सिकंदरा जमुई से ज्योति कुमारी जी कहते है कि माँ हमें जीने की कला सिखाती है,माँ से ही हमे जीवन मिलती है, माँ के साथ गुजारा हुआ हर लम्हा हमारे जीवन को सुखमय बनाता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी माँ का ख्याल रखना चाहिए। इसी तरह आप भी बांटे अपना विचार एवं अनुभव हमारे निशुल्क 08800984861 पर मिस्ड कॉल दे कर

सिकंदरा,जमुई से ज्योति कुमारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि शिक्षा के महत्व को समझना बहुत जरुरी है, इसके बिना जीवन के कल्पना भी नहीं की जा सकती है, हमे पढ़ाई को जीवन में उतारने की जरूरत है। यह एक अमूल्य रत्न है , शिक्षित होना ही ऊंचाइयो को छुने के बराबर है। इसी तरह आप भी अपने विचार हमारे साथ जरूर बांटे हमारे निशुल्क 08800984861 पर मिस्ड कॉल दे कर।

ज्योति कुमारी,सिकन्दरा जमुई से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि हमें शिक्षा के महत्व को समझना चाहिए क्योकि इसके बिना सफलता की कल्पना भी नहीं की जा सकती।हमें अपने पढ़ाई का उद्देश्य सिर्फ डिग्री हासिल करना नहीं होना चाहिए बल्कि उसे जीवन में उतारने की जरुरत है।यह एक अमूल्य रत्न की तरह है.हम समाज में सकारात्मक परिवर्तन तभी ला सकते है जब हम शिक्षित होंगे। शिक्षा ही वह मूलमंत्र है जो हमें सही मायने में शशक्त और सरल बनाती है।

ज्योति कुमारी जिला जमुई ,सिकंदरा से बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है की कब सुधरेगी बिहार में शिक्षा वयवस्था मात्र 70 % की उपस्थिति कागजो पर ही है इसका मुख्य कारण आधारभूत सुविधाओं और शिक्षको की कमी है। कुछ विद्यालयो का अकादमी सत्र भी सही समय से नहीं चल रहा है।विज्ञान के छात्राओं के लिए सबसे बड़ी समस्या लैब की है पर संसाधनो के आभाव में ये धूल फांकती है। पुस्तकालय में नए सिलेबस की किताबें नहीं रहती है।प्रशासनिक स्तर पर वादे तो बहुत किये जाते है पर पूरा नहीं किये जाते ऐसे स्थिति को देखते हुए यही कहा जा सकता है की देश का भविष्य अंधकारमय है। दोस्तो अगर आप भी अपने विचार कोई भी मुद्दे पर हमसे साझा करना चाहते है तो मिस्ड कॉल करे निशुल्क नंबर 08800984861 पर।

ज्योति कुमारी जिला जमुई ,सिकंदरा से बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है की विज्ञान का यह युग मानव के लिए वरदान के साथ साथ अभिशाप भी है। आवशयकता की पूर्ति और विकास की अंधी दौड़ में हम इतने प्रदुषण फैला चुके है की खुली हवा में जीवन जीना दिनो-दिन मुश्किल होता जा रहा है।कारखाने से निकलने वाला धुंआ और उत्सर्जन से गोलबल वार्मिंग का खतरा विश्व-व्यापी हो गया है।दूसरी तरफ पेड़ो की अंधाधुंध कटाई, पर्यावरण को बचाना बहुत जरुरी है इसी तरह आप भी अपने क्षेत्र में हो रहे बदलाव उस पर अपने विचार को हमारे साथ बाँट सकते है ,हमारे निशुल्क 08800984861 नंबर पर मिस्ड कॉल दे कर।

जिला जमुई सिकंदरा से अमित कुमार सविता द्वारा जिंदगी पे आधारित एक बहुत ही सुन्दर कविता प्रस्तुत किया गया

Transcript Unavailable.

जिला जमुई, से ज्योति कुमारी जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही है की राज्य में चिकित्साओं का विस्तार अभी अपेक्षित रूप से नहीं हुआ है विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रो में अभी तक निवास करने वाली एक बड़ी आबादी के लिए चिकित्सा सेवाओं की सुलभता अभी भी कठिन है शहरों में बड़े-बड़े अस्पताल खुल रहे है जहाँ डॉक्टरों को मोटी तनख्वाह दी जा रही है ऐसे डॉक्टर गांवों में जाकर सेवाएं देना नहीं चाहते क्यूंकि जो सुविधाएँ शहरों मे मिलती है वे गांवों में नहीं मिल सकती डॉकटरो को धरती का भगवन कहा जाता है लोग उनपर विश्वास करते है और कुछ डॉकटर इसी विश्वास का फायदा उठते हुए महँगी दवाएं लिखते है और कुछ डॉक्टर तो अपना टारगेट पूरा करने के लिए गैर जरुरी ऑपरेशन भी करते है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.