ईडी के छापेमारी ने कोल कंपनियों की उड़ाई नींद । खुल सकता है लेनदेन का पोल 6 महीने में 6 करोड़ कोल कंपनी से हुआ है ट्रांसफर 6 करोड़ मामला को लेकर कोल कंपनीयों में मची है, हड़कंप ।

राँची मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन कांटाटोली से लेकर ओभरब्रिज तक फ्लाईओवर निर्माण कार्य का जायजा ले रहे हैं

रांची : रांची पुलिस ने आज ITI बस स्टैंड के पास एक चाय गुमटी से 40 पुड़िया गांजा, 141 पीस चिलम एवं 13 हजार 750 रुपये बरामद किये। गुमटी मालिक अजीत कुमार साहू को अरेस्ट कर लिया गया। गिरफ्तार अजीत की निशानदेही पर उसके घर से 4 किलो गांजा, करीब 3 किलो गांजा का चूरन, करीब 2 किलो सीलबंद गांजा एवं नशे के टेबलेट के कुछ डिब्बे मिले। एक वजन नापने वाली मशीन भी मिली। यह कार्रवाई कोतवाली DSP प्रकाश सोय के नेतृत्व में की गई। टीम में पंडरा ओपी के थानेदार रामेश्वर उपाध्याय एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। इस बात का खुलासा आज रांची के सिटी SP राजकुमार मेहता ने एक प्रेस कांफ्रेस में किया।

सीआइएल के सीवीओ ब्रजेश कुमार त्रिपाठी और सीसीएल के सीवीओ पंकज कुमार सहित सतर्कता विभाग सीसीएल रांची मुख्यालय से आये कई अधिकारियों ने शुक्रवार को ढोरी प्रक्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान एसडीओसीएम (अमलो) व्यू प्वाइंट पर माइंस की वस्तिृत जानकारी ली. कोल इंडिया सीवीओ श्री त्रिपाठी व सीसीएल सीवीओ श्री कुमार ने ढोरी जीएम एमके अग्रवाल, बीएंडके जीएम के रामाकष्णा, कथारा जीएम दिनेश कुमार गुप्ता व अन्य अधिकारियों के साथ चपरी गेस्ट हाउस में क्षमता नर्मिाण प्रोग्राम एवं न्यू रोड सेल गाइड लाइन को लेकर वर्कशॉप किया. सतर्कता विषय पर कोल इंडिया सीवीओ और सीसीएल सीवीओ पेशेवर जीवन के सभी पहलुओं में सतर्कता के महत्व को रेखांकित किया. सीसीएल सीवीओ ने विभाग का संक्षप्ति विवरण प्रदान किया. विभाग द्वारा की गयी निवारक सतर्कता गतिविधियों का विवरण दिया एवं 2009 के रोड सेल गाइड लाइन के कमियों को दूर करते हुए 2023 के गाइड लाइन का संक्षप्ति विवरण दिया. कोल इंडिया के सीवीओ ने सीसीएल सतर्कता विभाग द्वारा की गयी गतिविधियों की सराहना किया. सुधार के लिए कई सुझाव भी दिये. सीआइएल सीवीओ श्री त्रिपाठी ने कहा कि कोल इंडिया के सभी कंपनियों में अधिकारियों और कामगारों के लिए ट्रेनिंग का मैराथन प्रोग्राम कर रहे हैं. जिसमें एसओपी, मैनुअल आदि नियमों का सही से पालन हो सके. कहा कि अभी लोगों को रोड सेल मैनुअल के बारे में वस्तिृत जानकारी दी गई. रोड सेल मैनुअल सीआइएल अपडेट करते रहता है, जिसकी जानकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को बताना जरूरी है. जानकारी मिलने पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारी नियमत: पालन कर सके. कहा कि सेल मैनुअल 2009 के बाद 2023 में मॉडीफाई किया गया