बिहार राज्य के चम्पारण से राजेश ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सिंहासनी गांव के पास आम के पेड़ से लटकता हुआ एक शव मिला है। शनिवार के सुबह गाछी में शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी ़फैल गयी। शव की पहचान उमाशंकर सिंह(60) के रूप में की गई है। रामगढ़वा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। उमाशंकर सिंह रक्सौल प्रखंड के सेमरी गांव के रहने वाले थे। पिछले करीब 25 - 30 वर्षों से अपने बहन के गांव सिंहासनी में रहकर ट्रैक्टर चलाते थे। मृतक को दो लड़की वएक लड़का है। सभी की शादी हो गयी है। मृतक की पत्नी अपने बेटा के साथ अपने गांव सेमरी में रहती है। थानाध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि अब तक आवेदन नहीं मिला है।

बिहार राज्य के चम्पारण से राजेश ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बिहार राज्य शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 5 व 8 के शिक्षक, अभिाभावक व छात्र-छात्राओं की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में वार्षिक मूल्यांकन 2024 के प्रगति प्रतिवेदन को साझा किया गया। साथ ही संबंधित वर्ग के जांच किये गये कॉपी को अभिभावक व बच्चों को वापस लौटा दिया गया। कोटवा के यूएमएस गोपी छपरा के प्रधान शिक्षक लोकप्रिय राजेश ने बताया कि स्कूल में शिक्षक-अभिभावक व छात्र-छात्राओं की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरार रिजल्ट वितरित किया गया।मौके पर शिक्षक टुनटुन कुमार, रवि कुमार व रीमा कुमारी ने भी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। बेहतर रिजल्ट वाले छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिख रहा था। कैसे बच्चों का अधिक विकास हो इस पर भी चर्चा की गयी। इसी प्रकार अन्य स्कूलों में भी बैठकें हुयीं। उल्लेखनीय है कि वर्ग 1, 2 व 3 का 6 अप्रैल को व वर्ग 4, 6 व 7 का 8 अप्रैल को शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित करना है। इस संबंध में जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व बीईओ को पत्र जारी किया गया

बिहार राज्य के चम्पारण से राजेश ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कुण्डवाचैन पुर के कुशमहवा गुरहनवा पथ में गांधीनगर(ढांगर टोली) के समीप सवारियों से भरा टेम्पो पलट गई। उसके बाद उसमें आग लग गई। एक कार से साइड लेते हुए अचानक पलट गया। ऑटो में कुल दस लोग सवार थे। ऑटो के पलटते ही अचानक उसमें आग लग गयी। ऑटो में आग लगने के बाद धुआं निकलने लगा, जिससे लोग भयभीत हो गये। चीख पुकार मच गयी।ऑटो ओवरलोड होने का कारण सभी दस लोग उसमें फंसे हुए थे।घायलों की चीख सुनकर पास के चिमनी में काम कर रहे मजूदरों ने दौड़कर सभी लोगों को बाहर निकाला व चिमनी से पानी लाकर ऑटो में लगी आग को बुझाया। अगर समय पर चिमनी में काम कर रहे मजदूर नहीं पहुंचते तो बड़ा हादसा हो सकता था। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने भी दौड़कर लोगों को बचाने में मदद की। ऑटो में सवार सुनीता देवी ने बताया कि सब एक दूसरे के ऊपर दबकर फंस गये थे, ऊपर से धुआं से दम घुटने लगा था। ऑटो ढाका थाना क्षेत्र के गड़हिया से गुरहनवा स्टेशन जा रहा था।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खण्ड पर स्थित जीवधारा मधुछपरा रेलवे गुमटी के समीप एक बाइक मिस्त्री का शव संदिग्ध स्थिति मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान मोतिहारी बरियारपुर चीनी मिल निवासी 25 वर्षीय मो सेराजुल के रूप में हुई। सूचना मिलते ही परिजनों ने शव को घर ले गए। बाद में 112 पर डायल कर पुलिस को सूचना दी। व पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इधर मृतक का भाई मुस्तकीम ने बताया कि सेराजुल की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। जिनसे उसे आत्महत्या बताया जा सके। मृतक का पुराना घर रघुनाथपुर बताया गया है। वहां से वह चीनी मिल में अपना नया घर बनाकर रह रहा था। मृतक को एक पुत्र है। मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मच गई। पत्नी असीमा खातून की रो-रो कर बुरा हाल था। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि आवेदन प्राप्त नही हुआ है। आवेदन मिलते ही एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

