Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार के मेडिकल छाञ की कोलकाता के मेडिकल कॉलेज मे संदिग्ध अवस्था मे हुई मौत।* परिजन लगा रहे हत्या का आरोप ,सीनियर करते थे रैगिंग। अलीगंज। पश्चिम बंगाल के कोलकाता के नेशनल इंस्टिट्यूट लोको मोटर डिसेएबिलिटीज मे पढ रहे मेडिकल छाञ प्रियरंजन कुमार की संदेहास्पद मौत से जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के महतपुर गांव निवासी पवन कुमार सिंह के परिजनो पर पहाड टूट पडा। मेडिकल के छाञ प्रिय रंजन उर्फ गोलू (21) वर्ष की संदिग्ध मौत हुई है। मृतक की लाश घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। घटना से आक्रोशित परिजनो ने बुधवार की अहले सुबह लाश को चंद्रदीप- अलीगंज मुख्य मार्ग स्थित चंद्रदीप चौक पर सड़क पर लाश को रखकर सड़क जाम कर दिया।जिससे वाहनो की लंबी कतार लगी रही।और सैकड़ो यात्री वाहन सड़क जाम मे फंसे रहे।घटना की सूचना मिलते ही चंद्रदीप के थानाधयक्ष व बीडीओ,सीओ घटना स्थल पर पहूचकर आक्रोशित परिजनो को समझाने का प्रयास किए लेकिन मृतक छाञ के परिजन न्याय की मांग करते हुए घटना स्थल पर डीएम व एसपी की आने की जिद पर अड़े थे। इधर मृतक के भाई प्रवीण रंजन,पिता पवन सिंह बहन सुप्रिया ने बताया कि मेडिकल छाञ मेरा भाई इंस्टिट्यूट का मेधावी छात्र था।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
दबंगो ने की महिला के घर घुसकर मारपीट तथा विरोध करने पर उसके पति को भी पीटा। दीननगर गांव मे बकरी व मवेशी के द्वारा फसल चरने पर हुई विवाद। अलीगंज। चंद्रदीप थाना क्षेत्र के दीननगर गांव मे दंबगो ने घर मे घुसकर महिला के साथ लाठी व डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया।विरोध करने पर उसके पति को भी मारपीट कर हाथ तोड़कर घायल कर दिया है। पीडित नेहा खातुन ने बताया कि मै भीख मांगकर अपना परिवार का जीवन गूजर बसर कर रहा हू। लेकिन गांव कूछ दबंग लोग मो फौलाद,मो कमाल तथा साबिर सहित चार पांच अज्ञात लोग घर मे घुसकर लाठी डंडा से सिर फाड दिया।और मै तथा मेरे सास जो गूगी है उसे भी लहुलुहान कर दिया। उक्त लोगो ने मेरे पति को भी मारपीट कर घायल कर दिया।पीडिता ने थाना मे शिकायत दर्ज करवाई है।और न्याय की गुहार लगाई है।प्रभारी थानाधयक्ष आदित्य रंजन ने बताया कि पीडित के द्वारा घटना की जानकारी दी गई है।लिखित आवेदन देने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई किया जाएगा।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सुखाड की राशि पाने मे प्रखंड के आधे से अधिक पाञ परिवार है वंचित,लगा रहे प्रखंड कार्यालय का चक्कर। * पाञ परिवार को नही मिली राशि थक चुके है कार्यालय चक्कर लगाकर, चेहरे पर छाई मायुसी। अलीगंज। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो के आधा से अधिक किसान को सुखाड अनुदान की राशि नही मिल पाई है।महीनो दिनो से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा कर थक चुके है। शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचकर दर्जनो किसानो ने सुखाड अनुदान की राशि नही मिलने पर हंगामा किया।और कहा कि सरकार ने सभी पाञ परिवार को सूखाड की राशि देने का घोषणा किया था।इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड खुद सुबे के मुखिया नीतिश कुमार ने सूखाड की स्थिति का जायजा लिया था।और सभी पाञ परिवारो को सूखाड की राशि हर पाञ परिवार के खाता मे 3500/- सौ रूपया देने का ऐलान किया था।लेकिन इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड कार्यालय मे अंचलाधिकारी की लापरवाही व मनमानी के कारण प्रखंड क्षेत्र हर पंचायतो मे दलाल व बिचौलियो के माध्यम से जमकर अवैध वसूली किया गया है।और उसी परिवार को राशि खाते मे हस्तांतरित किया गया है।जिसका आवेदन जनप्रतिनिधियो के दलाल व चमचे ने अंचलाधिकारी व आरटीपीएस डाटा ऑपरेटर के द्वारा फार्म इंट्री किया गया है।और जो सुविधा शुल्क दिया व इकरार किया वैसे ही लोगो को सूखाड की राशि उपलब्ध कराया गया है।बाकी सभी पाञ परिवार आज तक कार्यालय का चक्कर काट रहे है।प्रखंड कार्यालय आये आवेदक विन्देश्वरी सिंह,रविन्द्र सिंह,अजनसिया देवी,चमेली देवी,आनंदी मिसञी,परवतिया देवी दशरथ माझी,रीता देवी,संतोष माझी,रामजतन माझी,मुकेश यादव,सुनील सिंह,गोरेलाल यादव,अनिल यादव सहित दर्जनो आवेदको ने बताया कि हम पाञ परिवार व किसान है।महीनो दिन पूर्व आवेदन जमा किया।आज तक सूखाड की राशि खाता मे नही गया।और जो लोग दलालो व जनप्रतिनिधि को सुविधा शुल्क का इकरार किया उसके खाता मे एक से दुसरे दिन ही राशि हस्तांतरित कर दिया गया।कुछ आवेदको ने बताया कि कुछ दलाल और बिचौलिया हम लोगो को भी आकर एक हजार राशि देने की मांग की नही देने पर आज तक सुखाड राशि पाने के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे है। समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना,महिला नेञी शीलू देवी,पंचायत समिति सदस्य अनिल यादव सहित दर्जनो लोगो ने बताया कि सुखाड की राशि वितरण मे अधिकारियो व करमचारियो व दाला बिचौलिए की मनमानी की भेंट चढ़ कर रह गई है।और पाञ परिवार को आज तक उसका समुचित लाभ नही मिल सका है।और अधिकांश पाञ परिवारो को सूखाड की राशि नही मिल पाई है।और अंचल सह प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश है। बता दे कि अलीगंज प्रखंड क्षेत्र मे सुखाड राशि प्रदान करने मे निचले स्तर पर खेल की चर्चा जोरो पर है।प्रशासन के सख्ती के बाद भी अवैध वसुली की बाते सामने आ रही है।खरीक सीजन मे पानी को तरसे कई किसान अब राहत राशि के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे है।हर दिन बैंक जाकर पासबुक चेक करवा रहे है।तो कई लोगो की चर्चा है कि जिसने परिवार के हर सदस्य के नाम पर लाभ उठा लिया है ।------ परिवार के एक सदस्य व मुखिया को 3500 सौ की राशि दी जानी है।कई किसानो ने आरोप लगाया कि उसके बाद आवेदन करने वालो की राशि मिल गई। पंचायत स्तर पर डाटा इंट्री कराने के नाम पर पर बिचौलया अवैध राशि की मांग करता है।नही देने पर पैसा नही जाने तक की बात कही जाती है। आवेदन पर वजन होता है तो कागजात तेजी से बढता है अन्यथा आवेदन रदी टोकरी मे फेक दिया जाता है। अंचलाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि कुल 52 हजार लोगो के खाता मे सुखाड की राशि जानी है। अभी तक दस हजार लोगो के खाता मे भेजा गया है।बाकी बैंक भेजा जा रहा है। जल्द ही सभी के खाता मे राशि हस्तांतरित कर दिया जाएगा।
Transcript Unavailable.
