पूरे बिहार के छठ की तैयारी जोरों पर

शुक्रवार को जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार ने संबल योजना के तहत जमुई जिला अंतर्गत कुल 20 दिव्यांग जनों को बैटरी चलित ट्राई साइकिल का वितरण समाहरणालय परिसर में किया ।जिलधिकारी महोदय ने बताया कि समाज कल्याण विभाग से प्राप्त संशोधित मार्गदर्शिका के आधार पर दिव्यांग जनों के द्वारा आवेदन-पत्र समर्पित किया जा सकेगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सिकंदरा प्रखंड में राज्यव्यापी कार्यक्रम के मद्देनजर विभागीय निर्देशानुसार विद्यालयी व्यवस्था में सुधार के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर गुरुवार को प्रखण्ड के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस दौरान महादेव सिमरिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय में एडीपीसी रूश्तम अली व प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रूपम कुमारी ने शिक्षक गोष्ठी में भाग लिया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के दक्षिण बिहार प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्रवंशी ने आज अलीगंज में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार के सभी अति पिछड़ों को एकजुट होकर अपने हक और अधिकार की रक्षा के लिए संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रमुख पार्टियां अति पिछड़ों के हित की रक्षा करने के बजाए एक दूसरे पर दोषारोपण कर बचना चाह रही है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पूरे बरसात के दौरान जमुई में समान्य से कम बारिश हुई। लेकिन बंगाल की खाड़ी में बने कम दवाब के क्षेत्र के कारण अब दशहरा के समय मौसम का मिजाज बदलने की सम्भावना लग रहा है। दशहरा त्योहार के रंग में मौसम की भंग डालने की सम्भावना है lऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

आगामी 30 सितंबर को दो दिवसीय गिद्धौर महोत्सव का आगाज होगा कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा आयोजित महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा गिद्धौर स्थित कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में तैयारी की जा रही है इस अवसर पर प्रख्यात कलाकार राकेश राज सानू गिद्धौर की इस ऐतिहासिक महोत्सव में अपने सुरों के जलवे की प्रस्तुति देंगे कार्यक्रम का शुभारंभ 6:30 बजे दीप प्रज्वलन के साथ किया जाएगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सिकन्दरा थानाक्षेत्र के मिर्चा मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार अवैध बालू लदे हाइवा ने पेट्रोलिंग वाहन में जोरदार ठोकर मार दी।इस घटना में दंडाधिकारी के रूप में तैनात जमुई के आपूर्ति पदाधिकारी एवं सिकन्दरा थाने के एएसआई समेत दो बीएमपी जवान घायल हो गए।सभी घायलों को सिकन्दरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।इस संबंध में थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि अवैध बालू की रोकथाम को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ सिकन्दरा पुलिस टीम लगी थी।तभी देर रात्रि जमुई की ओर से अवैध बालू लदा हाइवा गुजर रहा था।पुलिस उसे रोकवाने का प्रयास किया तो हाइवा वाहन चालक ने वाहन को तेज रफ्तार कर भागने लगा।इस दौरान सड़क किनारे खड़ी पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन स्कोर्पियों में जोरदार ठोकर मार दी।इस घटना में वाहन के पीछे खड़े दंडाधिकारी के रूप में जमुई के आपूर्ति पदाधिकारी प्रिथुल कुमार,एएसआई लालबाबू महतो के साथ दो की संख्या में बीएमपी जवान घायल हो गए।गनीमत यह रही कि अगर सभी पेट्रोलिंग वाहन के आगे रहते तो सभी काल के गाल में समा जाते।बताया कि घटना के बाद हाइवा वाहन चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा।वहीं हाइवा को जब्त कर थाना लाया गया।

सिकन्दरा प्रखंड के गांधी बाजार स्थित गणेश मंदिर के प्रांगण में भव्य गणेशपूजनोउत्सव मनाया गया वही शनिवार को भव्य जुलूस जिसमे हाथी घोड़ा ऊँट ढोल नगाड़े सहित अन्य साजो सामान के साथ सिकन्दरा स्थित शिवनाथी पोखर में भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन पूरे वैदिक मंत्रोउच्चरण के साथ किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

समाहर्त्ता अवनीश कुमार सिंह ने समाहरणालय के संवाद कक्ष में कृषि विभाग के पदाधिकारियों एवं सम्बंधित कर्मियों की अहम बैठक आहूत कर जमुई जिला में सुखाड़ की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की और वांछित निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने मौके पर कहा कि इस जिला में अबतक धान की रोपाई मात्र 03.24 प्रतिशत हुआ है जो घोर चिंता का विषय है। सरकार से प्राप्त निर्देश के मुताबिक किसानों को धान के बिचड़े को जीवंत रखने के लिए 600 रुपया प्रति किसानों को सिंचाई अनुदान के रूप में दिया जाना है। अनुदान प्रक्रिया बीते 29 जुलाई से चालू है जो 30 अक्टूबर तक जारी रहेगा। किसान ऑनलाइन आवेदन कर सिंचाई अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। नामित पंचायत के कृषि समन्वयक कृषकों के द्वारा किए गए आवेदन की यथोचित जांच करेंगे और जांचोपरांत 10 दिनों के भीतर उसे जिला कृषि पदाधिकारी को समर्पित करेंगे। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।