एनएच पर मठबनवारी के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक पर शराब ले जा रहे तस्कर को दबोचा। होली और चुनाव के मद्दे नजर सक्रिय स्थानीय थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। पकड़ा गया तस्कर टुनटुन कुमार कल्याणपुर का बताया गया है। जो बाइक से 92 बोतल विदेशी शराब का डिलीवरी लेकर जा रहा था। तभी पुलिस की सक्रिय कार्रवाई के हत्थे चढ़ा। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पीपराकोठी में होली व चुनाव को देखते हुए पुलिस व प्रशासन ने थाना क्षेत्र के हथियाही में जागरूकता अभियान चलाया। सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में सीओ सुनील कुमार, थानाध्यक्ष खालिद अख्तर व जवानों ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान आम लोगों से मिल होली व चुनाव में असामाजिक तत्वों की सूचना देने, शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में रंगों के त्योहार का आनंद व लेने को जागरूक किया। बताया कि माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि हथियाही, ढेकहा व चक्रधेय में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें आम लोगों व प्रतिनिधियों की भी अनुकूल भागीदारी रही। पदाधिकारियों द्वारा चुनाव को लेकर आम लोगों को जागरूक किया गया। सभी से इस राष्ट्रीय महापर्व में भाग लेने का अनुरोध किया गया। इस दौरान संदिग्ध स्थानों पर जवानों द्वारा शराब की तलाशी भी की गई।

होली के मौके पर स्प्रिट से डुप्लीकेट शराब निर्माण की आशंका के मद्देनजर उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को जिला पुलिस के सहयोग से तुरकौलिया, रघुनाथपुर व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में छापेमारी सह जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान डॉग स्क्वायड टीम की मदद से कई गांवों में शराब की तलाशी ली गयी। साथ ही माइकिंग कर लोगों को शराबबंदी के प्रति जागरूक किया गया। अभियान देर शाम तक जारी रहा।सहायक आयुक्त उत्पाद नीरज कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देश पर रविवार को शराब सेवन के दुष्प्रभाव से बचाव हेतू जागरूकता अभियान चलाया गया। इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने तुरकौलिया व रघुनाथपुर पुलिस के सहयोग से शंकरसरैया, जयसिंहपुर, मुंशीइनार, गदरिया, परसौना, लक्ष्मीपुर व तुरकौलिया आदि गांवों में डॉग स्क्वायड टीम के साथ शराब की खोज में छापेमारी की। साथ ही माइकिंग कर ग्रामीणों को शराब के दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया।

तुरकौलिया थाना क्षेत्र के शंकर सरैया परसौना नहर, खगनी कुंडा परती, और बेलवा चिमनी के समीप छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी शराब जब्त किया है। साथ ही तीन बाइक भी जब्त किया है। मामले में पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर उज्जैन लोहियार सिंगहा का अंचल कुमार है। जबकि छह शराब तस्करों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। सभी पुलिस को देखकर शराब छोड़ फरार हो गए। जिन तस्करों पर एफआईआर दर्ज हुई है इसमे शंकर सरैया परसौना के उपेंद्र यादव, दिनेश यादव, अजीत यादव, उज्जैन लोहियार सिंगहा का प्रमोद सहनी है। थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि खगनी कुंडा परती जगपुर के रास्ते दो बाइक पर शराब लादकर खगनी के रास्ते तस्कर जाने वाले है।