चलती टैंकर में ट्रक ने मारी टक्कर ट्रक सहित ड्राइबर जला कोटवा थाना क्षेत्र के एनएच 27 जगदंबा कोल्ड स्टोर के समीप केमिकल लदे चलती टैंकर में ट्रक की ठोकर से ट्रक और टैंकर में आग लग गई जिसमें ट्रक पूरी तरह से जल गया तथा ट्रक ड्राइबर के जलने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई , घटना एक के रात्रि की बताई जा रही है, ट्रक उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से बंगाल जा रही थी जिस पर चोकर लदा हुआ था । कोटवा nh27 जगदंबा कोल्ड स्टोर के समीप आगे चल रही टैंकर में ट्रक पीछे से टक्कर मार दी जिसे ट्रक के इंजन में आग लग गई और ट्रक टैंकर के पीछे फंस गया जिसे टैंकर में भी आग लग गई मौके से कुशीनगर का उप चालक अखिलेश कुमार ट्रक से कूद भागने में सफल रहा जिसे उसकी जान बच गई , ट्रक के अगले चक्के की ब्लास्ट होने के साथ ही ड्राइवर पूरी तरह से झुलस गया जिसे उसकी मौत हो गई , मृतक ट्रक ड्राइवर उत्तर प्रदेश कुशीनगर का औरंगजेब अंसारी बताया गया है , टैंकर में लूज डीजल वायल लदा हुआ है टैंकर का पीछे का 10 चक्का सहित आधा बॉडी जल चुका है आपको बता दें कि आग लगने के बाद आसपास के लोगों में दहशत फैल गया लोग घर छोड़कर भागने लगे लेकिन टैंकर ड्राइवर की सूझबूझ से दोनों गाड़ी को आगे खींचते हुए कुछ दूर ले गया जहां बस्ती कम थी ।सूचना पर चार फायरब्रिगेड गाड़ी पहुच कर आग बुझाया ,ग्रामीणों की सूचना पर कोटवा थाना के एसआई अनुज कुमार सिंह ,राजीव कुमार सहित पुलिस बल के साथ पहुंचे हुए हैं मृतक ड्राइवर की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

*भूमि विवाद निबटारे को लेकर थाने परिसर में जनता दरबार का हुआ आयोजन* *जनता दरबार में पुराने दो मामले का हुआ निवटारा,चार नए मामले दर्ज ** कोटवा :(पूर्वी चम्पारण)।भूमि विवाद निपटारे को लेकर शनिवार को कोटवा थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने की , सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने बताया कि आज के जनता दरबार में दो पुराने मामले की सुनवाई की गई , जो बेलवा माधो के कांग्रेस ठाकुर और कपिल देव ठाकुर के बीच चल रहा है।दूसरा मामला कल्याणपुर वृत के उमाशंकर भगत और रंभू भगत के बीच था।साथ ही आज के जनता दरबार में जो चार नए मामले फरियादी द्वारा दर्ज कराया गया जिसमे जागीरहा से हरिनंदन हजारा,बड़हरवा कला से लखींद्र राम,कल्याणपुर खास से जदू राय,और जसौली से मतिउल्लाह का नाम शामिल हैं।मौके पर एसआई दीप्ति कुमारी के साथ साथ कई फरियादी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं कि कई गई की गई जांच कोटवा प्रखंड अंतर्गत कदम चौक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रधानमंत्री सुरक्षा अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच कर दवा उपलब्ध कराई जाती है । प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत मंगलवार को 20 से 22 गर्भवती महिलाओं का गर्भावस्था से संबंधित जांच कर उन्हें दवा उपलब्ध कराई गई , इस दौरान गर्भवती महिलाओं का हेमोग्लोबिन, हेपेटाइटिस बी ,एचआईवी, ब्लड प्रेशर, शुगर पल्स रेट वजन तथा लंबाई की जांच की गई , इस संबंध में ओपीडी में उपलब्ध डॉ ललन कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत हर महीने के 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं की जांच कर उन्हें दवा दी जाती है तथा इसके साथ ही ओपीडी के माध्यम से अन्य मरीजों की भी जांच की जाती है, जांच की गई गर्भवती महिलाओं में कविता कुमारी, रूबी देवी रीमा देवी कुसुम देवी पूनम देवी काजल कुमारी सोनी कुमारी संगीता देवी पिंकी कुमारी अंतिमा कुमारी सहित सभी महिलाओं की जांच कर दवा उपलब्ध कराई गई मौके पर लैब टेक्नीशियन मोहम्मद जावेद शहीद अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपलब्ध रहे ।

आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों का किया जारहा टीकाकरण बीमारी से मिलेगी मुक्ति कोटवा प्रखंड में कररिया पंचायत के वार्ड नंबर 8 पर पीएचसी के द्वारा प्रथमिक स्वाथ्य केंद्र के निर्देश में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 19 पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों का टिकाकरण किया जारहा है, वार्ड नंबर 08 पर नियमित टिकाकरण के तहद 14 बच्चों एवं 2 गर्भवती महिलाओं को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए टिके दिए गए ,बच्चो में होने वाले विभिन्न प्रकार के बीमारियों मे खसरा,जापानी इंसेफ्लाइटिस, क्षयरोग,निमोनिया,डिप्थीरिया,टिटनेस ,चमकी बुखार सहित कई बीमारिया है ,जिनके बचाव के लिए टिके दिए जारहे है , आशा कर्मी गुड़िया एवम एएनएम सुनीता कुमारी द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है ,नियमित टिकाकरण में गर्भवती महिलाओं को कई बीमारियों से बचाव के लिये टिके दिए तथा गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोलिया दी गई ।चिकित्सा प्रभारी डॉ गौरव कुमार ने बताया कि नियमित टिकाकरण प्रखंड के सभी पंचायतों में चलाई जा रही है ।

भूमि विवाद निपटारे को लेकर थाना परिसर में जनता दरबार का हुआ आयोजन कोटवा थाना परिसर में भूमि विवाद से संबंधित निपटारे को लेकर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने की, आपको बता दें कि प्रत्येक शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी थानों में जनता दरबार का आयोजन कर भूमि से सम्बंधित मामलो का निपटारा किया जाता है ,आज के जनता दरबार में एक पुराने मामले एवं 3 नए मामले सामने आए । पुराने मामले में मच्छरगवा पंचायत के जगन महतो का रैयती भूमि से संबंधित आवेदन दिया था जिसकी सुनवाई के बाद ऑन द स्पोर्ट निष्पादन किया गया , बाकी के तीन नए मामलों में बेलवा माधव माधो के कपिल देव ठाकुर , बेतिया बसंत के पिंटू कुमार यादव , एवं बरकुरवा के अमिका सहनी ने भूमि से सम्बंधित आवेदन दिया जिसको अगली तिथि को कागजात के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया मौके पर थानाध्यक्ष स्वीटी सिंह,एसआई अनुज कुमार सिंह,अंचल क्लर्क उमेश कुमार सहित कई फरियादी मोजूद थे

कोटवा प्रखंड में कररिया पंचायत के वार्ड नंबर 03 पर पीएचसी के द्वारा प्रथमिक स्वाथ्य केंद्र के निर्देश में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 15 पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों का टिकाकरण किया जारहा है, वार्ड नंबर 03 पर नियमित टिकाकरण के तहद 1 बच्चों एवं 2 गर्भवती महिलाओं को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए टिके दिए गए ,बच्चो में होने वाले विभिन्न प्रकार के बीमारियों मे खसरा,जापानी इंसेफ्लाइटिस, क्षयरोग,निमोनिया,डिप्थीरिया,टिटनेस ,चमकी बुखार सहित कई बीमारिया है ,जिनके बचाव के लिए टिके दिए जारहे है , आशा कर्मी गुड़िया एवम एएनएम सुनीता कुमारी द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है ,नियमित टिकाकरण में गर्भवती महिलाओं को कई बीमारियों से बचाव के लिये टिके दिए तथा गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोलिया दी गई ।चिकित्सा प्रभारी डॉ गौरव कुमार ने बताया कि नियमित टिकाकरण प्रखंड के सभी पंचायतों में चलाई जा रही है ।

