Transcript Unavailable.

रांची/बुढ़मू : झारखंड मंत्रिमंडल में हफीजुल हसन अंसारी को एक बार फिर से अल्पसंख्यक एवं खेल मंत्री बनाए जाने पर झामुमो पार्टी के नेताओं ने उनके आवास पर मिलकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। बधाई देने वालो में झामुमो पार्टी के चान्हों प्रखंड अध्यक्ष मुकेश्वर महली एवं झामुमो पार्टी के बुढ़मू प्रखंड के वरिष्ठ नेता अख्तर अंसारी समेत कई लोग शामिल हैं।

माण्डर प्रखंड के सभागार में विदाई समारोह आयोजित कर अंचलाधिकारी श्री विजय हेमराज खलखो का विदाई दिया गया। मौके विदाई समारोह में मुखिया सुकरा उरांव सहित अन्य लोग शामिल हुए।

पंचम झारखण्ड विधान सभा के पंचदश (बजट) सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व झारखंड विधान सभा स्थित स्पीकर कक्ष में विधान सभा अध्यक्ष श्री रबीन्द्रनाथ महतो का अभिवादन करते हुए मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन

*मांडर थाना में नए थाना प्रभारी के रूप में राहुल ने शुक्रवार को को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने निवर्तमान थाना प्रभारी विनय कुमार यादव से पदभार लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राहुल ने कहा कि लोगों के सहयोग से क्षेत्र में अमन चैन कायम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच मधुर संबंध स्थापित करने की कोशिश की जाएगी। जनता किसी भी वक्त अपनी समस्याएं लेकर थाना आ सकती है। यथासंभव पुलिस की ओर से मदद दी जाएगी।*

मांडर थाना में राहुल कुमार ने नए थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। मौके पर कई लोगों ने उनका स्वागत किया।

पतरातू,झारखंड की प्रतिष्ठित समाजसेवी निशी पांडे जी ने आज जनता मज़दूर संघ की अध्यक्ष श्रीमती कुंती देवी की उपस्थिति में संगठन की सदस्यता ग्रहण की।जनता मज़दूर संघ की ओर से उन्हें केंद्रीय उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।निशी पांडे जी के संगठन का हिस्सा बनने से संघ को सीसीएल में अच्छी मज़बूती मिलेगी।

मैक्लुस्कीगंज 23 फरवरी 2024 फ़ोटो 1 - जारी प्रेस विज्ञप्ति , आलोक यादव का. जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति व अखबारों में खबर छपने के बाद लातेहार जिला बालूमाथ प्रखण्ड, भगेया पंचायत के भगेया निवासी आलोक यादव, पिता रामप्रसाद यादव ने भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जेजेएमपी उग्रवादी संगठन ने जो भी आरोप लगाया है, वह पूरी तरह से बेबुनियाद है. सभी आरोपो को खंडन कर विज्ञप्ति में आलोक यादव ने बताया है कि वह पूर्व में जेजेएमपी संगठन से जुड़ा था, वर्ष 2017 में वह जेल गया, और जेल से छूटने के बाद वह झारखंड सरकार की नीति से प्रभावित होकर विचार धारा से जुड़कर सामान्य जीवन यापन कर रहा है. फिलहाल आलोक यादव अपने गांव भगेया में रह कर सामाजिक कार्यों में लिप्त है, और गांव में ही खेती बारी कर है. आलोक यादव द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति की पुष्टि भगेया पंचायत की मुखिया रोहिणी देवी व ग्राम प्रधान धनराज उरांव ने भी मुहर लगाकर किया है. ज्ञात हो कि जेजेएमपी संगठन के प्रभात जी ने आलोक यादव के विरुद्ध प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि जेजेएमपी संगठन ने आलोक यादव को निकाल दिया है. फिर भी वह व्यवसायियों को फ़ोन कर धमकी दे रहा है और पैसों की मांग कर रहा है. इस बाबत स्थानीय अखबारों में खबर भी छपी थी.

रांची/बुढ़मू : पिठौरिया थाना में नए थाना प्रभारी के रूप में गौतम कुमार राय ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने निवर्तमान थाना प्रभारी अभय कुमार से पदभार लिया।*

बुढ़मू : कांके प्रखंड के मारवा गांव में जुमार नदी में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बनने वाले पुल का शिलान्यास शुक्रवार को हुआ। शिलान्यास सांसद संजय सेठ,विधायक समरीलाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल महतो,जिप सदस्य सुषमा देवी,रामलखन मुंडा ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर सांसद ने कहा कि ग्रामीणों के सभी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के देश भर में दिया जा रहा है। पुल का निर्माण 4 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। वहीं पुल की लंबाई 89 मीटर है। उक्त पुल के बनने से दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को जिला व प्रखंड मुख्यालय आवागमन में सुविधा होगी। मौके पर लखन उरांव, अर्जुन महतो,पंसस श्रवण गोप,जनक गुप्ता,हरिप्रसाद महतो,लाल रणविजय नाथ शाहदेव समेत अन्य लोग मौजूद थे।