आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिला पुलिस वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। बुधवार को अलग-अलग स्थानों से आठ वांछित अपराधकर्मी पकड़े गए। इनके पास से सात कट्टा, कारतूस, मादक पदार्थ व ढाई लाख नेपाली करेंसी बरामद की गयी है। फर्नीचर व्यवसायी गोलीकांड में दो बदमाश गिरफ्तारएसपी ने बताया कि महुअवा के फर्नीचर व्यवसायी राकेश ठाकुर को 2 अप्रैल की शाम बाइक सवार छ अपराधियों ने पुरानी दुश्मनी में गोली मारकर घायल कर दिया था। रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर घटना में संलिप्त सीतामढ़ी के बथनाहा निवासी दीपेश कुमार व परिहार निवासी भज्जू ठाकुर को लोडेड देसी कट्टा, तीन कारतूस, दो अपाची बाइक व एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। हत्याकांड का वांछित गिरफ्तार रक्सौल डीएसपी धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में महुआवा थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने श्यामपुर रेलवे ढाला के समीप सेहत्याकांड व आर्म्सएक्ट केअभियुक्त आकाश प्रसाद यादव पकड़ा । नेपाली करेंसी व मादक पदार्थ के साथ तस्कर धरायारक्सौल डीएसपी के ही नेतृत्व में नकरदेई थाना पुलिस ने घेराबंदी कर सिरिसिया माल रेलवे क्रॉसिंग के पास से लालू कुशवाहा को 500 ग्राम चरस, देसी कट्टा, कारतूस व मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। मादक पदार्थ विक्रेता के घर छापेमारी की गयी जहां से 2.40 लाख नेपाली करेंसी बरामद की गई। अपराध की योजना बनाते दो बदमाश धरायेचकिया डीएसपी के नेतृत्व में कल्याणपुर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने देसी कट्टा व कारतूस के साथ दो बदमाश को गिरफ्तार किया है।

बिहार राज्य के चम्पारण से हमारे श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे थाना क्षेत्र के सेमरी में मंगलवार को ताकी देवान के 24 वर्षीय पुत्र सलाम देवान व बरवा पूर्वी में गणेश राम की 20 वर्षीय पत्नी सोनम कुमारी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी। सेमरी में थानाध्यक्ष पंकज कुमार व बरवा पूर्वी में पुअनि बीरेंद्र कुमार पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।पुलिस अधिकारियों ने दोनों शव को कागजी कार्रवाई पूरा कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही काफी लोग इकट्ठा हो गए।सभी लोगों के चीख पुकार से आंखे नम हो जा रही थी। विदित हो कि मृतका के पति, भाई बाहर कमाने गए हैं। मृतका को एक बेटा,एक बेटी है। साथ में विधवा सास रहती थी। घर पर कोई पुरुष नहीं था। घटना को लेकर सास का रो रो कर बुरा हाल है। मृतका के बेटा,बेटी अभी नादान है। अपनी मां के शव के पास बैठकर रोते बिलखते मां को जगा रहा था। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि दोनो की मौत संदिग्ध है। अभी तक दोनो घटनाओं में आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर घटना के कारणों का पता चल पाएगा।

बिहार राज्य के चम्पारण से विभा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि वे मजदूरी करके घर चलाते हैं

बिहार राज्य के चम्पारण से विभा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि अभी गर्मी का मौसम है इसलिए जब भी घर से बाहर निकलें एक बोतल पानी जरूर साथ में ले जाए साथ ही खाली पेट कभी भी ना निकले

बिहार राज्य के चम्पारण से राजेश ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के लोक सभा निर्वाचन-2024 की तैयारियों की शनिवार को वीसी के माध्यम से समीक्षा की गयी। समीक्षा के बाद डीएम सौरभ जोरवाल ने बैलेट पेपर कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को मतदान कर्मियों व पदाधिकारियों को दिये जाने वाले द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल बैलेट से उनका मतदान कराने की व्यवस्था प्रशिक्षण केन्द्र ही कराने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण दो चरणों में कराया जाएगा। मतदान कर्मी व पदाधिकारी प्रशिक्षण के दूसरे चरण में पोस्टल वैलेट से अपना मतदान प्रशिक्षण केन्द्र पर ही बनाये गये फैसिलीटेशन सेन्टर पर कर सकेंगे। डीएम ने कहा कि सभी मतदान कर्मियों के यात्रा भत्ता का भुगतान उनके बैंक खाता में किया जायेगा। यह भुगतान भी द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान कराया जाएगा। इस बार निर्वाचन प्रक्रिया में पीसीसीपी को समाप्त किया गया है और उनकी जगह सेक्टर दंडाधिकारी कार्य करेंगें। डीएम ने बताया है कि सेक्टर पदाधिकारी ही सेक्टर दण्डाधिकारी बनेंगें और उनके द्वारा ही डीस्पैच सेन्टर से ईवीएम मतदान केन्द्र तक सेंट्रल पारामिलिट्री फोर्स की निगरानी में जायेगा । मतदान समाप्त होने पर ईवीएम मतगणना केन्द्र पर बनाये गये स्ट्रांग रूम में उसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था में लाया जायेगा। डीएम ने कहा कि दिव्यांगजन मतदाता व 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को चिन्हित कर उनसे प्रपत्र 12 डी में आवेदन लेकर उनका मतदान उनके घर ही कराने की व्यवस्था करें। डिस्पैच सेन्टर पर बनाये जा रहे बजगृह को भारत निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के अनुसार बनाने का निर्देश दिया गया। यहां पर 24 घंटे बल की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया।

