निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने बताया कि शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के तीसरे चरण के लिए निर्वाचन प्रक्रिया के तहत दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच अनुमंडल कार्यालय में की गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता गोपाल पांडेय ने विनोद से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि वो कोचिंग संस्थान चलाते हैं। लेकिन लॉक डाउन लगने से कई शिक्षक जो इस नौकरी से जुड़े थे।वो सभी आर्थिक तंगी का शिकार हो गए। हमारी कमाई का स्रोत ही बंद हो गया। इसके कारण हमें कोई और कार्य का तलाश करना पड़ा।सरकार ने अब तक इस वर्ग के लिए कोई पहल नहीं की है
मुख्यमंत्री की घोषणा ,मुख्यमंत्री की जुवानी
बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के अधीन 3 महाविद्यालयों की स्थापना की जाएगी। इनमें सबौर में कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, भोजपुर में नए कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय और पटना में कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय।_* *2️⃣- _राज्य के किसानों को कृषि उत्पादों के लिए बाजार की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सभी कृषि बाजार समितियों का विकास चरणबद्ध तरीके से कराया जाएगा। यहां पर अनाज फल सब्जी एवं मछली की अलग-अलग बाजार व्यवस्था, स्टोरेज की सुविधा के कार्य किए जाएंगे। इस पर 2700 करोड़ रुपए की लागत आएगी।_* *3️⃣- _बिहार में इको टूरिज्म के विकास के सभी कार्य अब पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा कराए जाएंगे। इसके लिए विभाग में ईको टूरिज्म विंग की स्थापना की जाएगी। इसके अंतर्गत पहाड़ी वन एवं वन्य प्राणी क्षेत्रों में पर्यटकों के लिए उच्चस्तरीय सुविधा का निर्माण एवं रखरखाव किया जाएगा। इसके लिए इको टूरिज्म पॉलिसी का निर्धारण शीघ्र किया जाएगा।_* *4️⃣- _सभी गांव को अगले 4 सालों में दुग्ध सहकारी समितियां से आच्छादित किया जाएगा। जितनी भी नई समितियां बनेंगी उनमें 40% समिति महिला दुग्ध समिति समितियां होंगी।_* *5️⃣- _सुधा डेयरी के उत्पादों के लिए विक्रय केंद्र कुछ शहरों तक ही सीमित है। अब शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका विस्तारीकरण किया जाएगा। अगले 4 साल में सभी नगर निकाय एवं प्रखंड स्तर तक सुधा डेयरी के उत्पादों के लिए बिक्री केंद्र खोले जाएंगे।_* *6️⃣- _पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए पारिवारिक आय की सीमा भारत सरकार द्वारा 2.5 लाख रुपए निर्धारित की गई है। बिहार सरकार द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए पारिवारिक आय सीमा को ढाई लाख से बढ़ाकर ₹3,00,000 किया जाएगा। बढ़ी हुई पारिवारिक आय सीमा के कारण होने वाले अतिरिक्त खर्च को राज्य सरकार वहन करेगी।_* *7️⃣- _स्कूली शिक्षा के विकास एवं गुणवत्ता में सुधार के लिए विद्यालय स्तर पर कुशल एवं प्रभावी नेतृत्व की आवश्यकता होती है। इसके लिए शिक्षा विभाग के अधीन प्रारंभिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक का संवर्ग और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक संवर्ग का गठन किया जाएगा। प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से होगी।_* *8️⃣- _सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत अब तक अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछड़े वर्ग के युवक-युवतियों को बीपीएससी तथा यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए ₹50,000 तथा ₹1,00,000 का प्रोत्साहन दिया जाता है। अब इस योजना की तर्ज पर अन्य सभी वर्ग की युवतियों के लिए भी सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की जाएगी। ताकि प्रशासनिक सेवाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ सके। मतलब मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि आप सभी वर्ग- समाज की लड़कियों को बीपीएससी और यूपीएससी की मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए सरकार मदद करेगी।_* *9️⃣- _केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य सरकार के अधिकारियों-कर्मियों एवं पेंशन धारियों को एक जुलाई 2021 से महंगाई भत्ता की दर 11% बढ़ा दी गई है। अब 17% के स्थान पर 28% महंगाई भत्ता दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे संबंधित आदेश वित्त विभाग द्वारा निर्गत किया जाए
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा जमुई के आदरणीय रमेश पासवान जी का आकस्मिक निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे।+2 शिक्षक संघ की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।ईश्वर दुःख कि इस बेला में उनके समस्त परिवार को असीम शक्ति प्रदान करे।
सिकन्दरा प्रखंड के 10+2 श्री कृष्ण उच्च विद्यालय के परिसर में सोमबार को बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक (नियोजन एवम सेवाशर्त )नियमावली 2012 के आलोक में टी ई टी सफल अभ्यर्थियों का काउन्सलिंग लिया गया ! वही इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह शिक्षक नियोजन प्रतियुक्त मजिस्ट्रेट वीणा कुमारी एवम प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रूपम कुमारी ने संयुक्त रूप से बताया कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के आदेश के आलोक में बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक नियोजन नियमवाली 2012 के यथासंशोधित एवम बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक में निहित प्रावधानों के आलोक में नियोजन इकाई द्वारा की जा रही नियुक्ति की करवाई के क्रम में नियोजन की प्रक्रिया को पारदर्शित के साथ शीघ्र पूर्ण कराने के लिए शिक्षा विभाग बिहार सरकार पटना की अधिसूचना ज्ञापक 621 दिनांक 03 -07 -21 के दिशा निर्देश के आधार सभी कोटि एवम 9 पंचायतों के सफल अभ्यर्थियों का काउन्सलिंग लिया गया जिन्हें सभी कागजातों की जांच कर शिक्षक नियुक्ति पत्र सौपे जाएंगे ! इस काउन्सलिंग कार्य मे शिक्षक मनीष पाठक ,प्रखंड साधन सेवी नारायण कुमार ,रविन्द्र रजक ,माहेश्वरी प्रसाद मिश्रा ,विमल कुमार ,सतिकान्त बाजपेई ,रूपेश कुमार ,रिजवान आलम ,अब्दुल रहमान अंसारी ,आसिम इकबाल सहित दर्जनों शिक्षक प्रतिनियुक्त है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.