बिहार सरकार , स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासनिक दृष्टिकोण के साथ कार्य हित में राज्य स्वास्थ्य सेवा संवर्ग , चिकित्सा सेवा संवर्ग एवं देशी चिकित्सा सेवा संवर्ग के चिकित्सा पदाधिकारियों का तबादला किया है। स्वास्थ्य विभाग ने स्थानांतरण की अधिसूचना जारी कर दी है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जमुई जिला प्रशासन गर्मी से पहले ही लोगों को आग से बचाने के लिए कमर कस ली है। गर्मी के मौसम में आग ज्यादा लगती है। शहरी और ग्रामीण इलाकों में जागरूकता टीम के जरिए इससे बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाना है।एसडीएम अभय कुमार तिवारी ने इसी कड़ी में अनुमंडल परिसर से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित जन जागरूकता फैलाने के लिए वाहन और नुक्कड़ नाटक की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने मौके पर कहा कि जनधन की रक्षा के लिए अग्नि से बचाव जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि जागरूकता टीम गांव में लोगों को गर्मी के दिनों में लगने वाली आग से बचाव की जानकारी देगी। साथ ही नुक्कड़ नाटक के जरिए भी लोगों को जागरुक करेगी।श्री तिवारी मौके पर कहा कि आने वाले दिनों में गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हवा भी चलती है। जिससे घरों और खेतों में आग ज्यादा लगती है। इसको लेकर अग्निशमन सेवा एवं बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा लोगों को जागरुक किया जाना है। इस उद्देश्य से महाबोधी नुक्कड़ नाटक की टीम जगह - जगह नुक्कड़ नाटक कर अग्नि सुरक्षा से संबंधित जानकारी देगी।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

जमुई जिला मे एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 10 एवं 11 फरवरी को हल्के बारिश होने की संभावना है एवं 10 और 11 फरवरी को हल्के से आंशिक बादल छाए रहने की सम्भावना है तथा इस दौरान 10 से 11 किलोमीटर की गति से पूर्वा हवा बहेगा। दिनाँक 9 फरवरी से ही मौसम में परिवर्तन दिखाई देने लगेगा। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

कोरोना की तीसरी लहर की वजह से बंद हुए जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम को इसी महीने फिर से शुरू किया जा सकता है। आधिकारिक तौर पर वैसेे तो अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है , पर ऐसी चर्चा है कि अगले सोमवार यानी 14 फरवरी से जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम को फिर से आरंभ किया जा सकता है। इसकी तैयारी चल रही है। साथ ही चर्चा यह भी है कि इसी महीने सीएम नीतीश कुमार समाज सुधार यात्रा पर भी निकल सकते हैं। राज्‍य में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो गई थी। इसी दौरान तीन जनवरी को जब जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में आए फरियादियों की एंटीजन जांच की गई थी , तब लगभग आधा दर्जन फरियादी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके अतिरिक्त भोजन तैयार करने वाले कर्मी और तीन सिपाही भी संक्रमित निकले थे। इससे हड़कंप मच गया था। इसके बाद मंगलवार को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम को कोरोना की वजह से स्थगित कर दिया गया था। यह कहा गया था कि कोरोना के मामलों की संख्या कम होने के बाद जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम को पुन: शुरू किया जाएगा।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

Transcript Unavailable.

सरस्वती पूजा की बधाई

सर्दी का सितम झेल रहे जिले वासियों के लिए गत सप्ताह एक बार फिर मौसम अपना सितम ढायेगी। एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है । 4 एवं 5 फरवरी को बादल छाए रहने के साथ बारिश होने की संभावना है ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

महेश्वरी पंचायत के दर्जनों किसानों ने हस्ताक्षर युक्त अंचलाधिकारी को आवेदन देकर ओलावृष्टि से हुए फसल नुकसान का मुआवजा का मांग किया है। किसानों ने आवेदन में लिखा है कि ओलावृष्टि के कारण सरसों, गेहूं, चना,आलू,मसूर सहित अन्य फसल का भारी नुकसान हुआ है। बता दें कि बीते दिनों प्रखंड क्षेत्र में भारी बारिश के साथ आसमान से ओला का भी बारिश हुआ था, जिससे क्षेत्र में किसानों द्वारा लगाए फसलों को भारी नुकसान हुआ। संजय सिंह, विक्रम सिंह, नंदकिशोर सिंह, दिनेश सिंह, गौतम सिंह, लखिन्दर सिंह, सुनील सिंह, मदन पांडे सहित दर्जनों किसानों ने कहा कि कर्ज लेकर जैसे तैसे हम लोग फसल लगाए थे। लेकिन प्रकृति ने हम सभी किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। ऐसे में भुखमरी की नौबत आ जाएगी।यही नही हम सभी किसान बाल बच्चे को क्या खिलाएंगे।साथ ही लदे कर्ज को कैसे चुकता करेंगे।इसलिए हम सभी किसान नुकसान हुए फसल का अंचलाधिकारी व जिला प्रशासन से मुआवजे का मांग करता हूं।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जमुई जिला के सोनो प्रखंड में दर्जनों पंचायतों में पिछले 12 जनवरी को हुई ओलावृष्टि और बर्फबारी आंधी तूफान आने से तबाही मच गई इस क्षेत्र में जो कि किसानों के लिए फसल काफी नुकसान हुई है इसके लेकर सभी पंचायत प्रतिनिधि किसानों लोग प्रदर्शन कर और सरकार से मुआवजा की मांग कर रही है कुछ राहत मिल सके इसी सिलसिले में आज पै पंचायत के दर्जनों किसानों ने अंचलाधिकारी से मुआवजे की मांग की। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बुधवार की संध्या बारिश होने से किसान चिंतित क्योंकि बुधवार की शाम बारिश होने के साथ खूब ओलावृष्टि भी हुई जिससे किसान की फसल बर्बाद हो गई किसान चिंतित हैं कि वह इस बार क्या करेंगे क्योंकि साल भर की मेहनत ओलावृष्टि होने के बाद उनकी बर्बाद हो गई