बुढ़मू : रांची जिले के बुढ़मू प्रखंड के नाउज में आस्था व भक्ति का स्थल विंदू बसाईर एवं टोंगरी में आदिवासी समाज के प्रोफेसर एवं छात्रों के द्वारा भ्रमण किया गया। इस दौरान मंच बनाकर छात्रों को उक्त स्थल से परिचित कराया गया। वहीं सतयुगी प्राचीन मुंडा धर्म ट्रस्ट के अध्यक्ष महेन्द्र मुंडा के द्वारा चिंहित स्थलों पर पुजा कराया गया।और विंदू बसाईर की कहानियों को अपने संबोधन में बताया। वहीं पुजा स्थलों पर चढ़ये गए नारियलो में खुद ब खुद दरारें आ गई। जो एक अलौकिक शक्ति का परिचय देखा गया। इस पर श्री महेन्द्र मुंडा ने कहा हम लोग जब पूजा करते हैं। ऐसा हो जाता है। पर कैसे होता है। हम लोग आज तक नहीं जा सके हैं। और भक्ति का शक्ति मानते हैं। और इस स्थल का अराधना करते आ रहे हैं। इस स्थल का इतिहास सतयुगी माना जाता है। इसके कथाओं से आस पास के सभी लोग लोग अपने पुर्वजों से सुनते आये है। जो आज भी धरोहर स्वरूप विराजमान हैं। मौके पर सोमा सिंह मुंडा, चम्पा देवी, बसंती मुंडा, शकुंतला बेसरा, विशेश्वर मुंडा, मनय मुंडा, डॉ किशोर सुरिन, डॉ विशेश्वर मुंडा, डॉ अजीत मुंडा, जुरा, बिरसा मुंडा, बसंत पहान नाउज, फुलचंद दिघवार, जगदेव मुंडा, होरो, सहित सिमडेगा कालेज सिमडेगा, बिरसा कालेज खुटी, जेएन कालेज रांची, डोरंडा कालेज डोरंडा, मारवाड़ी कालेज, राम लखन सिंह यादव कालेज रांची, एस एस मेमोरियल कालेज रांची, विश्वविद्यालय मुंडारी विभाग रांची, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग से सैकड़ों छात्रों के साथ प्रोफेसर व प्रशासनिक अफसरों की रही उपस्थिति। वहीं दुबई एथलेटिक्स विजेता बुढ़मू कोटारी निवासी सीता मुंडा को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में नाउज के युवाओं का सराहनीय योगदान से कार्यक्रम सफल रहा।

बुढ़मू : बुढ़मू बीडीओ धीरज कुमार व सीओ सच्चिदानंद कुमार वर्मा ने शुक्रवार को प्रखंड के रामटहल चौधरी उच्च विद्यालय तुरमुली में चल रहे मैट्रीक परीक्षा का निरीक्षण किया। मौके पर अधिकारियों ने केंद्र में सभी कमरों की विस्तृत जांच किया। साथ ही केंद्राधीक्षक व वीक्षकों से सख्ती से कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित कराने का निर्देश भी दिया। मौके पर सीओ ने कहा कि जो भी छात्र कदाचार करते पकड़े जाएंगे तो उनके विरुद्ध कारवाई भी किया जाएगा। विदित हो कि उक्त परीक्षा केंद्र में अनियमितता की सूचना भी अधिकारियों को मिली थी।

Transcript Unavailable.

मैक्लुस्कीगंज 9 फरवरी 2024 फ़ोटो 1 - आश्रित परिवार से मिलने पहुंची मनरेगा लोकपाल. मैक्लुस्कीगंज पहुंची मनरेगा लोकपाल पुष्पलता जायसवाल. हादसे वाली कुआं का स्थल निरीक्षण कर आश्रित परिवार से मिली. ज्ञात हो कि खलारी प्रखण्ड क्षेत्र के लपरा पंचायत, झखराटांड़ में कुआं खुदाई के दौरान मिट्टी धसने व दबकर मजदूर बैजनाथ महतो की मौत हो गयी थी. वहीं एक अन्य महिला मजदूर ने भागकर जान बचाई थी. इस बाबत मनरेगा लोकपाल पुष्पलता जायसवाल ने घटना स्थल पर हादसे वाली कुवां का निरीक्षण किया. आश्रित की पत्नी सीता देवी व पुत्र राजेश कुमार व राजकुमार से मिली सवेंदना प्रकट कर कही मनरेगा के तहत व प्रावधान के अनुसार सहायता राशि का भुगतान किया जाएगा. तत्पश्चात लोकपाल ने घटना में घायल महिला मजदूर काजल कुमारी से भी मिली और जानकारी एकत्रित किया. मौके पर मनरेगा जेई रमेश गुप्ता, रोजगार सेवक विश्वरंजन कुमार, ग्राम प्रधान हरि पाहान सहित अन्य मौजूद थे.

