ज्योति कुमारी जिला जमुई प्रखंड सिकंदरा से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है की साक्षर भारत का लक्ष्य को लेकर बिहार मर साक्षरता अभियान बड़े पैमाने पर चलाये जाने से बिहार भी अन्य राज्यों की तुलना में पीछे नहीं रहेगा। और उसका भी नाम केरल और मिजोरम जैसे राज्यों की शीर्ष सूचि में शामिल हो जायेगा। केंद्र सरकार से प्राप्त होनेवाली राशि को मंजूरी के बाद चुनौती और भी कड़ी हो गयी है। इससे पहले साक्षरता कार्यक्रमों को चलाये जाने से वांछित परिणाम नहीं मिलने से इस बार पूरी कोशिश करनी ही होगी। आज भी बैंकों में खाता खोलने या अन्य दस्तावेजों में हस्ताक्षर की जगह अंगूठे के निशान लगाए जा रहे है। कितनी शर्मिंदगी की बात है की इतनी महत्वकांछी योजना के चलाये जाने के बाद भी लोग अपना हस्ताक्षर करना नहीं सिख सके है।

ज्योति कुमारी जिला जमुई प्रखंड सिकंदरा से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है की अक्सर कहा जाता है की जान है तो जहान इस बात को ध्यान में रखकर ही यातायात नियम की वयवस्था की गयी है। लेकिन फिर भी यातायात दुर्घटनाओ में लगातार वृद्धि चिंता का विषय है।देश की राजधानी दिल्ली तो एकतरफ, छोटे कस्बे और शहर भी इन दुर्घटनाओ की मार से नहीं बच पा रहे है। इन सब बातो पर गौर किया जाए तो यातायात पुलिस के ढीले पड़ने से ही दुर्घटनाएं बढ़ रही है।यदि पुलिसकर्मी पूरी तत्परता और ईमानदारी से काम करने लगे साथ ही यातायात नियमों का उललंघन करने वालो पर लगाम कसी जाए तो दुर्घटनाओ को कम किया जा सकता है। इसके आलावा हम सबको को भी इस बात का ख्याल रखना चाहिए की यातायत नियम हमारी सुरक्षा के लिए होते है इनका पालन जरूर करे।

ज्योति कुमारी सिकंदरा जमुई से मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है की सत्संग से आत्मा पवित्र होती है। वे बताती है की मनुस्य एक सामाजिक प्राणी है। समाज में सदाचारी और दुराचारी दोनों प्रकार के लोग रहते है, दोनों का प्रभाव समाज पर पड़ता है। सत्संग दो शब्दों से मिल कर बना है ,एक सत जिसका अर्थ है अच्छा , और दूसरा संग जिसका अर्थ है साथ अर्थार्त अच्छे लोगो के साथ रहना। सत्संग मानव जीवन के लिए अनिवार्य है,यह वह साधन है जिससे मानव जीवन के मैल को धो कर शुद्ध करता है। वे यह भी बताती है की सत्संग करने वाला व्यक्ति मन ,वचन ,और कर्म से एक जैसा वयवहार करता है ,उसके कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होता है। अगर आप भी हमसे इस तरह की जानकारी साझा करना चाहते है तो हमारे निशुल्क नंबर 08800984861 पर मिस्ड कॉल दे

जिला जमुई सिकंदरा से ज्योति कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है की बाल श्रम की गिरफ्त मे है बचपन। भारत मे बाल श्रम के कारण अनचाहे रूप से लाखो बच्चो का बचपन तबाह हो रहा है। इसके खात्मे मे सभी स्तरो पर इच्छाशक्ति का अभाव दिखता है अाज 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे अवैध रूप से प्रतिबंधित जगहो पर काम कर रहे है. भारतीय समाज मे भविष्य के रूप मे देखे जाने वाले बच्चे के शोषण की यह स्थिति संविधान के अनुच्छेद 24 के अंतर्गत बाल श्रम उन्मूलन औऱ 21 के तहत निहित शिक्षा के अधिकार कानून को मुंह चिढ़ा रही है सरकार गरीबी,बेरोजगारी,अशिक्षा को समाप्त कर बाल श्रम पर लगाम लगा सकती है।

Transcript Unavailable.

