आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर छतौनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुये दस हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश पश्चिम चंपारण (बगहां) के रामनगर थाना क्षेत्र के छवरिया हरिनगर का स्थायी निवासी लारेब खान उर्फ समीर खान है। वर्तमान में छतौनी थाना क्षेत्र के मठिया मोहल्ला में रहता है। उक्त जानकारी एएसपी शिखर चौधरी ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश का नाम जिले के टॉप 20 अपराधियों की सूची में शामिल है। एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने छापेमारी कर उसे छतौनी थाना क्षेत्र के खोदानगर मोहल्ला से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने कई अहम जानकारी दी है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश छतौनी थाना में हत्या व आर्म्स एक्ट के साथ लूट के मामले में वांटेड़ था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। बताया जाता है कि एक मई 2023 को छतौनी थाना क्षेत्र के मठिया में गोलीबारी हुई थी। विलेन गैंग के बदमाशों के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। इस दौरान मठिया मोहल्ला निवासी देवा कुमार, प्रिंस, यश प्रकाश, विराट व मिराज को गोली लगी थी। इलाज के दौरान मुजफ्फरपुर जिला के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा मोहल्ला निवासी राजू पासवान उर्फ राजकुमार पासवान के पुत्र प्रिंस (15) की मौत हो गई थी। वहीं मीनाबाजार-छतौनी रोड़ में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटियरिया गांव निवासी मनु पंडित से 27 सितंबर 2022 को मोबाइल व 4500 रुपये छीन लिया गया था। उक्त दोनों मामलों में लारेब खान उर्फ समीर खान वांटेड़ था।

बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण से राजेश ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दोहरी नागरिकता के आरोप में एक व्यक्ति को इमीग्रेशन विभाग एवं एसएसबी ने रक्सौल बॉर्डर से किया है गिरफ्तार। गुलाम गौस नाम से आरोपी के पास  नेपाल  एवं भारत दोनों देशों का  है नागरिकता, दोनों देशों के पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम सहित कई कागजात हुआ है बरामद।

बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण के सुगौली से अमरलाल खान ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दक्षिण सिमपुर पंचायत के बटौलिया गांव के वार्ड संख्या नौ में कर्बला की चारदीवारी का निर्माण और रोपण पंचायती राज के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है। अदालत या स्थानीय लोगों ने ठेकेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। यह आरोप लगाया गया था कि ठेकेदार द्वारा जो भी सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। इससे सुगौली पंचायती राज पदाधिकारी नाराज हो गए। नाजियों के पद को तुरंत रोक दिया गया है। इस खबर को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने काम रोक दिया है। पंचायती राज प्राधिकरण ने सूचित किया है कि जो कोई भी वहां है। बागड़ी को हटाने और अच्छी गुणवत्ता वाली सामग्री आने का निर्देश दिया गया है, तभी जांच के बाद काम शुरू किया जाएगा। अब्दुल तकुल, सर्व कर्ता रुसा मोहम्मदनगरी अब्दुल कलाम तादमीदलाबादी के लोगों ने कहा कि ठेकेदार द्वारा कर्बला की चारदीवारी का निर्माण ठीक से नहीं किया जा रहा है।

बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण से राजेश ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बीआरएबीयू में स्नातक पहले वर्ष में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई। पहले दिन पोर्टल 10 बजे की जगह दोपहर 12 बजे खुला। पहले दिन दो हजार छात्रों ने दाखिले के लिए ऑनलाइन फार्म भरे। पोर्टल पर 121 कॉलेजों के नाम दिये गये हैं, जिनमें छात्र आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर से कॉलेजों में चलने वाले सेल्फ फिनांस के कोर्स हटा दिये गये हैं। सरकार द्वारा इन कोर्स की सीट अनुमोदित नहीं थी। कई बड़े कॉलेज में सेल्फ फिनांस के कोर्स चल रहे थे। पहली बार बीआरएबीयू ने स्नातक में आवेदन के लिए एप लांच किया है। हालांकि, पहले दिन एप से आवेदन करने में दिक्कत आयी। आवेदन के लिए पोर्टल 15 मई तक खुला रहेगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद छात्रों का दाखिला शुरू होगा। जुलाई से पहले सेमेस्टर की कक्षा शुरू हो जायेगी। स्नातक में पिछले वर्ष 1 लाख 42 हजार छात्रों ने दाखिला लिया था।

बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण के पीपरा थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चोरी की गाड़ी का फर्जी रजिस्ट्रेशन कराकर बेचनेवाले गिरोह के बदमाश पुलिस के हत्थे चढे हैं। चोरी की बोलेरो गाड़ी पर इंजन व चेचिस नंबर पंचिंग करने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसके आधार पर 24 घंटे के भीतर चार बदमाशों को चोरी की बोलेरो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार बदमाशों में वैशाली जिला के वैशाली थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी मो. जुल्फेकार उर्फ मुन्ना, बलिगांव थाना क्षेत्र के हुसेपुर गांव निवासी अनुरुप कुमार, मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र के चकरधे गांव निवासी रमेश कुमार तथा पीयर थाना क्षेत्र के सीमरा गांव निवासी राजाबाबू शामिल है। उक्त जानकारी चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि पीपरा थाना क्षेत्र के सीताकुंड गांव निवासी चंद्रभूषण कुमार ने आवेदन दिया था। इसके आधार पर जांच शुरु की गई। जांच के दौरान उक्त चोरी की बोलेरो गाड़ी को बरामद किया गया। उक्त गाड़ी को एक निजी फाईनेंस कंपनी द्वारा फाईनेंस किया गया है। साथ ही उसका फर्जी रजिस्ट्रेशन गोपालगंज जिला से कराया गया है। पूछताछ में पकड़े गये बदमाशों ने कई अहम सुराग दिये हैं। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में कई अन्य बदमाश फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। छापेमारी टीम में डीएसपी के अलावा पीपरा थानाध्यक्ष सुनिल कुमार, दारोगा धर्मवीर कुमार चौधरी, जमादार विष्णुदेव सिंह सहित अन्य शामिल थे।