है. कहा कि कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी कोरोना जैसे त्रासदी में कोयला उत्पादन का बखूबी काम किया है. यही कारण है कि कोरोना जैसे महामारी में भी कहीं किसी भी पावर प्लांट में कोयले की कमी नहीं हुई. कहा कि परियोजनाओ में टेक्नोलॉजी का उपयोग करें, जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगें. एक सवाल के जबाब में श्री त्रिपाठी ने कहा कि ठेकेदार कंपनी द्वारा बनाये स्टीमेट में विलो टेंडर डाल कर काम लेते हैं. कंपनी ओपेन टेंडर करती है. जिसमें सबसे कम रेट में जो ठेकेदार टेंडर करता है उसे एल-1 करार देकर काम दे दिया जाता है. कहा कि ठेकेदार अपने कम बचत में काम करने को तैयार रहता है. कंपनी काम के दौरान क्वालिटी और क्वांटिटी से समझौता नहीं करता है. कहा कि कोई ठेकेदार काम के दौरान क्वालिटी और क्वांटिटी के अनुसार काम नहीं करता है तो उसपर कंपनी कानूनी कार्रवाई करती है. हालांकि ठेकेदार अभी स्टीमेट से 50-60 फीसदी बिलो रेट से भी काम कर रहा है. जबकि स्टीमेट में ही ठेकेदार का मुनाफा जुड़ा रहता है. सीसीएल सीवीओ श्री कुमार ने कहा कि जो ठेकेदार अधिक विलो में टेंडर करते हैं उस काम को संबंधित अधिकारी सतर्कता पूर्वक काम ले. कहा कि ऐसा करने से ठेकेदार को काम में हानी होगा तो कोई ठेकेदार बिलो रेट में टेंडर नहीं करेगा. जिससे काम का क्वांटिटी और क्वालिटी दोनों सुधरेगा. सीवीओ के स्वागत में हुए रंगारंग कार्यक्रम सीआइएल सीवीओ श्री त्रिपाठी और सीसीएल सीवीओ श्री कुमार के स्वागत में चपरी रेस्ट हाउस में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सीवीओ के सम्मान में कलाकारों ने गीत, भजन, ठुमरी आदि पेश किया.संचालन ज्ञानदीप व डॉ श्वेता शरण ने किया. मौके पर सीसीएल विजिलेंस रांची के मुख्य प्रबंधक एक्सवेसन अजय कुमार, मुख्य प्रबंधक माइनिंग विमल कुमार, टीएस सीवीओ शशांक शर्मा, सह प्रबंधक पर्सनल वश्विास वत्स सहित ढोरी जीएम एमके अग्रवाल, बीएंडके जीएम के रामाकृष्णा, कथारा जीएम डीके गुप्ता, ढोरी एसओ माइनिंग अमिताभ तिवारी, बीएंडके एसओ माइनिंग केडी प्रसाद, परियोजना पदाधिकारी केआर सत्यार्थी, शैलेश प्रसाद, रंजीत कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, एके शर्मा, केएस गैवाल, वीएन पांडेय, विजय कुमार, डीके सन्हिा, उमेश कुमार, पी गैन, एके तिवारी, एसओपी प्रतुल कुमार, एसओसी उज्जवल कुमार सिंह, एसओइएंडएम जयशंकर प्रसाद, एसओएक्स यूके पासवान, एएफएम राजीव रंजन, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, सेल अधिकारी बैजनाथ कुमार, एसओ सेफ्टी गोपाल सिंह मीना, सुरक्षा अधिकारी सीताराम उइके, संतोष कुमार, बट्टिू कुमार, विवेक कुमार सिंह आदि मौजूद थे. कार्यक्रम आयोजन की मुख्य भूमिका कार्मिक प्रबंधक मो तौकीर आलम, अभिषेक सन्हिा, एलएंडआर आशीष अंचल व नोडल ऑफिसर इन्वायरमेंट अच्युतानंद कुमार ने निभायी.