राज भवन उद्यान आम लोगों के लिए 6 फरवरी से 12 फरवरी तक खोला जा रहा है.यह सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक खुला रहेगा गेट नंबर 2 से एंट्री मिलेगी। उद्यान में एंट्री 1:00 बजे तक ही दी जाएगी।

केज कल्चर की तारीफ करते हुए काफी उत्साहित दिखे

मैक्लुस्कीगंज 7 जनवरी 2024 फ़ोटो 4- शैक्षणिक भ्रमण पर छात्रों का दल. शैक्षणिक एवं औद्योगिक भ्रमण पर मैक्लुस्कीगंज पहुंचा छात्रों का दल. रा कृत 10+2 नन्दलाल हाई स्कूल अरु लोहरदगा से छात्रों का एक दल शैक्षिणक भ्रमण पर मैक्लुस्कीगंज पहुंचा. भ्रमण पर आये 75 छात्रों का दल सहित शिक्षकों का स्वागत जोभिया स्थित फ़ूड पॉइंट पर महादेव राणा ने किया. दल का नेतृत्व कर रही शिक्षिका संगीता बाखला ने बताया कि वाणिज्य एवं इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर के विद्यार्थियों को एक दिवसीय शैक्षणिक एवं औद्योगिक भ्रमण पर लाया गया है. इस दौरान छात्रों का दल जोभिया स्थित जागृति विहार, डेगाडेगी नदी आदि जगह का भ्रमण किया. इस अवसर पर सुरेश कुमार बाड़ा, गणेश उरांव, सुभ्रा महतो, कंचन कुमारी, अनिल उरांव सहित अन्य शिक्षक शामिल थे.

मेकलुस्कीगंज के आस पास के छेत्रो को विकसित करने को लेकर किया गया भ्रमण जिसमे CO सहित अन्य उच्च अधिकारि भी हुए सामिल

मैक्लुस्कीगंज  6 जनवरी 2023 फ़ोटो 3   स्थल निरीक्षण करते पदाधिकारियों संग खलारी सीओ व अन्य. पर्यटन को बढ़ावा मिले मद्देनजर जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों का एक दल मैक्लुस्कीगंज पहुंचा. मैक्लुस्कीगंज में अतिथियों का स्वागत खलारी अंचलाधिकारी एसपी आर्या ने पुष्प गुच्छ देकर किया. उपायुक्त के दिशा निर्देश पर मैक्लुस्कीगंज पहुंचे पदाधिकारियों का दल ने पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए योजनाओं के चयन हेतु स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान दल ने चान्हो व मैक्लुस्कीगंज की सीमा पर स्थित नकटा पहाड़ गए, यहां पर पहाड़ पर चढ़ने के लिए सीढ़ी, शौचालय, पहाड़ी पर सेफ्टी रेलिंग, डस्टबिन, शेड, पहुंच पथ निर्माण अन्य योजनाओं का चयन किया. तत्पश्चात दल कोनका सखुआटांड स्थित डाक बंगला के निकट पर्यटकों के मनोरंजन के लिए पिकनिक केंद्र बनाने के लिए स्थल निरीक्षण कर चयन किया. उधर जोभिया में डेगाडेगी नदी तट पर शेड, सीढ़ी अन्य योजना का चयन किया गया. चामा मैक्लुस्कीगंज मुख्य मार्ग पर डॉन बॉस्को एकेडमी के ठीक सामने खाली पड़े लगभग 6 एकड़ भूमि पर उक्त दृष्टि से योजनाओं को लेकर पर्यटन गांव के रूप में विकसित करने की बात अधिकारियों ने कही. लौटने के क्रम में अधिकारियों का दल दुल्ली स्थित सर्वधर्म स्थल गए, यहां पर पर्यटकों के सुविधाओं के मद्देनजर योजनाओं के चयन कर जीर्णोद्धार कर सुन्दरीकरण की बात कही. पदाधिकारियों ने कहा कि जल्द की योजनाओं का क्रियान्वयन कर डीपीआर तैयार किया जाएगा. निरीक्षण पर जिला खेल सह जिला पर्यटन पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह, जिला अभियंता गुप्तेश्वर राम, जिला पर्यटन विशेषज्ञ रौशन कुमार, आर्किटेक्ट अरुण कुमार, खलारी अंचल से बिकास कुमार, अमीन कृष्णा तिर्की सहित अन्य मौजूद थे.

Transcript Unavailable.