प्रखंड सिकंदरा,जिला जमुई से ज्योति कुमारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि इस संसार में कोई भी व्यक्ति ऐसे सफल नहीं हो जाता है ,सफलता की कहानी बहुत लम्बी और मुश्किलों से भरी होती है। हर इंसान की सफलता के पीछे एक नारी का योगदान होता है शायद इसी लिए भगवान ने इस संसार में नारी की रचना की है। भगवान द्वारा रचित नारी ही जीवन दायनी माँ बनकर हमे हर मुश्किलों से रक्षा करती हैं। हमे अपनी माँ को कभी भी दुखी नहीं करना चाहिए और हमेशा माँ का सम्मान करना चाहिए। दोस्तों ज्योति जी के इस संदेश पर आपकी क्या राय है ? अपनी राय हमारे साथ बांटने के लिए मिस्ड कॉल करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800984861 पर।

प्रखंड सिकंदरा,जिला जमुई से ज्योति कुमारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि हमे कपड़े के बने थैले का ही इस्तेमाल करना चाहिए। अक्सर हम प्रदूषण के बारे में तब सोचते है जब हम इसकी वजह से तरह-तरह की बीमारी से ग्रसित होते हैं। वर्तमान समय में मानव के क्रियाकलापों से वायुमंडल असंतुलित हो गया है, हमारी नदियां प्रदूषित हो गई है , चारों तरफ सिर्फ कचड़ा ही नज़र आता है। वायुमंडल असंतुलित होने का जिवंत उदाहरण है सही समय पर पर्याप्त मात्रा में वर्षा न होना और फसले ख़राब होना। दोस्तों अगर आप भी इस तरह की जानकारी या विचार मोबाइल वाणी के साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800984861 पर।

विजय कुमार सिंह,जमुई के सिकंदरा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि शिक्षा में बदलाव जरुरी। आज जिस प्रकार की शिक्षा हमारे देश के छात्रों को दी जा रही है उससे उसके अन्दर देश प्रेम और अर्चिता का संस्कार नहीं है क्योकि भारत की जो वास्तविक सभ्यता और संस्कृति है आज के दौर की शिक्षा से उसका कोई सरोकार नहीं है.शिक्षा प्रत्येक प्रकार के अपेक्षित परिवर्तन के सुधार से जुडी होती है, आज शिक्षा उस स्थिति में पहुँच गयी है जिसे परिवर्तन की अपेक्षा संस्कारी बनाना शिक्षा का प्रथम देय होना चाहिए लेकिन अब ऐसा नहीं होता है और इसके दुष्परिणाम कई रूपों में हमारे सामने आ रहे है। आज हमारे देश के नागरिक पश्चिमी सभ्यता की ओर अग्रसर होते जा रहे है। दोस्तों अगर आप इस तरह के कोई सुझाव या अपना विचार देना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800984861 पर।

प्रखंड सिकंदरा,जिला जमुई से ज्योति कुमारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि दिन प्रति दिन समाज में अश्लीलता बढ़ती जा रही है लेकिन इस ओर ध्यान देने के लिए किसी भी राजनीतिक दल के पास समय नहीं है। समाज में अश्लीलता बढ़ने के पीछे कुछ भोजपुरी व बॉलीवुड फिल्मों का हाँथ है। कई भोजपुरी व बॉलीवुड फिल्मों में भक्ति का भी मजाक बनाया जा रहा है, गाना बनाते समय यह नहीं देखा जाता है कि इसका समाज पर क्या प्रभाव पड़ सकता है। कुछ नए व अप्रशिक्षित कलाकारों के कारण भोजपुरी का अपना वास्तविक और गौरवपूर्ण अस्तित्व ही खोता जा रहा है। वे कहती हैं समाज में अश्लीलता न फैले इसके लिए सरकार को कड़ा रुख अपनाने की जरुरत है। सरकार को चाहिए कि कोई भी फिल्म के प्रसारण से पूर्व उसकी अच्छी तरह से जाँच की जाये।दोस्तों अगर आप इस तरह के कोई सुझाव या अपना विचार देना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800984861 पर।

प्रखंड सिकंदरा,जिला जमुई से ज्योति कुमारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि वर्तमान समय में बिजली लोगों की आवश्यकता बन गई है। चाहें वह घर में बल्ब, फ्रिज , वासिंग मशीन,फंखा आदि उपयोग करने की बात हो या फिर मोबाइल, कंप्यूटर आदि चार्ज करने की बात सभी के लिए लोग बिजली पर ही निर्भर रहते हैं। लेकिन विडम्बना यह हैं कि बिजली कब आती है और कब जाती है यह किसी को पता नहीं होता । अगर बिजली आ भी जाती है,तो लोगों को कम वोल्टेज की समस्या से जूझना ही पड़ता है और रही सही कसर बिजली विभाग पूरा कर देता है। दरअसल होता यह कि बिजली विभाग उपभोक्ताओं को कब कितना अधिक बिल भेज दे यह कुछ कहा नहीं जा सकता है। लोगों की परेशानी तब और बढ़ जाती है जब सरकार द्वारा यह कहा जाता है कि बिजली उत्पादन हेतु कोयला उपलब्ध नहीं है। ऐसे में बिजली की समस्या से निजात पाने के लिए सरकार को चाहिए कि बिजली के विकल्प के रूप में सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे। दोस्तों अगर आप इस तरह के कोई सुझाव या अपना विचार देना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800984861 पर।