रांची// बेड़ो बाजार टांड सब्जी मंडी में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत की सूचना, पुलिस जुटी जाँच में।
हजारीबाग लोहसिंघना थाना क्षेत्र के ओकनी तालाब के पास से पुलिस ने पांच अफीम तस्करों को पकड़ा है। गुरुवार को इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ओकनी तालाब के पास चतरा से कुछ तस्कर अफीम लेकर घूम रहे हैं। पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस को पांच लोग बाइक पर बैठे दिखे। पुलिस को आता देख भागने लगे। पुलिस ने पांचों को खदेड़ कर पकड़ लिया। जब तलाशी ली गई तो उनके पास 3.20किलो ग्राम अफीम बरामद की गयी। उन्होंने ने बताया कि चतरा से अफीम लेकर तस्कर हजारीबाग से कहीं और बेचने वाले थे। पकड़े गए तस्करों का नाम सुखराम मुंडा, हरीश कुमार, अभिषेक कुमार, निकेतन कुमार है। सभी चतरा जिले के पथलगड़ा के बताए गये हैं। इनके पास से पुलिस ने तीन बाइक, पांच मोबाइल, ऐक वेट मशीन बरामद कि है।
मैक्लुस्कीगंज 29 फरवरी 2024 धर्मयात्रा में बंगलादेश व उड़ीसा के कृष्ण भक्त पहुंचे गुप्त वृंदावन कन्हाईनाट्यशाला. कन्हाई नाट्यशाला में कृष्ण भक्त. भारत के पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा के अलावे बांग्लादेश के कृष्ण भक्त कन्हाई नाट्यशाला स्थित गुप्त वृंदावन पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण व चैतन्य महाप्रभु के पद चिन्ह का दर्शन कर पुजा अर्चना किया. लगभग 75 की संख्या में कृष्ण भक्त कन्हाई नाटक साल पहुंचकर संकीर्तन किए. प्रखंड क्षेत्र के कन्हैया स्थान स्थित कन्हाई नाट्यशाला विश्व प्रसिद्ध इस्कॉन के माध्यम से संचालित है. यहां प्रत्येक वर्ष विदेश से भी कृष्ण भक्तों का आगमन होता रहा है. बांग्लादेश के ढाका से आए कृष्ण गौरांग दास ने बताया कि मां गंगा की पावन तट पर स्थित प्रभु श्री कृष्ण की गुप्त वृंदावन कन्हाई नाटयशाला में उन्हें दूसरी बार आने का मौका मिला है. यहां काफी सुखद अनुभूति होती है.
राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने ना तो सरकारी अस्पतालों की स्थिति ठीक की और ना ही प्राइवेट अस्पतालों की मनमर्जी को रोकने में दिलचस्पी दिखाई, यहां तक की केंद्र और राज्य सरकार अब तक क्लीनिकल स्थापना के नियमों को भी लागू करने में विफल रही है ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को एक माह के अंदर स्टैंडर्ड रेट तय करने का आदेश दिया है। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है । तो सुप्रीम कोर्ट प्राइवेट अस्पतालों में भी सरकारी रेट लागू करने पर विचार करेगा।
रांची// राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।
मैक्लुस्कीगंज 27 फरवरी 2024 फ़ोटो 1 - ग्रामसभा में कल्याण पदाधिकारी मुखिया सहित ग्रामीण. खलारी प्रखण्ड अंतर्गत लपरा पंचायत के महुवाटांड़ बिरहोर टोला में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता ग्राम प्रधान हरि पहान ने किया. समेकित जनजाति विभाग अभिकरण रांची, अनुशुचित जनजाति, अनुसचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के पत्रांक 133/ आइटीडीए के आदेशानुसार आयोजित ग्राम सभा में मुख्य रूप से कल्याण पदाधिकारी खलारी गोपाल रामदास व पंचायत की मुखिया पुतुल देवी उपस्थित थे. सभा में महुवाटांड़ बिरहोरटोला में कल्याण विभाग कोष से बिजली की व्यवस्था(सोलर)पेवर ब्लॉक पथ, शौचालय, पियाऊ, शमशान घाट की चहारदिवारी सहित बिरहोर समुदाय को सिलाई आदि प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने पर भी चर्चा कर अन्य सरकारी योजनाओं का चयन किया गया. कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि जल्द ही योजनाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा. मौके पर पीएचडी जेई दीपंकर कुमार, जेएसलपीएस की शांति देवी, पीएलवी रंजना गिरी, पंचायत सेवक परीक्षित महतो, राधेश्याम प्रसाद, शीला बिरहोर, बबिता बिरहोर, झटा बिरहोर, रुपा बिरहोर सहित अन्य बिरहोर समुदाय के लोग मौजूद थे.
रांची में झारखंड कबड्डी प्रीमियर लीग सीजन 1 का आयोजन 28 फरवरी से राची : झारखंड कबड्डी प्रीमियर लीग सीजन 1 का आयोजन 28 फरवरी से 3 मार्च तक ऑक्सीजन पार्क मोराबादी रांची में आयोजित किया जा रहा है। यह यह बातें झारखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष तपन रावत, महासचिव संजय कुमार झा और कोषाध्यक्ष हरीश कुमार ने संयुक्त रूप से कहीं । उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता झारखंड में पहली बार झारखंड राज्य कबड्डी संघ से संबद्ध प्रतियोगिता है। इस में कल 8 टीम भाग ले रही है, बिरसा मुंडा लायन्स, सिद्धू कान्हु वायर्स, शेख भिखारी हीरोज, तेलंगा खड़िया बलास्टर, कार्तिक उरांव राय राइनोज, वीर बुद्धु भगत टाइगर, तिलकामांझी द वॉरियर्स, नीलांबर पीतांबर फाइटर्स की टीम भाग ले रही है। प्रतियोगिता में कुल 96 खिलाड़ी भाग ले रहे प्रतियोगिता में कुल 96 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, इसमें झारखंड, बिहार ,बंगाल उड़ीसा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्य के भी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में रोज शाम 5:00 बजे से 9:00 बजे तक कुल 4 मैच होंगे आयोजित किए जाएंगे। प्रतियोगिता का फाइनल 3 मार्च को शाम 5:00 बजे आयोजित किया जाएगा। विजेता टीम को 51 000 दिया जाएगा झारखंड कबड्डी प्रीमियर लीग के विजेता टीम को 51 000, उपविजेता को 25000 और प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रेस वार्ता में झारखंड राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष तपन रावत, महासचिव संजय कुमार झा, कोषाध्यक्ष हरीश कुमार, प्रशिक्षक जतिंदर कुमार, प्रशिक्षक कालीकांत झा और प्रशिक्षक लक्ष्मण राजक उपस्थित थे।
प्रेस विज्ञप्ति खेलो इंडिया सीनियर नेशनल वीमेन वुशु लीग सम्पन्न,मणिपुर ओवर ऑल चैंपियनशिप.झारखण्ड को चार पदक. रांची : आज यहाँ ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम मे चल रही खेलो इंडिया सीनियर नेशनल वीमेन वुशु लीग सम्पन्न हो गयी. इस लीग के समापन समारोह के अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि कांके विधायक श्री समरी लाल ने विजेता खिलाड़ियों को पदक और कैश अवार्ड के चेक प्रदान किये. आज हुए लीग मैचों के बिच उपस्थित होकर श्रीमती सरोजिनी लकड़ा -आई पी एस ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. इनके साथ साथ स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के असिस्टेंट डायरेक्टर श्री रक़मकुमार, श्री बी महापात्रा, श्री विनोद कुमार, श्री मणिकांत, श्री किशन समनिया ने अपनी उपस्थिति से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. इस लीग का आयोजन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के सहयोग से वुशु एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया और झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान मे किया जा रहा था. ज्ञातव्य है की महिला खिलाड़ियों के बिच वुशु खेल के विकास के लिए लीग का आयोजन किया जा रहा है.रांची मे आयोजित किये गए लीग के विजेता खिलाड़ियों को चेक प्रदान किया गया जिसकी राशि खिलाड़ियों के खाते मे सीधे भेजी जाएगी. समापन समारोह के अवसर पर कुमुद प्रसाद साहू, एस के पांडे, बिभूति भूषण प्रसाद, तुषार कुमार, उदय साहू, मिथलेश साहू, ,डॉ कविता सिंह, शैलेन्द्र दुबे, रत्नेश कुमार, अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, चंचल भट्टाचार्य, वुशु एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के सी इ श्री सुहेल अहमद उपस्थित थे झारखण्ड को चार पदक : इस लीग मे अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए झारखण्ड ने चार पदक जीते. झारखण्ड की तरफ से आस्था उरांव ने स्वर्ण,प्रिया गाड़ी ने सिल्वर जबकि सोनली और तनुश्री ने कस्य पदक जीता. इस लीग मे झारखण्ड के कुल छ. खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया था. इस वीमेन लीग मे प्रथम स्थान मणिपुर (कुल 11 पदक )दूसरा स्थान राजस्थान (कुल 7 पदक )और तीसरा स्थान मध्यप्रदेश (कुल पांच पदक )की टीम को रहा. इन तकनीकी पदाधिकारियों की रही भूमिका : वीमेन लीग के सफल संचालन मे शंभू सेठ, एस एस हरिशंचन्द्रन, पी बेहरा, अशोक मौकाशी.
