बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता योगेंद्र प्रसाद ने जानकारी दी की प्रखंड के लोहा पंचायत के वार्ड नंबर कुरकुटा गांव में पानी की काफी समस्या है। गांव में लोग प्रदूषित पानी पीने को विवश है। महिलाओं ने बताया है कि कुकुरकुटा गांव में गर्भवती महिलाओं को खास करके काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।नवजात शिशुओं को भी कई बीमारियाँ झेलनी पड़ती है।कई बार दूषित पानी की वजह से ही बच्चे मंदबुद्धि हो जाते हैं ,कुछ नवजात बच्चे की तो मौत भी हो जाती है। महिलाओं ने बताया है कि टीवी और अखबारों के माध्यम से हम लोग जानते हैं कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का अनुमान है कि दुनिया भर में 80% बीमारी जल द्वारा ही उत्पन्न होती है। जो हमारे गांव में जीता जागता परिणाम देखने को मिलता रहता है

जमुई (बिहार) लंबित कांडों व विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के नेतृत्व में अपराध गोष्टी किया गया।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने बताया कि लंबित कांडों व विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सोनो थाना के प्रांगण में अपराध गोष्टी किया गया।इस दौरान जिले के सभी थानाध्यक्ष को सख्त निर्देश दिया गया कि वारंटीओं की धरपकड़ में तेजी लाएं व विधि व्यवस्था बनाए रखें।इस दौरान उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।सदर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार,मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार,झाझा एसडीपीओ रवि शंकर कुमार को सम्मानित किया गया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जमुई समेत 24 जिलों में खनन विभाग का जल्द ही अपना दफ्तर होगा। अभी इन जिलों में किराये के मकान में जिला और अंचल कार्यालय चल रहा है। इसे लेकर खनन विभाग के निदेशक गोपाल मीणा ने संबंधित जिलों को पत्र भेज दफ्तर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। डीएम अवनीश कुमार सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि समाहरणालय और वर्तमान में संचालित खनन विभाग के कार्यालय के बीच की दूरी अधिक रहने से समाहर्ता नजर नहीं रख पा रहे हैं। जमुई में अभी खनन विभाग का कार्यालय एक निजी भवन में चल रहा है। इसके लिए प्रतिमाह विभाग द्वारा खासा किराया भी दिया जा रहा है। जमुई जिला राजस्व मामले में अव्वल है। बीते वित्तीय वर्ष में विभागीय लक्ष्य से काफी ज्यादा राजस्व की वसूली कर रिकॉर्ड भी बनाया गया है।डीएम ने निदेशक के पत्र के आलोक में सामान्य शाखा को व्यवस्था देखने को कहा है। सामान्य शाखा समाहरणालय के समीप तीन कमरे के खाली भवन की तलाश में है , ताकि उसमें खनन विभाग को शिफ्ट किया जा सके। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

सोनो बाजार स्थित कटिहार रोड मां तारा सेवा नर्सिंग होम का उद्घाटन जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध लोगों ने मिलकर किया,इस नर्सिंग होसपिटल खुलने से सोनो प्रखंड के अंतर्गत सैकड़ों गांवों के महिलाओं ल पुरुष, बच्चों के लिए सभी प्रकार की इलाज किया जाएगा, मां तारा सेवा सदन के निर्देशक डॉ इंदु गुप्ता व डॉ प्रियंका कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह क्षेत्र काफी गरीब और पिछड़ा इलाका है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

गुरुवार की रात्रि को खैरा से पुरसंडा जाने के क्रम में मोटरसाइकिल से गिर जाने के कारण खैरा के एक युवक की मौत हो गई बताते चलें कि चंद्रदीप थाना क्षेत्र के झप्पू मोड़ समीप एक 20 वर्षीय युवक की मोटरसाइकिल से गिरकर मौत हो गई जानकारी देते हुए मृतक जितेंद्र कुमार के चाचा ललेंदर यादव ने बताया कि मेरा भतीज है रात में खैरा से पुरसंडा किसी दोस्त के तिलकोत्सव मौसम में शामिल होने जा रहे थे तो जाने के क्रम में ही झप्पू मोड़ के समीप मोटरसाइकिल मेरे भतीजे की मौत हो गई आनन-फानन में वहां मौजूद ग्रामीणों द्वारा जमुई सदर अस्पताल लाया गया लेकिन पहले ही मृत हो चुका था

