यौन उत्पीड़न हमारे समाज की एक बड़ी समस्या है और बहुत से लोग इसका शिकार भी हो जाते हैं . हम समझते है की केवल साबधानी बरतने से ही ऐसे परिस्थितिओं को हमेशा नहीं टाला जा सकता है बल्कि सामाजिक बदलाव से ही इस समस्या को जड़ से ख़तम किया जा सकता है। ऐसे में , आप को क्या लगता है की किस तरह का बदलाव हमारे समाज को एक सुरक्षित और बेहतर समाज बनने में मदद कर सकती है ? और क्या केवल कड़े कानून लागु करने से ही यौन उत्पीड़न के शिकार हुए लोगो को इन्साफ दिलवाया जा सकता है ? यौन उत्पीड़न के शिकार हुए लोगो के प्रति वर्तमान में दिखने वाले सामाजिक प्रतिक्रियों पे आप का क्या राय है ?
हमारे समझ में आज भी यौन शोषण के बारे में एक अनचाही चुप्पी साध ली जाती है और पीड़ित व्यक्ति को ही कहीं न कहीं हर बात के लिए जिम्मेदर बना देने की प्रथा चली आ रही है। पर ऐसा क्यों है? साथ ही इस तरह के सामाजिक दबावों के अतिरिक्त और क्या वजह होती है जिसके लिए आज भी कई सारे यौन शोषण के केस पुलिस रिपोर्ट में दर्ज नहीं होते हैं ? समाज में फैले यौन शोषण के मानसिकता के लिए कौन और कैसे जिम्मेदार है ? और समाज से इस मानसिकता को हटाने के लिए तुरंत किन - किन बातों पर अमल करना जरुरी है ?
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
दिल्ली के इंदिरा नगर गली नंबर 9 से प्रेम नाथ ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कंपनी में काम करने के दौरान उनकी ऊँगली कट गयी थी। ऊँगली कटने के बाद उन्हें कंपनी के द्वारा कोई आर्थिक सहायता नहीं दिया गया। साथ ही उन्हें कंपनी से भी निकाल दिया गया है
दिल्ली के इंदिरा नगर से रोहित ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनकी माँ कंपनी में जॉब करती थी। और काम के दौरान उनकी माँ की ऊँगली कट गयी थी। ऊँगली कटने के कारण उन्हें पेंशन तो मिल रही है लेकिन कंपनी उन्हें काम पे नहीं रख रही है
दिल्ली के इंदिरा नगर से दीपक ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनकी माँ कंपनी में जॉब करती थी। और काम के दौरान उनकी माँ की ऊँगली कट गयी थी। ऊँगली कटने के कारण उन्हें पेंशन तो मिल रही है लेकिन कंपनी के द्वारा कोई आर्थिक सहायता नहीं दिया गया। साथ ही उन्हें कंपनी से भी निकाल दिया गया है
ख़ुशी ने श्रमिक वाणी के माध्यम से बताया कि उनके पापा का नाम जीतेन्द्र है और काम करते दौरान उनकी चार उँगलियाँ कट गयी है। इसके लिए उन्हें कोई सहायता नहीं मिली है और कंपनी से भी उन्हें निकाल दिया गया है
शहरों की चमचमाती सोसायटी को बड़े विकास का मापदण्ड मानकर इसकी सराहना तो करते हैं, नागरिक अपने घर की कमी पूरी करने के लिए जिंदगी की गढ़ी कमाई घर खरीदने में खर्च कर देता है ताकिवो खुद और उसका परिवार सुरक्षित रहे, मानसिक तनाव के बिना, लेकिन क्या हो जब इस गगन चुम्बी इमारत में रहने वाले की जान लिफ्ट में फंस जाए, आम नागरिक की पत्नी और उनका। बच्चा स्कूल जाने के वक्त लिफ्ट दुर्घटना का शिकार हो जाये और इस दुर्घटना प्रति बिल्डर जिसने इतनी मोटी रकम सोसायटी का रखरखाव किया और घर बेचने के लिए पैसा वसूला है और कोई कार्रवाई ना ले, आइए इसी गंभीर समस्या से आज रूबरू होते हैं, गाजियाबाद के दिव्यांश सोसायटी में रहें वाले एक निवासी श्री बिपन झा ने बताया अपना हाल
Transcript Unavailable.