बिहार राज्य के चम्पारण से राजेश ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के लोक सभा निर्वाचन-2024 की तैयारियों की शनिवार को वीसी के माध्यम से समीक्षा की गयी। समीक्षा के बाद डीएम सौरभ जोरवाल ने बैलेट पेपर कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को मतदान कर्मियों व पदाधिकारियों को दिये जाने वाले द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल बैलेट से उनका मतदान कराने की व्यवस्था प्रशिक्षण केन्द्र ही कराने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण दो चरणों में कराया जाएगा। मतदान कर्मी व पदाधिकारी प्रशिक्षण के दूसरे चरण में पोस्टल वैलेट से अपना मतदान प्रशिक्षण केन्द्र पर ही बनाये गये फैसिलीटेशन सेन्टर पर कर सकेंगे। डीएम ने कहा कि सभी मतदान कर्मियों के यात्रा भत्ता का भुगतान उनके बैंक खाता में किया जायेगा। यह भुगतान भी द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान कराया जाएगा। इस बार निर्वाचन प्रक्रिया में पीसीसीपी को समाप्त किया गया है और उनकी जगह सेक्टर दंडाधिकारी कार्य करेंगें। डीएम ने बताया है कि सेक्टर पदाधिकारी ही सेक्टर दण्डाधिकारी बनेंगें और उनके द्वारा ही डीस्पैच सेन्टर से ईवीएम मतदान केन्द्र तक सेंट्रल पारामिलिट्री फोर्स की निगरानी में जायेगा । मतदान समाप्त होने पर ईवीएम मतगणना केन्द्र पर बनाये गये स्ट्रांग रूम में उसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था में लाया जायेगा। डीएम ने कहा कि दिव्यांगजन मतदाता व 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को चिन्हित कर उनसे प्रपत्र 12 डी में आवेदन लेकर उनका मतदान उनके घर ही कराने की व्यवस्था करें। डिस्पैच सेन्टर पर बनाये जा रहे बजगृह को भारत निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के अनुसार बनाने का निर्देश दिया गया। यहां पर 24 घंटे बल की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया।