मैक्लुस्कीगंज 27 फरवरी 2024 फ़ोटो 1 - ग्रामसभा में कल्याण पदाधिकारी मुखिया सहित ग्रामीण. खलारी प्रखण्ड अंतर्गत लपरा पंचायत के महुवाटांड़ बिरहोर टोला में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता ग्राम प्रधान हरि पहान ने किया. समेकित जनजाति विभाग अभिकरण रांची, अनुशुचित जनजाति, अनुसचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के पत्रांक 133/ आइटीडीए के आदेशानुसार आयोजित ग्राम सभा में मुख्य रूप से कल्याण पदाधिकारी खलारी गोपाल रामदास व पंचायत की मुखिया पुतुल देवी उपस्थित थे. सभा में महुवाटांड़ बिरहोरटोला में कल्याण विभाग कोष से बिजली की व्यवस्था(सोलर)पेवर ब्लॉक पथ, शौचालय, पियाऊ, शमशान घाट की चहारदिवारी सहित बिरहोर समुदाय को सिलाई आदि प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने पर भी चर्चा कर अन्य सरकारी योजनाओं का चयन किया गया. कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि जल्द ही योजनाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा. मौके पर पीएचडी जेई दीपंकर कुमार, जेएसलपीएस की शांति देवी, पीएलवी रंजना गिरी, पंचायत सेवक परीक्षित महतो, राधेश्याम प्रसाद, शीला बिरहोर, बबिता बिरहोर, झटा बिरहोर, रुपा बिरहोर सहित अन्य बिरहोर समुदाय के लोग मौजूद थे.

Nk एरिया के VIP क्लब में हुआ आयोजन

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला के संवादाता रविंद्र कुमार ने गिरिडीह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कुछ महीने पहले मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित की गयी थी। जिसमें मनरेगा द्वारा अच्छी कार्य योजना संपन्न किये जाने की सुचना दी गयी थी। इस संदर्भ में ग्राम बेंगाई पोस्ट अड़वारा ,थाना बगोदर जिला गिरिडीह के स्थानीय निवासी प्रकाश टुडो ने बताया कि मोबाइल वाणी द्वारा वार्ड सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें उन्होंने भाग लिया था। इस सभा में डोभा निर्माण पर चर्चा की गयी थी। इसके लिए उन्हें ब्लॉक में आवेदन देने के लिए पांच -से दस दिन का समय लगा और डोभा निर्माण में दो से ढ़ाई महीने लगा। डोभा का निर्माण होने से दस से बारह किसानों को सिंचाई और फसल की खेती करने में लाभ मिलेगा। इस कार्य हेतु वे मोबाइल वाणी एवं संवादाता बहादुर हेमरोंग को धन्यवाद व्यक्त कर रहे हैं।

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के राँची जिला से संतोषी कुमारी ने निष्ठा स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक July,26,2022 को उनके द्वारा निष्ठा स्वास्थ्य वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड करवाया गया था। जिसमे उन्होंने बताया था कि उनको आयरन की गोली नहीं मिल रही है। जिसके बाद निष्ठा स्वास्थ्य वाणी के संवाददाता ने इस खबर को सुना और संतोषी कुमारी को आयरन की गोली के बारे में जानकारी दिया, एवं उनको आयरन की गोली उपलब्ध करवाया। समस्या का समाधान होने से संतोषी कुमारी बहुत खुश हैं और निष्ठा स्वास्थय वाणी को धन्यवाद दे रही हैं ।

झारखण्ड राज्य के राँची जिला से संतोषी कुमारी ने निष्ठा स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक July,26,2022 को उनके द्वारा निष्ठा स्वास्थ्य वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड करवाया गया था। जिसमे उन्होंने बताया था कि उनको आयरन की गोली नहीं मिल रही है। जिसके बाद निष्ठा स्वास्थ्य वाणी के संवाददाता ने इस खबर को सुना और संतोषी कुमारी को आयरन की गोली के बारे में जानकारी दिया, एवं उनको आयरन की गोली उपलब्ध करवाया। समस्या का समाधान होने से संतोषी कुमारी बहुत खुश हैं और निष्ठा स्वास्थय वाणी को धन्यवाद दे रही हैं ।

झारखण्ड राज्य के राँची जिला के निवासी सिमा देवी ने निष्ठा स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक 29/07/2022 को उनके द्वारा निष्ठा स्वास्थ्य वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड करवाया गया था। जिसमे उन्होंने बताया था कि उनका ई श्रम कार्ड नहीं बन रहा है। जिसके बाद मोबाइल वाणी के संवाददाता ने इस खबर को सुना और सिमा देवी को प्रज्ञा केंद्र ले जा कर इनका पासबुक का छायाप्रति और आधार कार्ड का छायाप्रति जमा किया और ऑनलाइन फॉर्म भरवा दिया । जिसके बाद उनका ई श्रम कार्ड बन गया है। समस्या का समाधान होने से सिमा देवी बहुत खुश है और निष्ठा स्वास्थय वाणी को धन्यवाद दे रहे है।

झारखण्ड राज्य के राँची जिला के निवासी विजय किशोर शर्मा ने निष्ठा स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक 29/07/2022 को उनके द्वारा निष्ठा स्वास्थ्य वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड करवाया गया था। जिसमे उन्होंने बताया था कि उनका ई श्रम कार्ड नहीं बन रहा है। जिसके बाद मोबाइल वाणी के संवाददाता ने इस खबर को सुना और विजय किशोर शर्मा को प्रज्ञा केंद्र ले जा कर इनका पासबुक का छायाप्रति और आधार कार्ड का छायाप्रति जमा किया और ऑनलाइन फॉर्म भरवा दिया । जिसके बाद उनका ई श्रम कार्ड बन गया है। समस्या का समाधान होने से विजय किशोर शर्मा बहुत खुश है और निष्ठा स्वास्थय वाणी को धन्यवाद दे रहे है।