बिहार राज्य के चम्पारण से राजेश ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सिंहासनी गांव के पास आम के पेड़ से लटकता हुआ एक शव मिला है। शनिवार के सुबह गाछी में शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी ़फैल गयी। शव की पहचान उमाशंकर सिंह(60) के रूप में की गई है। रामगढ़वा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। उमाशंकर सिंह रक्सौल प्रखंड के सेमरी गांव के रहने वाले थे। पिछले करीब 25 - 30 वर्षों से अपने बहन के गांव सिंहासनी में रहकर ट्रैक्टर चलाते थे। मृतक को दो लड़की वएक लड़का है। सभी की शादी हो गयी है। मृतक की पत्नी अपने बेटा के साथ अपने गांव सेमरी में रहती है। थानाध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि अब तक आवेदन नहीं मिला है।

बिहार राज्य के चम्पारण से राजेश ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बिहार राज्य शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 5 व 8 के शिक्षक, अभिाभावक व छात्र-छात्राओं की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में वार्षिक मूल्यांकन 2024 के प्रगति प्रतिवेदन को साझा किया गया। साथ ही संबंधित वर्ग के जांच किये गये कॉपी को अभिभावक व बच्चों को वापस लौटा दिया गया। कोटवा के यूएमएस गोपी छपरा के प्रधान शिक्षक लोकप्रिय राजेश ने बताया कि स्कूल में शिक्षक-अभिभावक व छात्र-छात्राओं की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरार रिजल्ट वितरित किया गया।मौके पर शिक्षक टुनटुन कुमार, रवि कुमार व रीमा कुमारी ने भी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। बेहतर रिजल्ट वाले छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिख रहा था। कैसे बच्चों का अधिक विकास हो इस पर भी चर्चा की गयी। इसी प्रकार अन्य स्कूलों में भी बैठकें हुयीं। उल्लेखनीय है कि वर्ग 1, 2 व 3 का 6 अप्रैल को व वर्ग 4, 6 व 7 का 8 अप्रैल को शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित करना है। इस संबंध में जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व बीईओ को पत्र जारी किया गया

बिहार राज्य के चम्पारण से राजेश ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कुण्डवाचैन पुर के कुशमहवा गुरहनवा पथ में गांधीनगर(ढांगर टोली) के समीप सवारियों से भरा टेम्पो पलट गई। उसके बाद उसमें आग लग गई। एक कार से साइड लेते हुए अचानक पलट गया। ऑटो में कुल दस लोग सवार थे। ऑटो के पलटते ही अचानक उसमें आग लग गयी। ऑटो में आग लगने के बाद धुआं निकलने लगा, जिससे लोग भयभीत हो गये। चीख पुकार मच गयी।ऑटो ओवरलोड होने का कारण सभी दस लोग उसमें फंसे हुए थे।घायलों की चीख सुनकर पास के चिमनी में काम कर रहे मजूदरों ने दौड़कर सभी लोगों को बाहर निकाला व चिमनी से पानी लाकर ऑटो में लगी आग को बुझाया। अगर समय पर चिमनी में काम कर रहे मजदूर नहीं पहुंचते तो बड़ा हादसा हो सकता था। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने भी दौड़कर लोगों को बचाने में मदद की। ऑटो में सवार सुनीता देवी ने बताया कि सब एक दूसरे के ऊपर दबकर फंस गये थे, ऊपर से धुआं से दम घुटने लगा था। ऑटो ढाका थाना क्षेत्र के गड़हिया से गुरहनवा स्टेशन जा रहा था।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.