ज्योति कुमारी सिकंदरा जमुई से मोबाइल वाणी के माध्यम से रही है की मन के जीते जीत है। वे बताती है की मनुष्य को अपने जीवन से कभी हार नहीं मानना चाहिए ,मनुष्य में किसी भी मंजिल में पहुंचने की छमता होती है। वे यह भी बताती है की यदि हम लगनशील है तो हम कोई परिस्तिथि में काम कर सकते है,लेकिन हमारा मन ही हार गया तो जीवन में हमारा कोई भी काम पूरा नहीं हो सकता है।
ज्योति कुमारी सिकन्दरा जमुई से मोबाइल वाणी के माध्यम से पुस्तकों के महत्तव के बारे में बता रही है। वे बताती है की पुस्तकें मनुस्य की सबसे अच्छी मित्र होती है। वे यह भी बताती है की आज के इस कंप्यूटर के दौर में भी पुस्तक पढ़ने वाले कम नहीं है। आज भी पढ़ने के शौकीन लोगो के घरों पुस्तकों से सजी सेल्फ देखि जा सकती है। वे यह भी बता रही है की जिन लोगो में पुस्तक पढ़ने के आदत होती है ,उनके आई.क्यू स्तर ऊचा होता है। किशोर अवस्था में अच्छी पुस्तक पढ़ने से मार्गदर्शन मिलता है,और भविष्य की योजना बनना आसान हो जाता है।
जमुई,सिकन्द्रा से ज्योति कुमारी जी कहती है कि माता-पिता का सम्मान जरूर करना चाहिए , किसी देश एवं समाज का विकाश शिक्षा पर निर्भर करता है और जिस तरह से हमारे देश में शिक्षा का विकाश हो रहा है यह बहुत अच्छी बात है ,वैसे शिक्षा मनुष्य को महत्वकांक्षी तो बना देती है परंतु यह मनुष्य का चरित्रिक विकाश नही कर पाती है। मनुष्य धन-दौलत कमाने के कारण अपने माता-पिता को भूलते जा रहे है। ऐसी शिक्षा किस काम की जो माता-पिता को सुख न दे पाए। माता-पिता का पूजा हर पूजा से पहले होना चाहिए क्यूंकि माता-पिता ही हमे अाशीर्वाद देते है।इसी तरह अाप भी हमारे साथ जरूर बांटे अपना विचार और अनुभव,हमारे निशुल्क 08800984861 पर मिस्ड कॉल देकर।
जमुई से ज्योति कुमारी मोबाइल वाणी माध्यम से बता रही है की स्वछता पर टिका है हमारा स्वास्थ। वे बताती है की आज की भागती दौड़ती जिंदगी में स्वस्थ रहना आवश्यक है, अच्छा स्वास्थ रहने से ही हम किसी निर्धारित लक्ष्य को पा सकते है। वे यह भी बताती है की आधुनिक युग में हर किसी को शारीरिक शिक्षा का ज्ञान रखना अति आवश्यक है। बिगड़ता स्वास्थ हमारे लिए बड़ी समस्या का सबब बनता जा रहा है। आज हमारे देश में हर दूसरा बच्चा कुपोषण का शिकार है। उन्होंने यह भी बताया की केंद्र सरकार द्वारा स्वछता के लिए चलाये गए अभियान से इस समस्या का समाधान कही न कही सम्भव है क्युकी अधिकांश रोग हमारे अगल बगल फैली गन्दगी से ही होती है।
जिला जमुई से ज्योति कुमारी बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि नकली दवा से लोगो को नुक्सान हो रहा है, मनुष्य आम जीवन में काम के बोझ से बीमारी के चपेट में आ रहे हैं ऐसे में डॉक्टर के पास जाना मज़बूरी बन जाता है। डॉक्टर मरीज को स्वस्थ होने का आस्वासन देते है पर जब मरीज दवा लेने के लिए दूकान में जाते हैं तो असली दवा को पहचानना मुस्किल हो जाता है हमलोग कोई भी दवा को सही समझ लेते हैं लेकिन जिस तरह से नकली दवाओं का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है, उसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है सही दवा न मिल पाने के कारण वे जिंदगी और मौत बीच झूलते रहते है इसलिए सरकार को चाहिए की नकली दवाओं पर रोक लगाए और ऐसे कारोबारी पर सख्त करवाई करे।
