जिले में आठ पुलिस अवर निरीक्षकों का हुआ नव प्रतिष्ठान विक्रांत कुमार उपाध्याय बने बालूमाथ के थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार को मिला बरवाडी थाना का कमान राजा दिलावर बारियातू व विक्रम कुमार को मिला हेरहंज थाना लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने जारी किया निर्देश।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
मैक्लुस्कीगंज 22 फरवरी 2024 फ़ोटो 2 - अभियान में संजीत तुरी व रघुनाथ प्रसाद सहित अन्य. भाजपा के राष्ट्रीयव्यापी गांव चले अभियान के तहत बूथ नम्बर 10, 11 में किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रवासी के रूप में संजीत तुरी व रघुनाथ प्रसाद उपस्थित थे. गांव चले अभियान के तहत उक्त उक्त बूथ के पोषक क्षेत्र के घरों में गये, बूथ नम्बर 10 के प्रेम गंझू व 11 के अध्यक्ष अनिल गंझू के साथ प्रवासी नेताओं ने ग्रामीणों से मिलकर भाजपा द्वारा किये गए व चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में प्रचार प्रसार किया. दीवार लेखन किया. पिछले 10 वर्षो में केंद्र में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते हुए बड़े कार्य हुए और ऐसी कौन सी योजनाएं हैं, जिनसे व्यापक स्तर पर लोगों को लाभ मिला. अभियान के दौरान इन सब बातो को साझा कर ग्रामीणों को बताया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से बूथ अध्यक्ष अनिल गंझू, प्रेम गंझू, भावेश सिंह, ओम प्रकाश सिंह, विकास सिंह, चैता मुंडा, चतुर्गुण भुइंया, मंटू मुंडा, सुरेश मंडा अन्य शामिल थे.
खेलो इण्डिया युनिवर्सिटी गेम्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अनवर तकनीकी पदाधिकारी नियुक्त. अनवर हुसैन इसके पूर्व में भी कई राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राज्य की ओर से तकनीकी पदाधिकारी का दायित्व का निर्वहन कर चूके है. ऑल इण्डिया युनिवर्सिटी द्वारा,असम के गोहाटी शहर में इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में 25 से 27 फ़रवरी तक होने वाली खेलो इण्डिया युनिवर्सिटी गेम्स एथलेटिक्स स्पर्धा के लिए झारखंड राज्य के एथलेटिक्स तकनीकी समन्वयक अनवर हुसैन को तकनीकी पदाधिकारी के दायित्व के निर्वहन हेतु गोहाटी आमन्त्रित किया गया है। हजारीबाग के अनवर हुसैन के तकनीकी पदाधिकारी नियुक्त होने पर भारतीय एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक,अध्यक्ष सी.डी.सिंह सचिव एस.के.पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष उदय सिंह मुन्ना,कोषाध्यक्ष आशीष झा, कोच बिनोद कुमार सिंह,आलोक,सुखैर भगत, फादर रामू,राकेश सिंह,बरूण कुमार,किरण रानी साहू, संजय त्रिपाठी,रविंद्र मुर्मू,बंधन टोप्पो, प्रभाकर वर्मा,सिकंदर महतो, सरोज कुमार,अजीत साहू,अजय नायक, रनवीर सिंह,, सिकन्दर महतो,अरविंद कुमार,अशोक कुमार ,विनीत मधुकर,कोच योगेश यादव,आशू भटिया,शैलेश शर्मा,आलोक सिंह,एडलीन केरकेट्टा,प्रभात रंजन तिवारी, अशोक भट्टाचार्य,शशांक भूषण सिंह समेत संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी. सचिव जे.ए.ए. एस.के.पांडेय
21 फरवरी 2024 फ़ोटो 3 - जारी प्रेस विज्ञप्ति. जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के प्रभात जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बालूमाथ प्रखण्ड के भगिया पंचायत भगिया निवासी आलोक यादव जेजेएमपी संघठन से जुड़े थे, लेकिन उनके कार्य प्रणाली ठीक नहीं थी. झारखंड जनमुक्ति परिषद संगठन के नीति सिद्धान्तों के विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगने के बाद उन्हें संगठन से निकाला गया है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि आलोक यादव क्षेत्र में जेजेएमपी संगठन व प्रभात जी के नाम से ईंट भट्ठा संचालकों, जमीन कारोबारियों, कोयला लिफ्टर, ठेकेदार अन्य को धमकी दे रहा है और पैसों की मांग कर रहा है. जारी विज्ञप्ति में स्वयं को जेजेएमपी संगठन के जोनल कमांडर बताने वाले प्रभात जी ने लातेहार के बालूमाथ, चंदवा पूर्वी, बरियातू, हेरहंज, चतरा के ठंडवा, पिपरवार, केरेडारी, रांची के खलारी, मैक्लुस्कीगंज अन्य जगहों को अपना क्षेत्र बताया है. और खंडन करते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों व अन्य व्यवसायियों से आलोक यादव के झांसे में नहीं आने की बात कहते हुए आग्रह किया गया है. विज्ञप्ति में निवेदक जेजेएमपी संगठन के प्रभात जी लिखा हुआ है.
