Transcript Unavailable.
पताही प्रखंड के विभिन्न गांवों में बारिश नहीं होने से किसान चिंतित हैं। डर सता रहा है कि कहीं अकाल न पड़ जाए। पिछले साल की तुलना में इस बार अब तक न के बराबर बारिश हुई है। बारिश नहीं होने के बाद भी किसान किसी तरह से धान का बिचड़ा तो बोए, मोटर पंप से पटवन कर कुछ दिन बचाया, लेकिन फिर भी बारिश नहीं हुई। अब धान के बिचड़ा बारिश नहीं हाेन से जल रहा है। खेतों में दरार फट चुकी है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें
थाना क्षेत्र के रतनशायर गांव के हरनहीया पोखर से पुलिस ने एक 65 वर्षीय व्यक्ति का संदिग्ध हालत में शव बरामद किया है। शव की पहचान रतनशायर गांव के सुंदर महतो के रूप में हुई है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।
पताही पुलिस ने शुक्रवार को जिहुली गांव के नवनिर्वाचित सरपंच के पंच छोटन सिंह को गुप्त सूचना पर प्रखंड परिसर से नाबालिग चोर को बिजली के खंभे से बांध कर एवं थूक चटवाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सरपंच के पंच थाना क्षेत्र के जिहुली गांव निवासी छोटन सिंह बताया गया है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।
बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण ज़िला के ग्राम पताही से हिमांशु कुमार ,चम्पारण मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्हें पढ़ना बहुत पसंद है और वो आगे ज़ारी रखना चाहते है। बेटियों के शिक्षा के विषय में कहते है कि बेटियों को उच्च शिक्षा प्रदान करना चाहिए। बेटा और बेटी में कोई अंतर नहीं रखना चाहिए
पताही थाना परिसर में अंचलाधिकारी सौरभ कुमार थाना अध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद के नेतृत्व में गुरूवार को शराब विनिष्टीकरण किया गया । पताही थाना कांड संख्या 17/21और 24/21मे जप्त देशी एवं विदेशी 1069लीटर शराब को विशिष्ट किया गया । मौके पर थाना अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ,सीओ शौरभ कुमार, दारोगा लाल साहेब, अजीत कुमार गुप्ता, शिव शैलेंद्र सिंह सहित पुलिस बल मौजूद थें।
बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण ज़िला के पताही प्रखंड से रंजन कुमार पासवान ,चम्पारण मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि आज के समय में लड़कियों का शिक्षित होना बहुत जरुरी है। साथ ही सही उम्र में विवाह का भी होना जरुरी है। इसके लिए यह कभी नहीं करना चाहिए कि माता पिता कम उम्र में यानी बाल विवाह बच्चो का कर दे । साथ ही दहेज़ प्रथा को खत्म करना चाहिए और भ्रूण हत्या भी।
पताही प्रखंड के बखरी हेल्थ एण्ड बेनलनेस सेंटर में विश्व जनसंख्या स्थिकरण पखवारा मेला का उदघाटन चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता , बीडीओ ऋतु रजन कुमार , सीओ सौरव कुमार ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया , मेला में जनसख्या नियत्रंण को उपस्थित लोगो के बीच कंडोम , मालामाल , छाया ,एसीपीएल इत्यादि गर्वनिरोधक साधन के बारे में विस्तार से चिकित्सको द्वारा बताया गया
पताही प्रखंड के दैनिक सन्मार्ग अखबार के पत्रकार मुरारी कुमार को शराबी बदमाशों ने पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र शेखपुरवा चौक पर हमला कर पीटा और रूपये भी छीने। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
पताही प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि किसान भवन सभागार कक्ष में क्लीन बिहार फाउंडेशन के द्वारा समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी रितु रंजन कुमार एवं थाना अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।