*कोटवा के चिउटाह में शादी की तैयारी पर चोरो ने फेरा पानी* ----5 लाख से अधिक की समान को चोरों ने उड़ाई कोटवा:- थाना क्षेत्र के चिउटाहा गाव में एक घर मे अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना की अंजाम दे ,क्षेत्र में बढ़ते चोरी को घटना से लोगो मे दहशद का माहौल है । , उस घर मे होने वाली बेटी की शादी की तैयारी के लिए घर मे रखे रुपया एवं जेवर को चोरो ने उड़ा लिया । चोरों ने उक्त घर से तकरीबन 5 लाख से अधिक की चोरी कर ली है। घटना के बाबत गृहस्वामी मनोज कुमार दुबे ने थाने में आवेदन दिया है। जिसमे बताया गया है कि रात को करीब 1 बजे मनोज शौच के लिए अपने कमरे से बाहर निकले तो देखा की पीछे का ग्रील वाला गेट खुला है , तभी यह भी पता चला कि घर से एक पेटी भी गायब है। उनके द्वारा बताया गया है कि पेटी में 1 लाख 70 हजार नगद व लगभग साढ़े 3 लाख का आभूषण, कपड़ा आदि चोरो ने गायब कर दिया। हाल ही में बेटी की शादी के लिए बड़ी मेहनत से यह सब व्यवस्थित किया गया था। इस घटना के बाद घरवालों में भारी चिंता की स्थिति बन गई है कि अब आखिर शादी कैसे होगी। चोरी की जानकारी मिलने के बाद घर वालो ने पुलिस को सूचना दी । मामले में एसआइ राजीव कुमार ने मौके पर पहुँच कर घटना की जांच किये ,वही घर से सौ मीटर की दूरी पर पुलिस ने टूटा हुआ पेटी सहित कुछ अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

कोटवा के जसौली में जमुना यादव के पुण्यतिथि पर पहुचे उपमुख्यमंत्री कोटवा प्रखण्ड के जमुनिया जसौली में कल्याणपुर विधायक मनोज यादव के पिता पूर्व विधायक कामरेड यमुना यादव के 9 वे पूण्य तिथि के श्रधांजलि सभा मे शिरकत करने आये थे। उन्होंने पुर्व विधायक यमुना यादव केआदम कद प्रतिमा पर फूल माला अर्पित किये। यही से उन्होंने 2024 लोक सभा चुनाव का शंखनाद भी कर दिया।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2025 तक 10 लाख युवाओं को सरकार नौकरी देगी और इतने ही लोगो को रोजगार मुहैया कराएगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री की मोतिहारी की चीनी मिल के चीनी की चाय आज तक नही बनी। वे फिर आएंगे और अबकी बार धारा 370 , तालिबान - पाकिस्तान , जात - धर्म , मंदिर - मस्जिद के नाम पर वोट मांगेंगे। उन्होंने भाजपा को संविधान व लोकतंत्र का विरोधी बताया। पहले रेल बजट सदन में अलग से पेश किया जाता था अब तो सब कुछ बिक ही रहा है , निजीकरण के दौर में आरक्षण जाएगी।उन्होंने कहा कि जब वे सरकार में आते हैं उनके यहां ईडी , सीबीआई चली जाती है और तो और ज्यादा बोलने पर सदस्यता चली जाती है। बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि महाराष्ट्र में खेला करने चले थे बिहार में खेला हो गया। सता कब हाथ से निकल गई पता ही नही चला। सभा को बिहार सरकार के विधि मंत्री मो शमीम अहमद , केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा , जिला अध्यक्ष जदयू मंजू देवी , कांग्रेस शैलेन्द्र शुक्ल आदि ने सम्बोधित किया। स्थानीय विधायक मनोज यादव ने कहा कि वे अपने पिता के अधूरे कार्य को पूरा करने में लगे हैं। जमुनिया में ही डेढ़ करोड़ के अस्पताल का निर्माण शुरू ही जाने की जानकारी दी। इस दौराण शिक्षक नेता संघ के जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव सहित कुछ लोगो ने उप मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा ।मौके पर कृषि मंत्री सरबजीत सिंह ,विधयक सुगौली ई0 शशिभूषण सिंह , विधायक मुकेश यादव , विधान पार्षद ई0 सौरभ कुमार , फारुख शेख , एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव , कॉपरेटिव बैंक के जिला अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद सिंह , ई0 शशीभूषन राय उर्फ गप्पू राय , पुर्व विधायक रामलखन राम , डॉ राजेश कुमार , सुरेश यादव , ओमप्रकाश चौधरी , सुरेश सहनी , बच्चा यादव , सरोज यादव , नागेंद्र राम , मदन साह , जयप्रकाश यादव , बिनोद बेदर्दी , मैनेजर यादव , पूनम देवी , डॉ मंतोष साहनी सहित महागठबंधन के कई नेता उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षा राजद जिला अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव व संचालन पुर्व विधान सभा प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने किया।