रांची/बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र में विद्यादायिनी माँ सरस्वती की पूजा संपन्न हो गया। इस अवसर पर बुढ़मू प्रखंड में मां सरस्वती की स्थापित प्रतिमा का विसर्जन लोगों ने गाजे बाजे के साथ व रंग वीर गुलाल एक दूसरे को लगाते हुए और गुलाल उड़ाते हुए लोगों ने तालाबों में विधिवत रूप से नाम आंखों से मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया। इस साल पूजा का मुख्य आकर्षण बुढ़मू , ठाकुरगांव,उमेडंडा रहा। यहां विभिन्न पूजा समितियों द्वारा आकर्षक पंडाल बनाकर माँ सरस्वती की पूजा की गई। साथ ही विद्युत सज्जा भी काफी मनमोहक किया गया। यहां मुख्य रूप से, सीएसी क्लब बुढ़मू के अलावे श्री वीणा संघ,विष्णु चौक,शारदा संघ निराला चौक,न्यू स्टार क्लब, बैंकमोड़,ब्लू डायमंड क्लब बाजारटांड़,न्यू इलेवन क्लब मंडाटांड़,किशोर संघ मिलन चौक,विवेकानंद युवा क्लब,चापाटोली,युवा क्लब हिसरी, मुरुपीरी, मुरगी समितियों द्वारा भव्य पूजा पंडाल बनाकर माँ शारदे की पूजा अर्चना की गई। साथ ही क्षेत्र के सभी शैक्षणिक संस्थाओं में भी सरस्वती पूजा की गई। बताते चलें कि बुढ़मू,ठाकुरगांव में आयोजित सरस्वती पूजा को देखने काफी दूर दराज से भी श्रद्धालु आते हैं। यहां रामगढ़, लातेहार, चतरा, मांडर, चान्हो, खलारी समेत अन्य जगहों से श्रद्धालु यहां के पांडालों व विद्युत सज्जा को देखने आते है। सरस्वती पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था की कमान बुढ़मू मे थाना प्रभारी बुढ़मू रामजी कुमार, एवं ठाकुर गांव मे थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार संभाले हुए थे। समाचार लिखे जाने तक प्रखंड क्षेत्र में मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
19वी राष्ट्रीय अंतर जिला एथलेटिक्स में पहले दिन रांची ज़िला के रिशु राज ने बालक 14 वर्ष में जीता कांस्य पदक ================== *इस प्रतियोगिता में देश भर से कुल 616 जिलों के एथलीट भाग ले रहें हैं।* ================== *बालक अंडर 14 वर्ष ट्रायथलन ग्रुप बी. में देश भर से 301 प्रतिभागी ले कर रहे थे शिरकत* ================== भारतीय एथलेटिक्स संघ, नई दिल्ली एवम गुजरात एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 16 से 18 फरवरी तक अहमदाबाद के गुजरात विश्वविधालय में आयोजित 19वी राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में झारखंड , रांची जिला के रिशु राज ने बालक अंडर 14 वर्ष आयु वर्ग में 2668 अंकों के साथ ट्राईथलोंन ग्रुप बी. का कांस्य पदक जीता। वही तमिलनाडु , चेन्नई के अभिनंत एवम उत्तर प्रदेश आगरा के ध्रुव गुर्जर क्रमश: प्रथम एवम दूसरे स्थान पर रहे। इस उपलब्धि पर खेल निदेशक डॉ सुशांत गौरव, भारतीय एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक,अध्यक्ष सी.