प्रेस विज्ञप्ति खेलो इंडिया सीनियर नेशनल वीमेन वुशु लीग प्रारम्भ. लड़किया हर छेत्र मे आगे -महुआ माजी. रांची -आज यहाँ खेल गांव स्थित ठाकुर विश्वनाथ साहदेव इंडोर स्टेडियम मे खेलो इंडिया सीनियर नेशनल वीमेन वुशु लीग प्रारम्भ हो गयी. इस प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद श्रीमती महुआ माजी थी. उन्होंने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा की लड़किया हर छेत्र मे आगे आ रही है. उन्होंने झारखण्ड और भारत मे खेल के छेत्र मे लड़कियों के सशक्त कदमो की भूरी भूरी प्रशंसा की. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित श्रीमती किरण पासी, निदेशक,झारखण्ड शिक्षा परियोजना ने वुशु के खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन की कामना की. उन्होंने कहा की महिला खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए वुशु खेल को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. इस अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रभारी सह खेलो इंडिया लीग के ऑब्जर्वर श्री बी महापात्रा, वुशु एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के सी इ ओ श्री सुहेल अहमद सहित, धीरसेन सोरेंग, सुनील शांकरी, उदय साहू, प्रियदर्शी अमर, डॉ कविता सिंह, चंचल भट्टाचार्य, मनोज महतो, मनोज साहू, शिवेंद्र दुबे, शैलेन्द्र दुबे, मिथलेश साहू, शम्भू सेठ, प्रद्युम्न बेहरा, अशोक मौकाशी,डी कॉन्डया, शैलेन्द्र कुमार,उमा रानी पालीत आदि उपस्थित थे. खेलो इंडिया के नेशनल प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र के अवसर पर वुशु खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया इस अवसर पर आर्टिस्टिक योग का प्रदर्शन और ओरमांझी कस्तूरबा के खिलाड़ियों ने बैड का प्रदर्शन किया. यह प्रतियोगिता 27 तारिक तक चलेगी जिसमे महिला खिलाडी 12 लाख के कैश अवार्ड और पदको के लिए जोर आजमाइश करेंगे. आज आयोजित इस प्रतियोगिता के उदघाटन सत्र मे मंच संचालन अमरेंद्र दत्त द्विवेदी ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन श्री प्रियदर्शि अमर ने किया
मैक्लुस्कीगंज 24 फरवरी 2024 फ़ोटो 1 - शुशोभित शिरोमणि संत रविदास जी की प्रतिमा. मैक्लुस्कीगंज से सटे डुमारो में माघ पूर्णिमा के अवसर पर संत रविदास की 647वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. डुमारो पांचायत के राजीव नगर में शिरोमणि संत रविदास की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा अर्चना किया. अतिथियों ने संत की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत रविदास ने अपनी दोहों पदों के माध्यम से समाज में जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता पर बल दिया और मानवतावादी मूल्यों की नींव रखी. इतना ही नहीं वे एक ऐसे समाज की कल्पना भी करते हैं जहां किसी भी प्रकार का लोभ, लालच, दुःख, दरिद्रता, भेदभाव नहीं हो. अतः हम उनके द्वारा मार्गदर्शन का पालन करते हुए समता, एकता व न्याय पर आधारित सामाज के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएं. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा समिति के विकास कुमार रवि, राजकुमार रवि, अमीर राम, भुनेश्वर कुमार रवि, ईश्वर कुमार रवि, रतन राम, वीरेंद्र राम, मुनेश्वर राम, द्वारिक राम, दुर्गा राम, बलराम राम, मनोज राम, विनोद राम, राजू राम, अशोक राम, इंद्रदेव कुमार रवि, प्रेम राम, अरविंद राम, पूनम देवी, ममता देवी, लीलावती देवी, शिवानी देवी अन्य उपस्थित शामिल थे.