कोटवा:(पूर्वी चम्पारण )।प्रखंड क्षेत्र स्थित एकेआरआर डिग्री कॉलेज कझिया में प्रखंड के प्रगणक एवं पर्वेक्षक को बिहार जातीय आधारित गणना को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।मौके पर प्रखंड पर्वेक्षक कुमार लाल,विकास कुमार वर्मा,सुबोध कुमार,अमरेंद्र कुमार,उमेश वर्मा,भाग्यनारायण सिंह,सुरेंद्र कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे।प्रशिक्षण के दौरान जाति आधारित गणना में मकान सूचीकरण कैसे करना है इसके बारे मे बताया गया। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पर्वेक्षको एवम प्रगणकों को बताया गया कि गणना के कार्य में क्षेत्र के सभी मकानों को गणना में सम्मिलित करना और यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी मकान छूटे नही । आज का प्रशिक्षण दो पालियों में दिया गया।प्रथम पाली में मच्छरगावा,कररिया, बडहरवा कला पूर्वी,पश्चिमी,कोटवा पंचायत के 129 एवं दूसरे पाली में बथना ,महारानीभोपत, जेसौली पट्टी,पोखरा,अहिरौलियां, डुमरा पंचायत के 119 प्रवेक्षक और प्रगणक सामिल हुए।प्रवेक्षक द्वारा बताया गया कि शेष पंचायत का प्रशिक्षण 30 दिसंबर को होंगा।मौके पर अजीत कुमार उपाध्धया,धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, नरेश प्रसाद यादव,छोटन राम, मो एराज,जगदीश राम,अजय कुमार मिश्र,दिलीप कुमार,बबीता कुमारी,चंदा कुमारी आदि मौजूद थे।

कोटवा:। (पूर्वी चम्पारण)।कोटवा हाई स्कूल खेल मैदान में खेले जा रहे सात दिवसीय राजापुर क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन का मैच बंजरिया बनाम ढाका के बीच खेला गया।जिसमे बंजरिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । सोलह ओवर के खेल में बंजरिया की टीम ने 10 विकेट खोकर 66 रन का लक्ष्य ढाका को दिया। जवाब में उतरी ढाका की टीम 8 ओवर में 7 विकेट खोकर 72 रन बना 3 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। मैन आफ मैच का पुरस्कार ढाका के गाजी खान को मिला। मैन आफ द मैच का पुरस्कार समाजसेवी कमलेश यादव द्वारा प्रदान किया गया।

दिल्ली जाने वाली ट्रेभल्स प्वाइंट बस के चपेट में आने से 60 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल। सड़क जाम। घटना स्थल पर पंहुची पुलिस रोड जाम हटाने में जुटी।डुमरिया थाना क्षेत्र में पकड़ा गया है बस। घायल कररिया पंचायत निवासी अब्दुल मजीद उर्फ खैराती मियां को रहमानिया में कराया गया भर्ती । घटना कोटवा थाना के गढ़वा खजुरिया चौक स्थित एन. एच. 28 की है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.