दरखा पंचायत के उप मुखिया पद के लिए निर्वाचित हुए कुन्दन कुमार उप सरपंच बनीं शान्ति देवी। अलीगंज प्रखंड कार्यालय के संवाद कक्ष में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ। दरखा एवं पुरसंडा पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया,सरपंच ने ली शपथ।अलीगंज। प्रखंड के संवाद कक्ष में बुधवार की दोपहर प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार ने दरखा एवं पुरसंडा पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया,सरपंच,वार्ड सदस्य एवं पंचों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। दरखा पंचायत के वार्ड सदस्यो को शपथ के बाद उपमुखिया का चुनाव कराया गया। जिसमें कुन्दन कुमार एवं शोभा देवी ने नामांकन किया, जिसमें कुन्दन कुमार ने शोभा देवी को एक वोट से हराकर जीत दर्ज की। उप सरपंच पद के लिए शान्ति देवी निर्वाचित हुई। पुरसंडा पंचायत की मुखिया और सरपंच ने शपथ ली । वहीं उप मुखिया रिकु देवी तथा उप सरपंच के पद पर संजय कुमार निर्वाचित हुए। वही शपथ ग्रहण के बाद अंबेदकर भवन से बाहर ही जनप्रतिनिधियों को समर्थकों ने फुल मालाओ से लाद दिया और अबीर गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
दिसम्बर के आखरी महीने में मौसम ने अचानक करवट ली और नए साल के शुभ आगमन से पहले रिमझिम बारिश की बूंदों ने सर्द हवाओं के साथ ठंढक में तेजी से व्रिधि करते हुए लोगो को स्वेटर टोपी कम्बल रजाई निकालने को मजबूर कर दिया। इस खुशनुमा मौसम के बीच लोगो के नए साल की तैयारी धूमधाम से मनाने की मंशा पर कोरोना की फिर से आमद ने पूरे देश के उम्मीदों पर पानी फेर दिया।।। इस साल भी लोग अब कोरोना के खतरे को देखते हुए बाहर जाने के बजाय अपने अपने घरों में ही नए साल अपने परिवारों के साथ मनाने को विवश होंगे।।। एक और जहां सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 31 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक चिड़ियाघर और और पाक बंद करने का आदेश दिए हैं वहीं दूसरी ओर रिमझिम बारिश से बड़े ठंडक के कारण 30 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक कक्षा एक से पांचवी तक के के निजी तथा सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
Transcript Unavailable.
सोनो स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों द्वारा संजय कुमार गुर्जर की अध्यक्षता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बटिया में बुधवार को विद्यालय के छात्र /छात्राओं का कोरोनावायरस जांच किया गया, जिसमें कई छात्रों के कोरोना वायरस का जांच किट द्वारा किया गया । राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्राथमिकताओं के बारे में भी छात्र/ छात्राओं को विस्तृत जानकारी देते हुए उसमें शामिल छह प्राथमिकताओं को दैनिक जीवन में पालन करने की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया । विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दामोदर यादव ,कुमारी प्रेमलता शिक्षिका एवं अन्य शिक्षकों ने भी इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करते हुए अपनी- अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन किया और आने वाले समय में बच्चों में कोरोनावायरस के प्रति और भी सचेत रहने की बात कही। मौके पर स्कूली बच्चे , विद्यालय कर्मी समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
इस आशय के पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्गत कर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सूचित की है। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सोनो प्रखंड के किसान भवन में बुधवार को 3 पंचायत के जनप्रतिनिधियों का चुनाव मत के आधार पर कराया गया। इसमें लोहा पंचायत से उप मुखिया पद पर भुनेश्वर साव ,उपसरपंच पद पर जेठालाल मुर्मू, वही लखनक्यारी पंचायत से सुभद्रा देवी उप मुखिया के लिए और भोला रजक उप सरपंच पद पर विजई घोषित किए गए। पैरा मटिहाना पंचायत से उप मुखिया के लिए निर्विरोध चुनु गया चंदन शाह ,उप सरपंच पद के लिए हेमंती देवी ने निकटतम प्रतिद्वंदी सधीया खातून को 4 वोट से हराया ।पैरामटियाना के नवनिर्वाचित मुखिया रंभा कुमारी कुशवाहा ने बताया है कि पंचायत में काफी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है हम सबसे पहले उसको खत्म करेंगे और सरकार के द्वारा जो भी योजना आएगी हम धरातल पर उतारने का काम करेंगे लोगों ने जो विश्वास जाहिर की है हम उस पर खरा उतरने का काम करेंगे। पंचायत में तमाम योजनाएं जो भी अधूरा पड़े हुए उसको पूरा करने का काम करेंगे और सबसे पहले में जनता जनार्दन को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं जो मुझे इस पद के लिए चुना है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज वाले ठिकानों से आंखें चौंधिया देने वाले कैश के साथ - साथ बड़ी मात्रा में सोना और चंदन का तेल बरामद हुआ है।उनके कानपुर और कन्नौज स्थित ठिकानों पर छापेमारी खत्म हो गई है। 