सात निश्चय -2 ( 2020-2025 ) के अंतर्गत युवा शक्ति बिहार की प्रगति के तहत , संस्थानों की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु राज्य के प्रत्येक आई टी आई . को उच्च स्तरीय Centre of Excellence के रूप में स्थापित किया जायेगा ।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सिकन्दरा मंगलवार को मुंगेर डीआईजी पंकज कुमार सिन्हा ने जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर श्रवण भगवान महावीर की जन्म कल्याणक भूमि जन्मस्थान पहुंचकर भगवान की दुर्लभ प्रतिमा का दर्शन पूजन किया।वहीं भगवान महावीर की मंदिर के चारों ओर घूम घूमकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया।इस दौरान डीआईजी के साथ अन्य पुलिस अधिकारियों ने भगवान महावीर के दुर्लभ प्रतिमा का दर्शन पूजन कर श्रद्धा निवेदित की।वहीं क्षेत्र में शांति व अमनचैन की दुआ मांगी।इस अवसर पर डीआईजी ने कहा कि कई बार अपने निरीक्षण के क्रम में जमुई पहुंचा।परन्तु यहां पहुंचकर भगवान महावीर स्वामी का दर्शन पूजन कर आज मैं धन्य हो गया।मेरा सौभाग्य है कि मैं इस पवित्र भूमि पर आकर चारों ओर पहाड़ियों की गोद में बसे भगवान महावीर स्वामी का दर्शन पूजन कर सका।डीआईजी ने एक घन्टे से अधिक समय तक जन्मस्थान में बिताया।वहीं मंदिर के पुजारी एवं जैन श्वेताम्बर धर्मशाला के प्रबंधक के साथ मंदिर के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श कर मंदिर के बारे में बारीकी से विशेष जानकारी प्राप्त की।इस दौरान डीआईजी च्यवन कल्याणक व दीक्षा कल्याणक मंदिर के साथ लछुआड़ स्थित जैन धर्मशाला मंदिर पहुंचकर कर भगवान महावीर का पूजा अर्चना किया।तत्पश्चात लछुआड़ में बने नवनिर्मित थाने का जायजा लिया।वहीं थानाध्यक्ष को थाने को बेहतर तरीके से साफ सुथरा रखने का निर्देश देते हुए क्षेत्र में विधि व्यवस्था को लेकर सख्त रहने की बात कही।इससे पूर्व जैन श्वेताम्बर धर्मशाला के प्रबंधक उज्ज्वल रत्न ने डीआईजी का बहुमान करते हुए उन्हें भगवान महावीर का मोमेंटो भेंट किया।इस अवसर पर डीएसपी अभिषेक कुमार,पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार,लछुआड़ थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार,सिकन्दरा थानाध्यक्ष जितेंद्रदेव दीपक समेत कई अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सिकन्दरा प्रखंड में प्लस टू टीपीएस उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक आलोक कुमार ने गत दिनों विद्यालय के स्मार्ट कक्ष से चोरों द्वारा एलईडी टीवी की चोरी मामले में जिलाधिकारी जमुई के अलावा डीजीपी बिहार से दूरभाष पर बात कर पुलिसिया कारवाई की गुहार लगाई है।विद्यालय प्रभारी ने बताया कि बीते छह दिसम्बर की रात्रि चोरों ने स्मार्ट कक्षा का ताला तोड़कर टीवी की चोरी कर ली थी।टीवी चोरी मामले में रात्रि प्रहरी के द्वारा सिकन्दरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।20 दिन से अधिक बीत गए परन्तु पुलिसिया कारवाई सिफर रही है।तब जाकर जिलाधिकारी जमुई एवं डीजीपी से दूरभाष पर बात कर पुलिसिया कारवाई की गुहार लगाई।वहीं जिलाधिकारी ने व्हाट्सएप पर थाने में दिए गए आवेदन की मांग की।विद्यालय प्रभारी ने जिलाधिकारी के व्हाट्सएप पर उक्त आवेदन को भेजकर कारवाई की मांग की।वहीं जिलाधिकारी ने शीघ्र कारवाई का भरोसा दिया है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।
