Transcript Unavailable.
सरस्वती पूजा की बधाई
सर्दी का सितम झेल रहे जिले वासियों के लिए गत सप्ताह एक बार फिर मौसम अपना सितम ढायेगी। एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है । 4 एवं 5 फरवरी को बादल छाए रहने के साथ बारिश होने की संभावना है ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
महेश्वरी पंचायत के दर्जनों किसानों ने हस्ताक्षर युक्त अंचलाधिकारी को आवेदन देकर ओलावृष्टि से हुए फसल नुकसान का मुआवजा का मांग किया है। किसानों ने आवेदन में लिखा है कि ओलावृष्टि के कारण सरसों, गेहूं, चना,आलू,मसूर सहित अन्य फसल का भारी नुकसान हुआ है। बता दें कि बीते दिनों प्रखंड क्षेत्र में भारी बारिश के साथ आसमान से ओला का भी बारिश हुआ था, जिससे क्षेत्र में किसानों द्वारा लगाए फसलों को भारी नुकसान हुआ। संजय सिंह, विक्रम सिंह, नंदकिशोर सिंह, दिनेश सिंह, गौतम सिंह, लखिन्दर सिंह, सुनील सिंह, मदन पांडे सहित दर्जनों किसानों ने कहा कि कर्ज लेकर जैसे तैसे हम लोग फसल लगाए थे। लेकिन प्रकृति ने हम सभी किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। ऐसे में भुखमरी की नौबत आ जाएगी।यही नही हम सभी किसान बाल बच्चे को क्या खिलाएंगे।साथ ही लदे कर्ज को कैसे चुकता करेंगे।इसलिए हम सभी किसान नुकसान हुए फसल का अंचलाधिकारी व जिला प्रशासन से मुआवजे का मांग करता हूं।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
जमुई जिला के सोनो प्रखंड में दर्जनों पंचायतों में पिछले 12 जनवरी को हुई ओलावृष्टि और बर्फबारी आंधी तूफान आने से तबाही मच गई इस क्षेत्र में जो कि किसानों के लिए फसल काफी नुकसान हुई है इसके लेकर सभी पंचायत प्रतिनिधि किसानों लोग प्रदर्शन कर और सरकार से मुआवजा की मांग कर रही है कुछ राहत मिल सके इसी सिलसिले में आज पै पंचायत के दर्जनों किसानों ने अंचलाधिकारी से मुआवजे की मांग की। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
बुधवार की संध्या बारिश होने से किसान चिंतित क्योंकि बुधवार की शाम बारिश होने के साथ खूब ओलावृष्टि भी हुई जिससे किसान की फसल बर्बाद हो गई किसान चिंतित हैं कि वह इस बार क्या करेंगे क्योंकि साल भर की मेहनत ओलावृष्टि होने के बाद उनकी बर्बाद हो गई
बिहार सरकार ने कहा है कि अगर किसी जिले में कोरोना का प्रसार ज्यादा बढ़ रहा है तो वहां के जिलाधिकारी स्थिति को देखकर अपने स्तर से प्रतिबंध लगा सकेंगे. वहीं, सभी डीएम, एसएसपी और एसपी को पहले से लागू प्रतिबंधों को अमल में लाने के लिए विशेष अभियान चलाने को भी कहा गया है.कोविड संक्रमण को देखते हुए दुकानों को अल्टरनेट खोलने पर भी फैसला हो सकता है. बिहार में कोरोना की दस्तक के बाद बिहार सरकार अलर्ट मोड पर है. सप्ताह में हो रही सीएमजी की बैठक को हर 2 दिन के बाद करने पर निर्णय ले लिया गया है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सिकन्दरा प्रखंड में बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ,जमुई के द्वारा समर्पित 16 सूत्री मांग पत्र पर दूसरे चरण की वार्ता अनुमंडल पदाधिकारी जमुई के साथ संघ के प्रतिनिधियों की सोमवार को संपन्न हुई।वार्ता में जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,स्थापना जमुई एवं संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह,जिलाध्यक्ष रवि कुमार यादव, पंकज प्रकाश बच्चन, राजीव वर्णवाल, नंदकिशोर यादव, बिनोद कुमार उपस्थित थे।वार्ता के बाद सिकन्दरा बीआरसी पहुंचकर सैकड़ों शिक्षकों को जानकारी देते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने बताया कि जिले के अप्रशिक्षित शिक्षक सहित हजारों शिक्षकों के सालों से बकाया वेतन का भुगतान करने को लेकर आज हुई वार्ता में कोई नतीजा नहीं निकल सका है। इसलिए पुनः 06 जनवरी को वार्ता के लिए बुलाया गया है। बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी को स्पष्ट रूप से जानकारी दे दी गई है की जब तक सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाएगा तबतक कोई सार्थक वार्ता नहीं हो सकती है।उन्होंने सभी शिक्षकों से एकजुट होकर आठ जनवरी को मुख्यमंत्री का घेराव करते हुए हरकीमत पर अपनी वेदना का प्रदर्शन में सहभागिता निभाने की बात कही।इस अवसर पर चंदन कुमार यादव, संजय यादव, सुशील कुमार, बबलू कुमार,अभिराम,अवधेश,विवेकानंद सिंह, मोहम्मद इमरान आलम, सुनील कुमार, गोपाल जी, धीरज कुमार, साधु कोड़ा, सुरेश,संजय कुमार, मीता कुमारी,अनुपमा, कंचन कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।
बढ़ती ठण्ड को देखते हुए जमुई ज़िला के निज़ी तथा सरकारी स्कूलों जहाँ कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 की पढ़ाई होती है,उसे 10 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
जमुई पुलिस लाइन में भव्य समारोह आयोजित कर पुलिस अधिकारियों , जवानों एवं गणमान्य लोगों ने पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल को स्थानांतरण के उपरांत नम आंखों से विदाई दी और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। कार्यक्रम गम के वातावरण में संपन्न हुआ। जिला संवाददाता डॉ. निरंजन कुमार ने परंपरागत तरीके से मंच का संचालन कर समारोह को गरिमा प्रदान किया और खूब वाहवाही लूटी।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