जिला-जमुई,प्रखंड-सिकंदरा,बिहार से ज्योति कुमारी जी मोबाईल वाणी के माध्यम से कहती है कि टूटते परिवारों को बचाने की जरुरत है, समाज में कई धाराएँ साथ-साथ चलती है आज के दौर में कॉर्पोरेटर कल्चर के साथ प. संस्कृति का काफी प्रभाव दिखता है लेकिन ये अपने साथ कई खामियों को लेकर आयी है इनमे से सबसे बड़ी खामी परिवार व समाज का टूटना है , अखबारों में आये दिन भाई-भाई,पिता-पुत्र के बीच संपत्ति विवाद के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे है ये रोग धीरे-धीरे समाज के हर हिस्से में घुस गया है सामाजिकता नाम की चीज़ खत्म होते जा रही है इस कारण आपसी भाई-चारा भी खत्म होते जा रहा है इसका सबसे बड़ा कारण हमारी शिक्षा व्यवस्था में आया बदलाव भी है, बच्चों को नैतिक-शिक्षा का पार्ट नहीं पढ़ाया जा रहा है कोई भी बात सुनने और समझने को तैयार नहीं है।
जिला जमुई से ज्योति कुमारी बताती हैं कि हमें समय के महत्त्व को समझना चाहिए क्योकि बिता हुआ समय कभी वापस लौट कर नहीं आता है कुछ खो कर फिर से पाया नहीं जा सकता है, इसलिए जरुरी है की हम समय का सही उपयोग करें हमें समय बर्बाद नहीं करना चाहिए ,अगर हम समय से काम करेंगे तो वह काम पूरा हो जायेगा और थकावट भी नहीं होगी,इसलिए हमें आज के काम को कल पर नहीं छोड़ना चाहिए
अमित जी जिला जमुई सिकंदरा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की सभी सरकारी विद्यालय खुल जायेंगे ,इसी सम्बन्ध में शिक्षा प्राधिकारी मिथिलेश्वर शर्मा ने बताया की सोमवार से प्रखंड के सरे सरकरी विद्यालय खुल जायेंगे और गर्मी की वजह से प्रातकालीन से सुरु हो जाएँगी ,और सोमवार से सरे बच्चों की किलकारी सुनाई देंगी। अगर आप भी इसी तरह की ख़बरें हमारे साथ साझा करना चाहते है, तो हमारे नि:शुल्क 08800984861 पर जरूर मिस्ड कॉल दें।
जमुई से विजय कुमार जी कहते है कि एक स्वास्थ लोकतंत्र के लिए मीडिया की भूमिका बेहद महत्व्पूर्ण मानी जाती है क्यूंकि इसका काम जनता के अपेक्षाओं,उम्मीदो और विचारो से साशन-प्रसाशन को अवगत करना और साशन-प्रसाशन को अधिक से अधिक जिम्मेदार बनाना है।हाल ही में बिहार में टॉपरों की घोषणा की ,जिसमे बहुत बड़ा सवाल खड़ा हो गया क्यूंकि वे बेसिक प्रश्नो के उतर नहीं दे सके, कहीं न कहीं ये बिहार शिक्षा बोर्ड और उसकी शिक्षा व्यवस्था की पोल खुलता है।यह खबर मीडिया के जरिये पुरे प्रदेश में आग की तरह फैली।इस बार बिहार में काफी कठिन परीक्षा ली गई तभी तो इस बार सिर्फ 46 प्रतिसत विद्यार्थी ही सफल हो पाए।
ज्योति कुमारी जमुई से मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है की पर्यावरण को दूषित होने से बचाना होगा। वे बताती है की आज हमारे सामने पर्यावरण संरक्षण मुद्दा बहुत बड़ा है। पर्यावरण हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है, इसका रक्षा करना हमारा पहला उत्तरदवित्य है ,हमें पेड़ों को काटना और उसके आस पास गन्दगी फैलाना बंद करना होगा। यदि हमलोग ये सब बातो को ध्यान देंगे तो हम पर्यावरण सुरक्षित रख पाएंगे । वे यह भी बताती है की हमारे देश में साक्षरता दर कम होने से भी लोगो में पर्यावरण के प्रति जागरूकता कम है ,इसलिए हमें मानव जीवन को संरक्षित करने के पर्यावण के साथ साथ साक्षरता मह्त्व को भी समझना होगा।