Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दिल्ली एनसीआर से रीना परवीन ने श्रमिक वाणी के माध्यम से बताया कि ए एस गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कर्मचारियों का पीएफ तो काटता है और ईएसआई कार्ड भी बना हुआ है मगर इस कार्ड के होने के बावजूद हमें मेडिकल सुविधा नहीं मिलती है हमें प्राइवेट डॉक्टर या गवर्नमेंट अस्पताल में ही अपना और अपने परिवार का इलाज करना पड़ता था। रीना परवीन द्वारा लोकल व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक कंपनी के मालिक और एचआर को साझा किया गया। जिसके बाद एचआर ने समस्या को संज्ञान में लेकर सभी श्रमिकों को अगले महीने से पीएफ काटने और ईएसआई कार्ड की भी सुविधा प्रदान कराने की बात कही।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत कुसुम जी से हुई कुसुम बताती हैं मैं रिटेश प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करती हूं हमारे यहां फैक्ट्री में दो लेडिस गार्डन है और दो जेंट्स हैं जेंट्स रात को ड्यूटी करते हैं लेडिस दोनों गार्ड दिन में ड्यूटी करती हैं हम टोनिका सिटी में एक फैक्ट्री है ड्यूटी करते हैं फैक्ट्री में लोहे की प्लेट बनाई जाती हैं ड्यूटी लगने से पहले हमसे कहा गया था कि आपको 16500 तनखा मिलेगी और आपका ईएसआई कार्ड भी बनाया जाएगा 1600 रुपए कंपनी देगी ₹1600 आपके खाते से काटे जाएंगे और आपके खाते में जोड़ दिए जाएंगे ₹3200 जीएफ के हर महीने जमा होंगे मगर ना तो हमें पीएफ मिलता है और ना ही हमारे ईएसआई कार्ड बनाया गया है हमारे साथ कंपनी धोखा कर रही है कंपनी 12500 देती है अब यह भी नहीं बताती की पिएफ कट रहा है या नहीं और यह भी नहीं बताया जाता कि हमारी तनक काम क्यों दी जाती है हम कई बार hr से भी शिकायत कर चुके हैं

यफज्ञबधटक्ष?*