आगामी 30 सितंबर को दो दिवसीय गिद्धौर महोत्सव का आगाज होगा कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा आयोजित महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा गिद्धौर स्थित कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में तैयारी की जा रही है इस अवसर पर प्रख्यात कलाकार राकेश राज सानू गिद्धौर की इस ऐतिहासिक महोत्सव में अपने सुरों के जलवे की प्रस्तुति देंगे कार्यक्रम का शुभारंभ 6:30 बजे दीप प्रज्वलन के साथ किया जाएगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिकन्दरा थानाक्षेत्र के मिर्चा मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार अवैध बालू लदे हाइवा ने पेट्रोलिंग वाहन में जोरदार ठोकर मार दी।इस घटना में दंडाधिकारी के रूप में तैनात जमुई के आपूर्ति पदाधिकारी एवं सिकन्दरा थाने के एएसआई समेत दो बीएमपी जवान घायल हो गए।सभी घायलों को सिकन्दरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।इस संबंध में थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि अवैध बालू की रोकथाम को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ सिकन्दरा पुलिस टीम लगी थी।तभी देर रात्रि जमुई की ओर से अवैध बालू लदा हाइवा गुजर रहा था।पुलिस उसे रोकवाने का प्रयास किया तो हाइवा वाहन चालक ने वाहन को तेज रफ्तार कर भागने लगा।इस दौरान सड़क किनारे खड़ी पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन स्कोर्पियों में जोरदार ठोकर मार दी।इस घटना में वाहन के पीछे खड़े दंडाधिकारी के रूप में जमुई के आपूर्ति पदाधिकारी प्रिथुल कुमार,एएसआई लालबाबू महतो के साथ दो की संख्या में बीएमपी जवान घायल हो गए।गनीमत यह रही कि अगर सभी पेट्रोलिंग वाहन के आगे रहते तो सभी काल के गाल में समा जाते।बताया कि घटना के बाद हाइवा वाहन चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा।वहीं हाइवा को जब्त कर थाना लाया गया।
सिकन्दरा प्रखंड के गांधी बाजार स्थित गणेश मंदिर के प्रांगण में भव्य गणेशपूजनोउत्सव मनाया गया वही शनिवार को भव्य जुलूस जिसमे हाथी घोड़ा ऊँट ढोल नगाड़े सहित अन्य साजो सामान के साथ सिकन्दरा स्थित शिवनाथी पोखर में भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन पूरे वैदिक मंत्रोउच्चरण के साथ किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
समाहर्त्ता अवनीश कुमार सिंह ने समाहरणालय के संवाद कक्ष में कृषि विभाग के पदाधिकारियों एवं सम्बंधित कर्मियों की अहम बैठक आहूत कर जमुई जिला में सुखाड़ की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की और वांछित निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने मौके पर कहा कि इस जिला में अबतक धान की रोपाई मात्र 03.24 प्रतिशत हुआ है जो घोर चिंता का विषय है। सरकार से प्राप्त निर्देश के मुताबिक किसानों को धान के बिचड़े को जीवंत रखने के लिए 600 रुपया प्रति किसानों को सिंचाई अनुदान के रूप में दिया जाना है। अनुदान प्रक्रिया बीते 29 जुलाई से चालू है जो 30 अक्टूबर तक जारी रहेगा। किसान ऑनलाइन आवेदन कर सिंचाई अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। नामित पंचायत के कृषि समन्वयक कृषकों के द्वारा किए गए आवेदन की यथोचित जांच करेंगे और जांचोपरांत 10 दिनों के भीतर उसे जिला कृषि पदाधिकारी को समर्पित करेंगे। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
