टीके दिये गए, टीकाकरण आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 17 पर आशा कर्मी एवं एएनएम प्रेम लता के द्वारा टीकाकरण किया गया , इस संबंध में पूछे जाने पर चिकित्सा प्रभारी डॉ गौरव कुमार ने बताया कि स्वास्थ विभाग के निर्देश पर प्रखंड के सभी पंचायत के सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर टीकाकरण कार्य चल रहा है

मेघा प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी छात्र -छात्रा को किया गया समान्नित कोटवा :(पूर्वी चम्पारण)। कोटवा के मेघावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के लिए मेघा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि कोटवा प्रखंड के बच्चो के सामने अपने आप को खड़ा करना एक चुनौती है इन चुनौतियों को हमारे ग्रामीण परिवेश से आने वाले छात्र छात्राओं ने स्वीकार कर कोचिंग सेंटर के संचालक ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। वे इसके लिए धन्यवाद के काबिल है।तमाम बाधाओ के बाबजूद इस कोचिंग के होनहार छात्र छात्राओं ने कामयाबी हासिल की है ।आगे विधायक ने कहा कि मेधावी विद्यार्थियों के पढ़ाई में आर्थिक तंगी बाधा उत्पन्न नहीं बन सकता उसके लिए मेरा पूरा सहयोग रहेगा। पूर्व प्रखंड प्रमुख हिमांशु उर्फ गोपू सिंह ने कहा कि सभी मेधावी छात्र छात्राओं को आगे बढ़ते जाना है अपनी खुद की पहचान स्थापित करनी है । मैट्रिक और इंटर में 400 से 438 अंक लाने वाले कोचिंग के 43 मेघावी छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई किया गया जो आगे भी जारी रहेगा।मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नंदू राय,प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह,सुनील शर्मा,राजेश्वर यादव,राम इकबाल राय,बच्चा बिहारी यादव,कमलेश यादव,नवल किशोर यादव,जितेंद्र यादव,राजदेव यादव,संदीप यादव,रविंद्र यादव,सुमन यादव,मिंटू साहू,सहित कई लोग मौजूद थे।

आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोदभराई कार्यक्रम की गई आयोजित कोटवा:प्रखंड क्षेत्र के सभी 167 आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुक्रवार को गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान प्रत्येक केंद्र पर पोषण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को केंद्र पर बुलाकर पोषण से संबंधित सामग्री एवं श्रृंगार सामग्री देकर गोदभराई की रस्म पूरा की गई।सेविकाओं ने गर्भवती महिला एवं उनके अभिभावकों को गर्वावस्था के दौरान होने वाले समस्याओं और उसके निराकरण से अवगत कराया। गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को सामान्य आहार के अलावे ऊपरी संतुलित आहार की आवश्यकता होती है। शाकाहारी एवं मांसाहारी दोनों तरह की भोजन लेने से शरीर संतुलित रहता है , गर्भवती महिला को समय-समय पर डॉक्टरी सलाह लेते रहने की जरूरत है जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से इलाज कराए कोई समस्या उत्पन्न होने पर गर्भवती महिला को शीघ्र ही डॉक्टर के पास जाना चाहिए।इस दौरान पोषण का ध्यान रखने पर होने वाले बच्चा कुपोषण का शिकार नही होगा।इस दौरान महिला पर्यवेक्षिका अनिता तिवारी, पिंकी कुमारी, राजश्री प्रखंड के विभिन्न केंन्द्रों पर अपने अपने सेक्टर में निरीक्षण करती रही ।

प्लाई फैक्ट्री में अचानक लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान कोटवा: थाना क्षेत्र के पूर्वी बड़हरवा पंचायत के हेमनछपरा स्थित एक प्लाई फैक्ट्री में गुरुवार की देर रात अचानक लगी आग में लाखों रुपये के मशीन व प्लाई जल कर रख हो गई मौके पर ग्रामीण पंहुच आग पर काबू पाते तब तक देखते देखते पूरे मशीन व प्लाई में आग लग गई और जल कर राख हो गई हालांकि ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। फैक्ट्री के मालिक मदन मेहता ने बताया कि अगलगी की घटना में लगभग 5 से 7 लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने आगे बताया कि रात्रि में मशीन बंद कर मजदूर सोने चले गया आग लगने की सूचना मिलने पर ग्रामीणों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया, इस संबंध में सीओ निरंजन मिश्र ने कहा कि अगलगी की सूचना मिली है आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन फैक्ट्री में आग में आपदा विभाग से कोई सहायता राशि नहीं मिलती है।