सोनो प्रखंड के किसान भवन में मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पंचायत बलथर , पंचायत केशोफरका व नैयाडीह पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया,उप मुखिया, सरपंच, उपसरपंच व जनप्रतिनिधियों ने शपथ लिया। वरीय उप समाहर्ता रवि प्रकाश गौतम के पर्यवेक्षण में बीडीओ ने इन्हें पद और गोपनीयता के साथ शराब बंदी की शपथ दिलाई।वहीं शपथ ग्रहण के बाद उप मुखिया व उपसरपंच का निर्वाचन हुआ।बलथर पंचायत में उपमुखिया सुनील मरांडी उप सरपंच योगेन्द्र यादव केशोफरका पंचायत में निशिकांत कुमार उपमुखिया,उप सरपंच उषा देवी निर्वाचित हुए तो वहीं नैयाडीह पंचायत में अनिता कुमारी , उप मुखिया, उपसरपंच ताजउद्दीन मियां निर्वाचित हुई, इसकी जानकारी संखिखि पदाधिकारी कुमार संजय ने दिए। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सोनो, शपथ ग्रहण के चौथे दिन सोमवार को सोनो, रजौन,तथा महेश्वरी पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। प्रखंड विकाश पदाधिकारी डॉ ममता प्रिया ने सबसे पहले इन प्रतिनिधियों को नशा मुक्ति की भी शपथ दिलाई गई। उसके बाद उपमुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव कराया गया।उपमुखिया के चुनाव में सोनो पंचायत से गनी मियाँ उप सरपंच सोनी देवी से , रजौन पंचायत से उपमुखिया शहजादी खातून, उपसरपंच तारा देवी, महेश्वरी पंचायत से उपमुखिया सुधीर सिंह, उप सरपंच कुन्दनी देवी,निर्वाचित हुए। समेत सभी हुए सदस्यों नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। सभी जनप्रतिनिधियों ने शपथ ग्रहण के साथ-साथ आदर्श ग्राम के स्वर्णिम विकास का संकल्प लिया बिना भेदभाव के काम करने का वादा किया। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सोनो प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सांसद आदर्श ग्राम बटिया स्थित बरनार जलाशय योजना वर्षों से अधूरे पड़े हुए हैं, इसकी भौतिक निरीक्षण करने सोमवार को पहुंचे बिहार सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह यह बता दें कि इस बरनार जलाशय योजना को विकसित को लेकर जिले के आलाधिकारी समेत स्थानीय सांसद पिछले वर्षों पहुंचे हुए थे,उस समय यहां की ग्रामीणों में काफी आशाएं जगी हुई थी, जो कामयाब नहीं हो पाई,अब यह देखना है कि अस्थानीय विधायक व बिहार सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह इस जलाशय योजनाओं को धरातल पर उतारने में कितनी कामयाब होंगे,इस जलाशय योजना पूर्ण होती तो इससे लाभान्वित सैकड़ों गांवों के किसानों को सिंचाई में काम आती,इस क्षेत्रों में किसानों को खेती में सिंचाई की पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही है, यदि इस जलाशय योजना पूर्ण होती तो यहां के किसानों में फसलों की हरियाली समेत किसानों में भी हरियाली होती, यहां के युवाओं में काफी आशाएं जगी हुई थी, लेकिन इस योजना सिर्फ खंभे की तरह पड़ी हुई है, यहां के युवाओं पलायन के लिए बेबस हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में शनिवार रात दो बड़ा ऐलान किया। इसके तहत 15 साल से 18 साल के बच्चों को 03 जनवरी 2022 से कोरोना का टीका लगाया जाएगा। पीएम मोदी ने इसके साथ ही हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए बूस्टर डोज की घोषणा कर दी है। पीएम मोदी ने कहा कि 60 साल से अधिक उम्र के उन लोगों को भी बूस्टर डोज दिया जाएगा जो दूसरी गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। पीएम मोदी ने बच्चों के टीकाकरण का ऐलान करते हुए कहा कि यह देश की लड़ाई को तो मजबूत करेगा ही स्कूल - कॉलेज में जा रहे हमारे बच्चों और उनके माता - पिता की चिंता को भी दूर करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स का देश को सुरक्षित रखने में बहुत बड़ा योगदान है। वे आज भी कोरोना मरीजों की सेवा में बहुत समय बिताते हैं। इसलिए एहतियात के तौर पर सरकार ने निर्णय लिया है कि फ्रंट लाइन वॉरियर्स को 10 जनवरी से बूस्टर डोज दी जाएगी। अधिक आयु वाले लोग और जो पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं , 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोग जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं वे अपने डॉक्टर की सलाह से एहतियाती डोज ले सकते हैं।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।