भारतीय स्टेट बैंक की जमुई शाखा ने ब्रांच के ऊपरी तल पर पेंशनर मिलन समारोह का आयोजन किया।मुख्य प्रबंधक संजीव कुमार ने पेंशनर्स मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक के सभी ग्राहक हमारे लिए सम्मानीय हैं।विशेषकर सीनियर सिटिजन को बैंक में किसी तरह की परेशानी न हो , बैंक प्रबंधन इसका पूरा ख्याल रखता है।उन्होंने मौके पर कहा कि बैंक पेंशनरों की सुविधा के लिए पेंशन लोन , गृह लाेन सहित कई और ऋण दे रहा है।उन्होंने सम्बंधित जनों से अपील करते हुए कहा कि वे इसका लाभ लें और अपना जीवन सुखमय बनाएं।उन्होंने इसी संदर्भ में बताया कि पेंशन लोन मिलने वाली पेंशन का 18 गुना तक मिलता है।यह लोन 78 वर्ष की आयु तक चुका देना होता है।शाखा प्रबंधक ने पेंशनरों को सभी ऋण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।