Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
एस. पी. आई. और सी. एस. पी. केंद्र का उद्घाटन संयुक्त रूप से फुलवारिया ओझाटा के प्रबंधक श्रीकांत और सुबौलीता के प्रबंधक जनेश कुमार गुप्ता ने ब्लॉक के पुलवारिया में महेश्वर झा टी झा के आवास पर किया। गाँव में खुलने से लोगों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी। अब आसानी से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बैंक में अपना खाता खोल सकते हैं। बैंक से पैसे निकालने और जमा करने में कोई समस्या नहीं होगी। गाँव के लोगों को लंबी कतारों में काम नहीं करना पड़ेगा। उज्जवल झा ने बताया कि ग्राम स्तर पर सी. एस. टी. के शुभारंभ से स्थानीय लोगों को इसकी अच्छी कीमत मिलेगी।
सुगौली के चैंबर हकमत की एक टीम ने नगर पंचायत क्षेत्र में घूमकर लोगों को आवश्यकतानुसार अपना वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया। तदनुसार, चैंबर ऑफ कॉमर्स की टीम ने अन्य मोटर चालकों और आम लोगों के बीच पर्चे वितरित किए हैं, जिसमें घूमने वाले दुकानदार टेमपुर भी शामिल हैं, जहां चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अतोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस आम लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत अंतिम है। यह चिंता का विषय है कि पिछले चुनावों की तुलना में लोकसभा के आम चुनावों में मतदान में कमी आ रही है। एक मजबूत और प्रगतिशील राष्ट्र के निर्माण के लिए आम आदमी और मतदाता को संविधान द्वारा दिए गए अपने मौलिक अधिकार का उपयोग करना चाहिए। अच्छी और मजबूत सरकार का गठन होना चाहिए जो देश की रक्षा करते हुए देश का विकास करे, आम नागरिकों के हितों की रक्षा करे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ एन. डी. ए. उम्मीदवार, मौजूदा सांसद डॉ. संजय जयसवाल के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए ऐतिहासिक संधि भूमि पर पहुंचेंगे। सोमवार को एनडीए उम्मीदवार संजय जयसवाल ने भाजपा के पूर्व विधायक रामचंद्र सानी, वरिष्ठ भाजपा नेता रामगोपाल खांडेवाल, विकास शर्मा और अन्य लोगों के साथ बैठक स्थल का निरीक्षण किया।सोमवार को एनडीए उम्मीदवार संजय जयसवाल ने भाजपा के पूर्व विधायक रामचंद्र सानी, वरिष्ठ भाजपा नेता रामगोपाल खांडेवाल, विकास शर्मा और अन्य लोगों के साथ बैठक स्थल का निरीक्षण किया।
Transcript Unavailable.
उत्तरी मधुबनी पंचायत के वार्ड 15 मधुबनी खरवा नुनिया टोला में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लगने से सैकड़ों लोगों का घर जलकर राख हो गये । आग कैसे लगी किसी को पता नहीं चला है । आग से लगभग तीन करोड़ की समाप्ति जलकर नष्ट हो गई। वही खरवट नुनिया टोली से आग की लपटें शुखल्हिया टोला पहुंच गई। जहां दस लोगों के घर जल गये। आग की लपट इतनी तेज थी कि जो जहा था वही जान बचाने के लिए भागने लगा । ग्रामीण चार पंपसेट चलाकर आग पर काबू पाने के कोशिश करते रहे व लोगो का घर धू-धूकर जलता रहा ।गैस सिलेंडर के विस्फोट से आग और बढ़ने लगा । उत्तरी मधुबनी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ प्रखण्ड अध्यक्ष रवि सिंह के सूचना पर तीन बड़ा व दो छोटा फायर ब्रिगेड की गाड़ी खरवा नुनिया टोली पहुंची। उससे भी आग कंट्रोल नही हो सका । पूरा टोला जलकर राख हो गया।तब जाकर आग धीरे-धीरे कम हुआ । खरवट टोला अगिन पीड़ितों में मदन महतो ,सुभाष महतो, ब्रह्मदेव महतो, प्रहलाद महतो, मामिला महतो, जानकी महतो, गैरी महतो, विश्वनाथ ठाकुर,अमेरिकन ठाकुर, रामाश्रय महतो सहित लगभग दो सौ लोगो का घर जलकर राख हो गया । वही लपटें उड़कर सुखल्हिया टोला पहुच गया। जहां रफीक मिंया ,रहीम मिंया, भुटि मिंया, मोताब मिंया सहित दस लोगो का घर जल गया।