मैक्लुस्कीगंज में लगातार चलाया जाएगा चेकिंग अभियान. मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों सघन मोटर साइकिल चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में ट्रिपल लोड बाइक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस व तेज़ गति से बाइक चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है. मैक्लुस्कीगंज थाना के सअनि दिनेश कुमार मंडल ने अभिभावकों व क्षेत्र वासियों से एक अपील की है कि बाइक अथवा अन्य किसी तरह का वाहन अपने बच्चों को न दे, अत्यंत जरूरी पड़ने पर भी लापरवाही न बरतें. उन्होंने कहा कि इन दिनों दुर्घटना में मृत्य डर बढ़ रही है, इसी के मद्देनजर वरीय पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है. बताया कि बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस व ट्रिपल सवारी सहित उपरोक्त किसी तरह की लापरवाही में पकड़े जाने पर (एमवी) मोटर वेहिकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी, जिसके बाद फाइन कटेगा और चालान सीधे घर पहुंचेगा.

रांची : धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पावन भूमि, झारखंड आगमन पर माननीया राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का हार्दिक अभिनंदन और जोहार करते हुए माननीय राज्यपाल श्री सी०पी० राधाकृष्णन एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन।*

मैक्लुस्कीगंज 25 फरवरी 2024 फ़ोटो 1 - मार्ग का निरीक्षण करते सहायक अभियंता प्रदीप कुमार. विश्व विख्यात पर्यटन स्थल मैक्लुस्कीगंज में नकटा पहाड़ तक 19करोड़ छब्बीस लाख 94 हजार 8सौ मात्र की राशि खर्च कर बनेगा सड़क. गंज वासियों में हर्ष का माहौल. झारखंड सरकार के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने एक पत्र जारी कर जानकारी दी है कि ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल रांची के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत मैक्लुस्कीगंज चामा मुख्य बीजूपाड़ा (आरसीडी)पथ बसरिया मोड़ से हरहु, अम्बाटांड़, नकटा पहाड़, चारा बलसोकरा तक कुल लंबाई 13.900 किमी की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. उक्त आशय की जानकारी विभाग के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार ने जानकारी दी है. ज्ञात हो कि उक्त गांव के लोग आजादी के बाद से ही सड़क निर्माण की बाट जोह रहे है. सड़क निर्माण कराने की मांग को लेकर कई बार मायापुर पंचायत के हरहु, बसरिया अम्बाटांड़ के ग्रामीणों ने मुख्य पथ पर प्रदर्शन कर वोट बहिष्कार भी किया था. कई दशकों से उक्त सभी गांव के ग्रामीण व किसान दुर्गम रास्ते को झेलते आ रहे है. अब सड़क की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद पूरे मैक्लुस्कीगंज में हर्ष का माहौल है. उधर सड़क के जाने से विद्यर्थियों, किसान, ग्रामीण, पर्यटकों सहित राहगीरों को सुविधा होगी.

बुढ़मू : रांची जिले के बुढ़मू प्रखंड के नाउज में आस्था व भक्ति का स्थल विंदू बसाईर एवं टोंगरी में आदिवासी समाज के प्रोफेसर एवं छात्रों के द्वारा भ्रमण किया गया। इस दौरान मंच बनाकर छात्रों को उक्त स्थल से परिचित कराया गया। वहीं सतयुगी प्राचीन मुंडा धर्म ट्रस्ट के अध्यक्ष महेन्द्र मुंडा के द्वारा चिंहित स्थलों पर पुजा कराया गया।और विंदू बसाईर की कहानियों को अपने संबोधन में बताया। वहीं पुजा स्थलों पर चढ़ये गए नारियलो में खुद ब खुद दरारें आ गई। जो एक अलौकिक शक्ति का परिचय देखा गया। इस पर श्री महेन्द्र मुंडा ने कहा हम लोग जब पूजा करते हैं। ऐसा हो जाता है। पर कैसे होता है। हम लोग आज तक नहीं जा सके हैं। और भक्ति का शक्ति मानते हैं। और इस स्थल का अराधना करते आ रहे हैं। इस स्थल का इतिहास सतयुगी माना जाता है। इसके कथाओं से आस पास के सभी लोग लोग अपने पुर्वजों से सुनते आये है। जो आज भी धरोहर स्वरूप विराजमान हैं। मौके पर सोमा सिंह मुंडा, चम्पा देवी, बसंती मुंडा, शकुंतला बेसरा, विशेश्वर मुंडा, मनय मुंडा, डॉ किशोर सुरिन, डॉ विशेश्वर मुंडा, डॉ अजीत मुंडा, जुरा, बिरसा मुंडा, बसंत पहान नाउज, फुलचंद दिघवार, जगदेव मुंडा, होरो, सहित सिमडेगा कालेज सिमडेगा, बिरसा कालेज खुटी, जेएन कालेज रांची, डोरंडा कालेज डोरंडा, मारवाड़ी कालेज, राम लखन सिंह यादव कालेज रांची, एस एस मेमोरियल कालेज रांची, विश्वविद्यालय मुंडारी विभाग रांची, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग से सैकड़ों छात्रों के साथ प्रोफेसर व प्रशासनिक अफसरों की रही उपस्थिति। वहीं दुबई एथलेटिक्स विजेता बुढ़मू कोटारी निवासी सीता मुंडा को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में नाउज के युवाओं का सराहनीय योगदान से कार्यक्रम सफल रहा।

बुढ़मू : बुढ़मू बीडीओ धीरज कुमार व सीओ सच्चिदानंद कुमार वर्मा ने शुक्रवार को प्रखंड के रामटहल चौधरी उच्च विद्यालय तुरमुली में चल रहे मैट्रीक परीक्षा का निरीक्षण किया। मौके पर अधिकारियों ने केंद्र में सभी कमरों की विस्तृत जांच किया। साथ ही केंद्राधीक्षक व वीक्षकों से सख्ती से कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित कराने का निर्देश भी दिया। मौके पर सीओ ने कहा कि जो भी छात्र कदाचार करते पकड़े जाएंगे तो उनके विरुद्ध कारवाई भी किया जाएगा। विदित हो कि उक्त परीक्षा केंद्र में अनियमितता की सूचना भी अधिकारियों को मिली थी।

Transcript Unavailable.