सीआइएल के सीवीओ ब्रजेश कुमार त्रिपाठी और सीसीएल के सीवीओ पंकज कुमार सहित सतर्कता विभाग सीसीएल रांची मुख्यालय से आये कई अधिकारियों ने शुक्रवार को ढोरी प्रक्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान एसडीओसीएम (अमलो) व्यू प्वाइंट पर माइंस की वस्तिृत जानकारी ली. कोल इंडिया सीवीओ श्री त्रिपाठी व सीसीएल सीवीओ श्री कुमार ने ढोरी जीएम एमके अग्रवाल, बीएंडके जीएम के रामाकष्णा, कथारा जीएम दिनेश कुमार गुप्ता व अन्य अधिकारियों के साथ चपरी गेस्ट हाउस में क्षमता नर्मिाण प्रोग्राम एवं न्यू रोड सेल गाइड लाइन को लेकर वर्कशॉप किया. सतर्कता विषय पर कोल इंडिया सीवीओ और सीसीएल सीवीओ पेशेवर जीवन के सभी पहलुओं में सतर्कता के महत्व को रेखांकित किया. सीसीएल सीवीओ ने विभाग का संक्षप्ति विवरण प्रदान किया. विभाग द्वारा की गयी निवारक सतर्कता गतिविधियों का विवरण दिया एवं 2009 के रोड सेल गाइड लाइन के कमियों को दूर करते हुए 2023 के गाइड लाइन का संक्षप्ति विवरण दिया. कोल इंडिया के सीवीओ ने सीसीएल सतर्कता विभाग द्वारा की गयी गतिविधियों की सराहना किया. सुधार के लिए कई सुझाव भी दिये. सीआइएल सीवीओ श्री त्रिपाठी ने कहा कि कोल इंडिया के सभी कंपनियों में अधिकारियों और कामगारों के लिए ट्रेनिंग का मैराथन प्रोग्राम कर रहे हैं. जिसमें एसओपी, मैनुअल आदि नियमों का सही से पालन हो सके. कहा कि अभी लोगों को रोड सेल मैनुअल के बारे में वस्तिृत जानकारी दी गई. रोड सेल मैनुअल सीआइएल अपडेट करते रहता है, जिसकी जानकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को बताना जरूरी है. जानकारी मिलने पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारी नियमत: पालन कर सके. कहा कि सेल मैनुअल 2009 के बाद 2023 में मॉडीफाई किया गया है. कहा कि कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी कोरोना जैसे त्रासदी में कोयला उत्पादन का बखूबी काम किया है. यही कारण है कि कोरोना जैसे महामारी में भी कहीं किसी भी पावर प्लांट में कोयले की कमी नहीं हुई. कहा कि परियोजनाओ में टेक्नोलॉजी का उपयोग करें, जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगें. एक सवाल के जबाब में श्री त्रिपाठी ने कहा कि ठेकेदार कंपनी द्वारा बनाये स्टीमेट में विलो टेंडर डाल कर काम लेते हैं. कंपनी ओपेन टेंडर करती है. जिसमें सबसे कम रेट में जो ठेकेदार टेंडर करता है उसे एल-1 करार देकर काम दे दिया जाता है. कहा कि ठेकेदार अपने कम बचत में काम करने को तैयार रहता है. कंपनी काम के दौरान क्वालिटी और क्वांटिटी से समझौता नहीं करता है. कहा कि कोई ठेकेदार काम के दौरान क्वालिटी और क्वांटिटी के अनुसार काम नहीं करता है तो उसपर कंपनी कानूनी कार्रवाई करती है. हालांकि ठेकेदार अभी स्टीमेट से 50-60 फीसदी बिलो रेट से भी काम कर रहा है. जबकि स्टीमेट में ही ठेकेदार का मुनाफा जुड़ा रहता है. सीसीएल सीवीओ श्री कुमार ने कहा कि जो ठेकेदार अधिक विलो में टेंडर करते हैं उस काम को संबंधित अधिकारी सतर्कता पूर्वक काम ले. कहा कि ऐसा करने से ठेकेदार को काम में हानी होगा तो कोई ठेकेदार बिलो रेट में टेंडर नहीं करेगा. जिससे काम का क्वांटिटी और क्वालिटी दोनों सुधरेगा. सीवीओ के स्वागत में हुए रंगारंग कार्यक्रम सीआइएल सीवीओ श्री त्रिपाठी और सीसीएल सीवीओ श्री कुमार के स्वागत में चपरी रेस्ट हाउस में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सीवीओ के सम्मान में कलाकारों ने गीत, भजन, ठुमरी आदि पेश किया.संचालन ज्ञानदीप व डॉ श्वेता शरण ने किया. मौके पर सीसीएल विजिलेंस रांची के मुख्य प्रबंधक एक्सवेसन अजय कुमार, मुख्य प्रबंधक माइनिंग विमल कुमार, टीएस सीवीओ शशांक शर्मा, सह प्रबंधक पर्सनल वश्विास वत्स सहित ढोरी जीएम एमके अग्रवाल, बीएंडके जीएम के रामाकृष्णा, कथारा जीएम डीके गुप्ता, ढोरी एसओ माइनिंग अमिताभ तिवारी, बीएंडके एसओ माइनिंग केडी प्रसाद, परियोजना पदाधिकारी केआर सत्यार्थी, शैलेश प्रसाद, रंजीत कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, एके शर्मा, केएस गैवाल, वीएन पांडेय, विजय कुमार, डीके सन्हिा, उमेश कुमार, पी गैन, एके तिवारी, एसओपी प्रतुल कुमार, एसओसी उज्जवल कुमार सिंह, एसओइएंडएम जयशंकर प्रसाद, एसओएक्स यूके पासवान, एएफएम राजीव रंजन, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, सेल अधिकारी बैजनाथ कुमार, एसओ सेफ्टी गोपाल सिंह मीना, सुरक्षा अधिकारी सीताराम उइके, संतोष कुमार, बट्टिू कुमार, विवेक कुमार सिंह आदि मौजूद थे. कार्यक्रम आयोजन की मुख्य भूमिका कार्मिक प्रबंधक मो तौकीर आलम, अभिषेक सन्हिा, एलएंडआर आशीष अंचल व नोडल ऑफिसर इन्वायरमेंट अच्युतानंद कुमार ने निभायी.