जिप अध्यक्ष दुलारी देवी की अध्यक्षता में समाहरणालय के संवाद कक्ष में नव निर्वाचित जिला परिषद की प्रथम बैठक आहूत की गई। बैठक में सम्मानित सदस्य , पदेन सदस्य एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।उप विकास आयुक्त (डीडीसी) आरिफ अहसन ने जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी को पुष्प गुच्छ देकर इस्तकबाल करते हुए कहा कि नव निर्वाचित जिप की प्रथम बैठक में सभी सम्मानित जनों का स्वागत है। उन्होंने आगे कहा कि जिला परिषद की बैठक में जहां गत बैठक की संपुष्टि की गई वहीं नए प्रस्तावों को भी अनुमोदित किया गया।श्री अहसन ने बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि जमुई जिला परिषद के निर्माण गृह का जीर्णोद्धार किया जाएगा तथा इसकी परिसम्पत्तियों की रक्षा के लिए चहारदीवारी बनाई जाएगी। उन्होंने वर्ष 2022 - 23 में 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत ली जाने वाली योजनाओं को पारित किए जाने की बात - बताते हुए कहा कि 15 वें वित्त आयोग से ली गई संशोधित योजनाओं को स्वीकृति दी गई है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

बिशनपुर पंचायत के कुरवा टाड़ बिशनपुर ललदैया पनभरवा आदि गांव के 551 कुमारी कन्याओं एवं सुहाग वती महिलाओं ने सोमवार के दिन कलश यात्रा निकाली उक्त यात्राक्यूल नदी के किनारे स्थित अखैड़िया मैदान से कलश यात्रा गिधेश्वर स्थित कियूल नदी के घाट पर पहुंचा जहां कलश यात्रियों ने पवित्र नदी में कलश में जल संग्रह किया और वहां विद्वान पंडितों ने वेद मंत्रोच्चारण किया और कलश का पूजा अर्चना किया कलश यात्री चिलचिलाती धूप और लगभग 5 किलोमीटर की लंबी यात्रा तय कर इस कार्य को संपन्न किया इस यज्ञ के यज्ञ! चार्य आचार्य बृजेंद्र पांडे जी महाराज बनारस एवं जय देव जी महाराज के मार्गदर्शन में कलश यात्रा का कार्यक्रम पूरा हुआ इस कलश यात्रा में उस इलाके के सैकड़ों लोग लक्ष्मी नारायण की जय जय कार कर रहे थे तो वहीं महिलाएं धार्मिक गीत गा रही थी और मुख्य यजमान भोपाल यादव एवं अपनी पत्नी धनेश्वरी देवी के साथ लोटे में जल लेकर कलश यात्रियों के आगे आगे चल रहे थे तो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो पूरा इलाका ही धर्ममय हो गया है यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि इस स्थल पर प्रत्येक दिन किशोरी मंगेश वृंदावन का कथा वाचन होगा और रासलीला का भी कार्यक्रम है

बिहार राज्य के जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता दीपक कुमार ने ह्रदय राय से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की वे कृषि और मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे है। उनके गांव के आस पास पानी का साधन नहीं है। लोगो को पोखरा और अखरा के पानी से जीवन यापन करना पड़ रहा है। उन्हें सिचाई के लिए पानी का अभाव है जिससे उन्हें काफ़ी समस्या होती है। उनके गाँव में सात आठ कुआँ है। जिससे गाँव के दो सौ किसान खेती पर निर्भर है।

बिहार राज्य के जमुई जिला से सुरेंदर पंडित ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया उनके गांव में पानी की बहुत किल्लत है उन्होंने इसके लिए सरकार से मदद की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुयी है

सिकन्दरा प्रखंड के चर्चित राधिका विवाह भवन में शनिवार को सम्राट अशोक वंसज संघ के बैनर तले बड़े ही धूमधाम से सम्राट अशोक की जयंती मनाई गई !मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता सह समाजसेवी सुरेन्द्र पंडित ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के महापुरषों में सम्राट अशोक का स्थान अग्रणी रहा ! वे एक महान योद्धा ही नही एक कुशल शासक जो प्रजा के प्रति स्नेह भाव रखते थे इसलिये इन्हें महान सम्राट अशोक कहा जाता है ! पोहे पंचायत के पूर्व मुखिया सह जदयू के युवा नेता ने उनकी जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बहुत ही छोटी उम्र में शासक बनकर प्रजा व राष्ट्र की भलाई की ! वे बिंदुसार के सबसे श्रेष्ठ पुत्र थे ! आज देश मे सम्राट अशोक जैसे शासकों की जरूरत है ! इस जयंती समारोह में मदन ठाकुर ,पवन भगत ,रामानंद पंडित ,अमित कुमार सविता ,योगेंद्र मिस्त्री , विष्णु प्रजापति , सहित दर्जनों लोगों ने सम्राट अशोक के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित श्रद्धा सुमन याद कर जयंती मनाई !पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।