120 घंटे की जांच , 50 घंटे की पूछताछ में कुल 196 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई है। लेकिन बेहद साधारण रहन - सहन वाले पीयूष जैन के ठिकानों पर सिर्फ कैश ही नहीं मिला है। बल्कि वहां से करीब 10 करोड़ का सोना और 06 करोड़ के चंदन का तेल भी बरामद किया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक पीयूष जैन के कानपुर वाले ठिकाने से 177.45 करोड़ रुपये कैश मिला है। वहीं कन्नौज वाले ठिकाने (पैतृक निवास) से 19 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। दोनों को मिलाया जाए तो छापेमारी में कुल 196 करोड़ से ज्यादा कैश मिला है। सिर्फ कानपुर छापे की बात करें तो किसी प्रवर्तन एजेंसी को किसी एक रेड में अबतक इतना कैश नहीं मिला था। पीयूष जैन के कन्नौज वाले ठिकाने पर छापेमारी अब खत्म हो गई है। वहां पहले 17 करोड़ कैश मिला था। फिर दो करोड़ रुपये और मिले थे। साथ ही साथ वहां से 23 किलो सोना और बहुत सारा बेहिसाब कच्चा माल भी मिला , जिसका इस्तेमाल पान मसाले और गुटखे के सुगंधित कंपाउंड बनाने के लिए होना था। इसमें 600 किलो चंदन का तेल भी शामिल था , जिसे तहखाने में छिपाकर रखा गया था। इसका मार्केट वैल्यू 06 करोड़ रुपये के करीब है।
देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामले के बीच बिहार में भी कोरोना एक बार फिर तेजी से पैर पसारने लगा है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 47 नए मामले सामने आए हैं। यही वजह है कि नीतीश सरकार ने एक बार फिर से सख्ती बढ़ाने का फैसला किया है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। राज्य सरकार ने नए साल के मौके पर जश्न और संभावित भीड़ को देखते हुए 31 दिसंबर से लेकर 02 जनवरी तक राज्य के सभी पार्कों और चिड़ियाघरों को बंद रखने का ऐलान किया है। इस दौरान लोग पिकनिक मनाने के लिए किसी पार्क में नहीं जा सकेंगे। बिहार सरकार ने यह फैसला राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया है। हालांकि अभी राहत की बात यह है कि बिहार में ओमिक्रॉन का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिनों राज्य में नाइट कर्फ्यू को लेकर बताया था कि अभी इसकी जरूरत नहीं है। हालांकि इस बीच पटना और गया एक बार फिर कोरोना का हॉटस्पॉट बनता हुआ नजर आ रहा है। कोरोना संक्रमन के जो नए मामले सामने आए हैं उसमें 10 पटना में हैं जबकि गया में इससे सम्बंधित 17 नए मामलों की पुष्टि हुई है। बिहार में अबतक कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 155 तक पहुंच चुकी है। उधर 31 दिसंबर से 02 जनवरी तक पार्क और चिड़ियाघरों में ताला लगाने का आदेश जारी कर जहां सरकार ने अपनी मंशा प्रकट कर दी है वहीं आमजन भी इस आदेश के बाद हलकान दिखने लगे हैं। विस्तृत जानकारी के लिए सरकार का आदेश संलग्न है :
खैरा प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत अंतर्गत उच्च विद्यालय कुरवाटाँड़ मैं मंगलवार के दिन दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक कुरवाटाँड़ शाखा की ओर से कार्यक्रम आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता शाखा प्रबंधक रामविलास दास ने किया श्री दास ने बैठक में उपस्थित लोगों से कहा कि डिजिटल बैंकिंग के माध्यम से खाते खोले जा रहे हैं और जाल साजो से सावधान रहें, उन्होंने कहा कि जन धन योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अटल पेंशन के खातों को खुलवाने से इसका लाभ एवं हानि के बारे में उपस्थित लोगों से विस्तार पूर्वक से बताया गया इस मौके पर नंदू दास सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
अलीगंज प्रखंड कार्यालय के संवाद कक्ष में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने पद व गोपनीयता की शपथ। मिर्जा गंज एवं कैयार पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया,ससरपंच ने ली शपथ।अलीगंज। प्रखंड के संवाद कक्ष में मंगलवार की दोपहर प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार ने कैयार एवं मिर्जागंज पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया,सरपंच,वार्ड सदस्य एवं पंचों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कैयार पंचायत के मुखिया ललन सिंह एवं त्रिपुरारी सिंह ने शपथ ली वही कैयार पंचायत के उपमुखिया पद पर खुशबू देवी निरविरोध चुनी गयीं। वहीं उप सरपंच पद पर सुरेश साव ने जीत दर्ज की।वहीं मिर्जागंज पंचायत के मुखिया मथुरा मांझी व सरपंच राजो चौधरी ने शपथ ली।वही उपमुखिया पद पर उषा देवी निरविरोध निर्वाचित हूई। तथा उप सरपंच पद पर माला देवी ने भी निरविरोध चुनी गयीं। वही शपथ ग्रहण के बाद अंबेदकर भवन से बाहर ही जनप्रतिनिधियों को समर्थकों ने फुल मालाओ से लाद दिया और अबीर गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया। मौके पर मिर्जागंज पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी शैलेन्द्र महतो,जदयू प्रखंड अध्यक्ष शीतल मेहता,भगीरथ महतो,कालेश्वर महतो,सौरभ कुमार,राजेन्द्र महतो,सुरेन्द्र महतो के अलावे दर्जनो गणमान्य लोग उपस्थित थे।