जलवायु परिवर्तन के लिए गंभीर कार्य करने की जरुरत जमुई में घट रहा है वर्षापात जलवायु परिवर्तन की स्थिती में रोजी रोटी बचाने के लिए उठाने पड़ेंगे कई आवश्यक कदम मोबाईल वाणी संवादाता दीपक कुमार से कृषि विज्ञान केन्द्र जमुई के मुख्य वैज्ञानिक डॉ सुधीर कुमार की खास बातचीत सुनने के लिए लिंक को अभी क्लिक करें या मिस्ड कॉल करें 9268400111 पर। बोलेंगे तो बदलेगा

गिद्धौर: राज्य नि:शक्तता आयुक्त के द्वारा अगामी 29 जनवरी 2021 को जमुई जिले के सभी प्रखण्डों के साथ-साथ गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में भी सुबह 10 बजे से 3 बजे तक एक साथ दिव्यांगजनों के लिए चलन्त न्याययालय शिविर का आयोजन किया जा रहा है! इस शिविर में किन-किन तरह की समस्याओं का समाधान हेतु आवेदन दिया जा सकता है और उसके साथ किन किन कागजातों की जरूरत पड़ेगी पूरी खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें!

अचानक से कोई भी कानून जनता के समक्ष ला कर रख दिया जाता है और यह उम्मीद भी करती है प्रशासन की जनता तुरंत ही इसका पालन भी करने लगे। लेकिन क्या यह संभव है। किसी भी कानून के निर्माण और उसके लागू होने से पहले जनता को जागरूक किया जाए तो किसी भी मामले में बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड के बनझुलिया गाँव से डबलू पंडित बता रहे है कि मोबाइल वाणी पर चलाए गए खबर का जबरदस्त असर हुआ। बिजली विभाग के कनीय अभियंता ने खबर पर तुरंत संज्ञान लेते हुए बनझुलिया गांव में 3 दिनों के अंदर नया बिजली पोल लगवाया।उन्होंने बताया कि घटना एक महीने पूर्व की है जब उपेंद्र पासवान के घर के सामने खड़े पॉल में जमुई की ओर से आ रही एक अनियंत्रित बालू से भरे ट्रक ने धक्का मार दिया था जिससे बिजली की पॉल क्षतिग्रस्त हो गई थी। घटना के महीनों बीत जाने के बावजूद बिजली विभाग द्वारा पॉल को नहीं गाड़ा गया था।उक्त स्थान पर बिजली पॉल नहीं लगे होने की वजह से दो पॉल के बीच की दूरी काफी बढ़ गई।जिसकी वजह से पुराने नंगा तार कभी भी गिरकर बड़ी अप्रिय घटना का अंजाम देने को बेताब थी। जिससे ग्रामीणों में दहशत का महौल फैला हुआ था। इस समस्या का खबर मोबाइल बानी पर प्रसारित कर इससे संबंधित पदाधिकारी को शेयर किया गया जिस पर मात्र 72 घंटों के अंदर नई बिजली पॉल लगा दी गई है। इस समस्या का समाधान होने से ग्रामीणों में काफी खुशी देखी जा रही है।

बिहार राज्य के जिला जमुई से भीम राज ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की गिद्धौर रेलवे स्टेशन के अप लाइन में मेगा ब्लॉक लेने से कई ट्रेनें विलंब से चली वहीं कई रेल यात्री परेशान दिखे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के द्वारा कहते हैं की हाल ही में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद तथा यूनिसेफ के सहयोग से बिहार राज्य भर में सर्वे करके रिपोर्ट सामने आई है, सूबे भर में 61 फ़ीसदी छात्राएं एवं 37.8 फ़ीसदी छात्र एनीमिया से ग्रसित पाई गई है।जो चिंताजनक है यह रिपोर्ट दो माह पहले मार्च में जारी हुआ है। जबकि नौवी, 12वीं कक्षा के छात्रों के बीच सर्वे के बाद रिपोर्ट तैयार की गई है। पढ़ाई के दौरान हमारे राज्य के विद्यार्थी अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।पौष्टिक भोजन उन्हें समय से नहीं मिल पा रहा ऐसे में वे लोग एनीमिया के शिकार हो रहे हैं। इस पर हम सभी लोगों को ध्यान देने की आवश्यकता है। वहीँ यह सर्वे बिहार के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी हुआ है, रिपोर्ट में यह बात सामने आया है कि कई राज्यों के बच्चों का स्वास्थ्य बिहार से बेहतर है।यूपी, उत्तराखंड जैसे राज्य बिहार की तुलना में बेहतर है।यहां तक झारखंड के छात्रों की भी स्थिति यहाँ से बेहतर है ।

बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से बब्लू पंडित मोबाइल वाणी के द्वारा बताते हैं की आज के दौर में हर नौजवान फिट एवं तंदुरुस्त दिखना चाहते है, ऐसे में उन्हें प्रतिदिन जीम एवं व्ययाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करना अति आवश्यक है।युवाओं को शारीरिक शिक्षा में दक्षता हासिल कराने के उद्देश्य से गिद्धौर निवासी व युवा समाजसेवी शिशुपाल कुमार रावत ने रोड नंबर 3 में मैरी फिटनेस सेंटर की शुरुआत की है। इस सेंटर में विभिन्न प्रकार से जिम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिम प्रशिक्षण केंद्र खुलने से ग्रामीण क्षेत्रों के भी छोटे-छोटे बच्चे एवं युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से मोबाइल वाणी रिपोर्टर रंजन कुमार ने बताया कि बीते महीने मोबाइल वाणी पर सोहजना उपस्वास्थ्य केंद्र बंद रहने की खबर मोबाइल वाणी पर चलाया गया था। खबर चलने के बाद इस पर असर हुआ और सोहजना उपस्वास्थ्य केंद्र प्रति दिन समय से खुलने लगा।इस सम्बन्ध में रंजन कुमार ने सोहजाना ग्रामवासी अमित कुमार जी से बात की।बातचीत के दौरान अमित जी ने कहा कि मोबाइल वाणी की पहल से सोहजना ग्राम के लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा मिलने लगी है। अब इस स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों का टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं का जाँच होने लगा है। इस बात से सोहजना ग्राम के लोग काफी खुश हैं। उन्होंने इस कार्य के लिए मोबाइल वाणी की सराहना की है।

बिहार राज्य के गिद्धौर जिला से संवाददाता रंजन ने मोबाइल वाणी के माध्यम से निकिता दीदी से साक्षात्कार करते हुए पूछा गया कि मालवीय समाज में किस प्रकार से होली मनाई जाती है ? निकिता दीदी ने कहा कि हमारे मालवीय समाज में लोग होली के उत्सव को मनाने का तरीका अलग कर लिया है। दीदी ने कहा कि हमारे समाज में लोग होली को प्रेम पूर्वक मनाने की जगह शराब पी कर हुड़दंग करना, किसी के साथ जबरदस्ती करना और मारपीट करना जैसे होली को बिगाड़ रहे है। दीदी ने यह भी कहा कि हमारे समाज में भाईचारगी खत्म हो रही है। साथ ही बेरोजगारी होने तथा महंगाई होने की वजह से होली का रंग फीका पड़ता जा रहा है। दीदी ने कहा कि पहले के समय में लोग होली को बड़े धूम धाम से मनाते थे और कोई भी गलत नशीला पदार्थ का सेवन नहीं करते थे।साथ ही भाईचारगी का भी संदेश देते थे।