डी.सिंह सचिव एस.के.पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष उदय सिंह मुन्ना,कोषाध्यक्ष आशीष झा, कोच बिनोद कुमार सिंह,आलोक,सुखैर भगत, फादर रामू,राकेश सिंह,बरूण कुमार,किरण रानी साहू, संजय त्रिपाठी,रविंद्र मुर्मू,बंधन टोप्पो, रांची ज़िला के अध्यक्ष मुनचुन राय, सचिव प्रभाकर वर्मा,सिकंदर महतो, सरोज कुमार,अजीत साहू,अजय नायक, रनवीर सिंह,, सिकन्दर महतो,अरविंद कुमार,अशोक कुमार , विनीत मधुकर,कोच योगेश यादव, कोच आशू भटिया, शैलेश शर्मा, अनवर हुसैन, एडलीन केरकेट्टा,प्रभात रंजन तिवारी,शशांक भूषण सिंह राँची ज़िला के टीम मैनेजर राघवेंद्र, कोच नरेश कुजूर, प्रेम महतो समेत संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी ।
मैक्लुस्कीगंज 16 फरवरी 2024 फोटो 2 - छाया घना कोहरा. अस्त व्यस्त आम जनजीवन. मैक्लुस्कीगंज में दूसरे दिन भी छाया रहा कोहरा, बढ़ी ठंड. शुक्रवार प्रातः 5 बजे से मैक्लुस्कीगंज एवं आसपास के नावडीह, हेसालौंग, लपरा, मायापुर, चीनाटांड़, जोभिया, दुल्ली सहित अन्य जगहों पर कोहरे के प्रकोप रहा. घने कोहरे से वाहनों की रफ्तार भी धीमी रही. कोहरे के कारण ट्रेनों की भी रफ्तार धीमी रही. विद्यार्थियों को भी समय पर विद्यालय पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. मैक्लुस्कीगंज का न्यूनतम तापमान दस डिग्री के आसपास रहा. घना कोहरा से विजिबिलिटी भी 15 मीटर के लगभग रहा. दिन के लगभग 10 बजे खिली धूप से लोगों ने राहत की सांस ली. दिन भर मौसम खुशनुमा रहा.
झारखण्ड राज्य के रांची ज़िला से राजकुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि घरेलु हिंसा हमेशा जानबूझ कर की जाती है। अपराधी को पता होता है कि सामने वाले व्यक्ति पर उसकी सत्ता चल रही है ।कारण चाहे जो भी हो हिंसा असहनीय है। किसी को डरा धमका कर मज़बूर करना सही बात नहीं है।घरेलू हिंसा एक महिला का व्यक्तिगत मामला है के साथ ही सामाजिक विकास को भी प्रभावित करता है । किसी भी महिला को सिर्फ एक इंसान होने के नाते गरिमा का जन्मजात अधिकार है। अगर किसी व्यक्ति के मानवाधिकारों का उल्लंघन किया जाता है तो सभी को भी उसके खिलाफ आवाज़ उठाने का हक़ है। घरेलु हिंसा किसी एक महिला या पुरूष की समस्या नहीं है ,यह समस्या पूरे परिवार को प्रभावित करती है। इसीलिए इस समस्या के खिलाफ आवाज़ उठाना ज़रूरी है। देश में कई कानून है पर कोई ठोस कानून नहीं है। एक कानून है जिसमे दहेज़ को लेकर पत्नी के साथ की गई ताड़ना पर कार्यवाही होती है