बाबा साहब की जयंती समारोह के मौके पर कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब की जीवनी पर डाली गई प्रकाश कोटवा (पूर्वी चंपारण ) प्रखंड क्षेत्र के करिया वृति टोला में अनुसूचित जाति / जनजाति कर्मचारी संघ के बैनर तले भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतनारायण राम , सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता कपिलदेव् राम , संगठन के जिला अध्यक्ष रामसेवक राम आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आगन्तुक अतिथियों ने बाबा साहब के तैलीय चित्र पर फूल - माला अर्पित कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त न्यायाधीश ने कहा कि बाबा साहब की पूरी जिंदगी लोगों के लिए संघर्ष करते हुए बीती। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने आम लोगों को अपने बच्चों को शिक्षित करने का आवाज उठाया था। लोगो से अपील किये थे कि घर मे स्टडी रूम जरूर बनवाये भले ही पूजा घर बने या नही बने। शिक्षा से ही किसी भी समाज का विकास संभव है । इसके अलावे जिलाध्यक्ष रामसेवक राम ने वर्तमान व्यवस्था पर तीखा प्रहार किया। उनका कहना था कि अपने बच्चों के लिए शिक्षा सुनिश्चित करें । इस मौके पर राष्ट्रीय महादलित मानव अधिकार संगठन के प्रदेश महासचिव विद्यानंद राम , रिटायर्ड इंजीनियर लक्ष्मण राम , संगठन के कोटवा प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज कुमार राम , सुकृत राम , इदरीश अंसारी , विजय कुमार रंजन , सुखराम राम , चतुर्भुज बैठा इंद्रजीत बैठा , यादोलाल पासवान ,राम नरेश सिंह , अनिल कुमार सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता तुलसीराम ने किया।

अचानक लगी आग से महादलित परिवार के 15 घर जलकर हुई खाक -आग लगी में कई मवेशी जले कोटवा (पूर्वी चम्पारण ) प्रखंड के जसौली पंचायत के अंतर्गत बंगरा टोला वार्ड नंबर 15 में अचानक लगी आग से महादलित परिवार के लोगों का आवासीय गैर आवासीय घर जलकर राख हो गई, आग लगी की घटना में अनाज कपड़ा बर्तन सहित घर में रखें फर्नीचर तथा कुछ मवेशी जल गई है । ग्रामीणों की सूचना पर दो अग्निशामक दस्ता पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग लगने के 1 घंटे बाद अग्निशमन दस्ता पहुंची तक तक पूरी घर आग के हवाले जा चुका था , इस अगलगी की घटना में शिव अवतार बैठा, उपेंद्र बैठा ,रुपेश बैठा, विकास बैठा ,अवधेश बैठा, गुल्ली बैठा ,धर्मेंद्र बैठा, जितेंद्र बैठा ,रविंद्र बैठा ,देवेंद्र बैठा, नागेंद्र बैठा, लक्ष्मण बैठा ,शंभू बैठा, रामजस बैठा का आवासीय और गैर आवासीय घर जल गई है,जिसमे शिव अवतार बैठा का ₹30 हजार नगद एवं उपेंद्र बैठक का 20 नगद, गुल्ली बैठा का 15 हजार नगद जल गया ,तथा देवेंद्र बैठा का 18 बकरी एवं गुल्ली बैठा का तीन बकरी आग में जल गई ।ग्रामीणों के सहयोग से पंपसेट चलाकर एवम अग्निदस्ता के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका ।आग लगने की सूचना पर एसआई दीप्ती कुमारी सहित पुलिस बल पहुची हुई थी । आग लगी के समय मौके पर राम तपस्या ठाकुर,पूर्व प्रमुख अवधेश सिंह,कृष्णा बैठा ,संजय यदावसाहित जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर मदद करने का भरोसा दिलाया इस संबंध में सीओ निरंजन कुमार मिश्र से पूछने पर बताया कि कर्मचारी को भेजकर क्षति का आकलन कराया जा रहा है