सोमवार को सप्तमी तिथि को लेकर छठ व्रतियों के द्वारा नगर के छठ घाटों पर उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय चैती छठ की समाप्ति हो गयी। उदित सूर्य को अर्घ्य देने के लिए जठ व्रती और उनके परिजन अहले सुबह से ही नगर के घाटों पर जमा होने लगे थे।अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने घाटों पर अवस्थित मंदिरों में पूजा की और पारिवारिक सुख-शांति की कामना की। घर लौटकर व्रतियों ने छठ व्रत का पारण किया। घरों के दरवाजों पर भी व्रतियों ने दिया था अर्घ्य नगर के छठ घाटों पर आने-जाने की असुविधा थी।

मोतिहारी से चकिया अपने घर जा रही एक छात्रा के साथ ट्रेन में पांच मनचलों द्वारा छेड़खानी की गई। जब युवती भयभीत होकर जीवाधारा स्टेशन पर ट्रेन से उतर भागने की कोशिश की तो पांचों ने उसे पकड़ बुरी तरह पिटाई की। जिसमें वह घायल हो गई। ग्रामीणों ने पांचों को पकड़ने की कोशिश की परंतु चार भाग निकले। एक को पकड़ जमकर धुनाई की। वहीं पुलिस को सूचना देकर उसे सौंप दिया। पकड़ा गया युवक चकिया का आशीष कुमार बताया जाता है। जिसे जीआरपी पूछताछ के बाद मोतिहारी ले गया। युवती पंडित उगम पांडेय महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा बताई जाती है। जिसके सिर और मुंह पर गहरी चोटें आई हैं। उसे ईलाज के लिए जीवाधार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिहार राज्य के चम्पारण से राजेश ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बाबा साहेब न होते, तो आज भारत का संविधान नही होता। बाबा साहब ने सांस्कृतिक राष्ट्र के प्रति भारत का संविधान बनाया। सभी धर्मों की संभावना के प्रतीक संविधान बनाया है, और बाबा साहब राजनीति में प्रवेश किए। तथा लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहा तो कांग्रेस ने बाबा साहेब के खिलाफ दो-दो बार उम्मीदवार खड़ा कर उन्हें संसद भवन पहुंचने नहीं दिया। बाबा साहब को लोकसभा पहुंचाने का काम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया। उक्त बातें बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन पर रविवार को स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार ने अपने संबोधित में कहा कि बाबा साहेब को भारत रत्न भी एनडीए के अटल सरकार ने दिया। अम्बेडकर के उद्देश्यों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  आज देश को आगे बढ़ा रहे हैं, और बाबा साहेब के पांच तीर्थ का निर्माण कर बाबा साहब को सम्मान दिया है। पीपराकोठी में स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह ने स्थापित कर बाबासाहेब के प्रति सच्ची श्रद्धा सुमन अर्पित किया है।  मौके पर प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र चौधरी, लवकिशोर निषाद, रविन्द्र सहनी, कामेश्वर चौरसिया, उमाशंकर शर्मा, टुन्ना गिरी, गुंजन जयसवाल, राजू सिंह, पवन गुप्ता, राजकुमार सिंह, राजेश साह व अवध महतो आदि मौजूद थे।

बापूधाम मोतीहारी स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से एसएस कक्ष में रेलवे व कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों की बैठक स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्टेशन पुनर्निर्माण कार्य मे आ रही बाधा व उसके निराकरण पर चर्चा की गयी।एसएस ने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को कार्य मे तेजी लाने तथा निर्धारित समय अवधि में स्टेशन पुनर्विकास कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक मुख्य रूप से वर्ल्ड क्लास स्टेशन निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करने के उद्देश्य से आयोजित थी। बैठक में रेलवे की तरफ से वाणिज्य अधीक्षक अजय कुमार, सिसेई विद्युत आशुतोष झा, सिसेई टेलीकॉम राजीव कुमार, सिसेई कार्य जेके वर्मा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अशोक कुमार व निर्माण एजेंसी अद्या राज कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीके सिंह व कंसल्टेंसी कंपनी के प्रभारी पीके गोयल सहयोगियों के साथ मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूर्वी चंपारण जिले में मतदाताओं को जागरूक करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत आज शनिवार को गोडासन ब्लॉक के 41 नंबर के आंगनवाड़ी केंद्र में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया और इस अवसर पर सी. डी. पी. ओ. अंजना कुमारी ने बताया कि इसका आयोजन विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर किया जा रहा है। इस दौरान उन्हें मतदान के बारे में बताया गया और उन्हें उनके अधिकारों के बारे में भी जागरूक किया गया, इस दौरान उपस्थित सभी महिलाओं को मतदान करने और मतदान करने के लिए कहा गया। आंगनवाड़ी केंद्रों पर महिलाओं द्वारा बनाई गई रंगोली का प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प भी लिया गया, जिसमें घर के सभी काम पहले छोड़ दें, वोट दें आदि जैसे नारे लगाए गए। आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को घर के सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया गया। मौके पर महिला पर्यवेक्षक संगीता कुमारी सेविका सुमन कुमारी सहायिका हीरामधि देवी।