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने नालंदा के बख्तियारपुर- रजौली एस.एच. स्थित भागन बिगहा में पुल का बीम टूटकर गिरने से एक व्यक्ति की हुई मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति देने की कामना की। साथ ही मृतक के परिजन को अनुमान्य सहायता उपलब्ध कराने एवं घायल एक व्यक्ति के समुचित इलाज के भी निर्देश दिये। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार विकास मिशन की बैठक में निर्देश दिया कि विभागीय योजनाओं के लक्ष्य और उपलब्धियों का ठीक से विश्लेषण कर निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करें। स्वीकृत योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से और तेजी से करबिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) ने बिहार के विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए तैयार 'सुविधा' ऐप को कई नई सुविधाओं से लैश किया है। ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव व बीएसपीएचसीएल के सीएमडी श्री संजीव हंस ने कहा कि इसके द्वारा बिहार के बिजली उपभोक्ता घर बैठे नये कनेक्शन, लोड बढ़ाने अथवा घटाने, बिल में सुधार आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं, मोबाइल नंबर एवं ईमेल अपडेट कर सकते हैं। इस तरह की कुल 19 सेवाओं का लाभ सुविधा ऐप के जरिये घर बैठे उठा सकते हैं।ज़्यादा जानकारी के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
ओम का उच्चारण एवं परमात्मा परिचय से गूंजा जमुई जिला अंतर्गत अलीगंज प्रखंड के भलुआ पहाड़ ॐ मंडली शिव शक्ति अवतार सेवा संस्थान रायपुर के बैनर तले जिला इकाई जमुई बिहार कि भाई अजय कुमार सिन्हा उर्फ हरिओम भाई के द्वारा अलीगंज प्रखंड अंतर्गत भलुआ पहाड़ जो वनों से घिरा हुआ है मैं सैकड़ों आत्माओं को परमात्मा " अथवा शिव बाबा का परिचय दिया गया तथा आदि अंत मैं नारा लगाते हुए ओम का उच्चारण करते हुए उनके महत्व एवं उनके संदेश देते हुए सैकड़ों आत्माओं को हरिओम भाई के द्वारा आनंदित किया गया
नागरिक अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन। सामाजिक कार्यो मे बेहतर सेवा देने को लेकर किये गये सम्मानित । अलीगंज। विद्यार्थी क्लब चौरासा सोसाइटी के द्वारा चौरासा गांव रविवार को समाजसेवी बाढ़ो महतो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसाईटी के अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने किया।सभा को संबोधित करते हुए किसान श्री सह जदयू नेता धर्मेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि बाढ़ो महतो जी सामाजिक कार्यो मे काफी बढचढकर सहयोग करते आ रहे है।वे रात दिन समाज की उत्थान व विकास के लिए क्षेत्र के लोगो को जागरूक किया जा रहा है।उनके इस कार्य से पंचायत ही नही बल्कि प्रखंड के लोग भी उनके कार्यो की सराहना करते है।सभा को संबोधित करते हुए क्लब के अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि बाढ़ो जी सदैव अपने क्षेत्र के लोगो को हक व अधिकार के लिए जागरूक करना उनकी पहली प्राथमिकता है।और प्रतिदिन लोगो की सेवा के लिए संघर्षरत रहते है।क्लब के द्वारा उनके कार्यो को देखकर उन्हे सम्मानित करने का मन बनाया। जदयू महिला जिलाध्यक्ष सह कुशवाहा कल्याण समिति के प्रवक्ता क्रान्ति कुमारी कुशवाहा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोगो को दौलत व शोहरत पाने के लिए शिक्षा का बीज बोए,तभी सब सपना सफल होगी।खासकर महिलाए इस पर विशेष रूप से शिक्षा के प्रति जागरूक होकर अपने -अपने बच्चो को शिक्षित करने के लिए संघर्षरत रहे। सम्मान समारोह मे उन्हे अंग वस्त्र व बूके व शाल तथा गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।मौके पर सुधीर कुमार,नवल किशोर प्रसाद,विजय नारायण वर्मा,निरंजन प्रसाद,राजीव रंजन,हरिओम कुशवाहा,प्रशान्त कौशल,विकास कुमार,रेणु कुशवाहा ने भी संबोधित किया।जबकि मंच संचालन अशोक कुमार ने किया।मौके पर बड़ी संख्या मे महिला पुरूष मौजूद थे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
अक्षय नवमी के दिन आज महिलाओ ने बडी संख्या मे आवला वृक्ष के नीचे पूजा अर्चना कर अपने अपने परिवार की सूख,समृद्धि व स्वस्थ जीवन की कामना किया।और विदान ब्राहमण से कथा सुनकर वृक्ष के नीचे गरीबो को भोजन कराकर स्वय भोजन ग्रहण किया।और वृक्ष के सात फेरे लेकर स्वस्थ जीवन की कामना किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।