भारतीय स्टेट बैंक की जमुई शाखा ने ब्रांच के ऊपरी तल पर पेंशनर मिलन समारोह का आयोजन किया।मुख्य प्रबंधक संजीव कुमार ने पेंशनर्स मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक के सभी ग्राहक हमारे लिए सम्मानीय हैं।विशेषकर सीनियर सिटिजन को बैंक में किसी तरह की परेशानी न हो , बैंक प्रबंधन इसका पूरा ख्याल रखता है।उन्होंने मौके पर कहा कि बैंक पेंशनरों की सुविधा के लिए पेंशन लोन , गृह लाेन सहित कई और ऋण दे रहा है।उन्होंने सम्बंधित जनों से अपील करते हुए कहा कि वे इसका लाभ लें और अपना जीवन सुखमय बनाएं।उन्होंने इसी संदर्भ में बताया कि पेंशन लोन मिलने वाली पेंशन का 18 गुना तक मिलता है।यह लोन 78 वर्ष की आयु तक चुका देना होता है।शाखा प्रबंधक ने पेंशनरों को सभी ऋण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत फतेहपुर गांव निवासी खिरन मांझी और बेबी देवी की लाड़ली दिव्यांग बिटिया सीमा ने टैबलेट से पढ़ना - लिखना शुरू कर दिया है। सरकारी पाठशाला की तीसरी कक्षा की छात्रा सीमा ने टैबलेट की शक्ल में दिखने वाले स्लेट पर ए बी सी डी के साथ पहाड़ा का अभ्यास किया और उसे आत्मसात कर शिक्षकों को अचंभित कर दिया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
शुक्रवार को गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत नयागांव के समीप नदी के किनारे अवस्थित समाधि स्थल पर महान शख्सियत और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृतिशेष दिग्विजय सिंह की 12 वीं पुण्य तिथि समारोह पूर्वक मनाई गई।बांका की पूर्व सांसद पुतुल देवी ने 12 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर अपने पूज्य पति एवं महान शख्सियत सह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत दिग्विजय सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उनके चरणों में शीश झुकाया।उन्होंने मौके पर कहा कि वे अपनी उपमा आप थे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
जमुई- मलयपुर मुख्य मार्ग पर पतौना मोड़ के समीप बुधवार को तेज रफ्तार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई जिस पर सवार ई रिक्शा चालक बुरी तरह घायल हो गया।जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर द्वारा इलाज में विलंब होने पर परिजन घायल ई रिक्शा चालक को सदर अस्पताल से निजी क्लीनिक लेकर चले गए।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के दिग्घी मोड़ के पास बुधवार को तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बाइक सवार युवक को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी।जिससे बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया।घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां युवक का इलाज किया जा रहा है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
जदयू महिला प्रकोष्ठ के जमुई जिलाध्यक्ष मनोनीत हुई क्रान्ति कुमारी कुशवाहा,लोगों ने दी बधाई। तीसरी बार बनीं क्रान्ति जदयू महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष। ।अलीगंज। जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा श्वेता विश्वास ने पञ जारी कर जमुई जिला जदयू महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षा के पद पर जिले के अलीगंज प्रखंड के वरडीह गांव निवासी महिला नेञी क्रान्ति कुमारी कुशवाहा को मनोनीत किया गया है। जिलाध्यक्ष मनोनीत हुई क्रान्ति कुमारी कुशवाहा ने प्रदेश अध्यक्षा श्वेता विश्वास एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह तथा बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी शीर्ष नेताओं ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसका बखुबी व ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगी। ।उनके मनोनयन पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंञी सुमित कुमार, पूर्व मंत्री सह झाझा विधायक दामोदर रावत,जदयू जिलाध्यक्ष ई शंभुशरण,किसान श्री धर्मेद्र कुशवाहा,चंद्रशेखर आजाद, रामाशीष कुशवाहा,जदयू प्रखंड अध्यक्ष शीतल मेहता,मो फारूख,शीलु देवी,सुलेखा देवी,गोविन्द कुमार,कृष्ण कुमार के अलावे दर्जनो जदयू कार्य कर्ताओ ने बधाई व शुभकामनाएं दी है। बता दें कि क्रान्ति कुमारी कुशवाहा जदयू महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्षा के पद पर तीसरी बार मनोनीत की गईं हैं।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।