हमारे श्रोता श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि सेफ इन इण्डिया बहुत बड़ा संगठन है ,जो कि लोगों की हर तरह से मदद करता है। चाहे इएसआइ के माध्यम से हो या अन्य किसी माध्यम से। मजदूरों को किसी भी तरह से परेशान किया जाता हो ,राय कानून बताते हैं और वर्करों से मिलते भी हैं।सेफ इन इण्डिया जमीनी स्तर से काम करता है। इसलिए सेफ इन इण्डिया जैसे संगठनों से जरूर जुड़े। जो भी वर्कर हैं उन्हें आप संगठन बनाना होगा और अपना आवाज उठाना होगा। वर्कर सोचते हैं कि जब उन्हें जरूरत होगी तो वे कहीं जायेंगे और आवाज उठायेंगे लेकिन वे कुछ नहीं कर पाते हैं। लेकिन उन्हें अन्य संगठनों और प्रभावशाली लोगों से मिलना चाहिए।

श्रमिक वाणी के माध्यम से रामकरण ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके साथ में एक श्रमिक काम कर रहे थे जिनका कांच की कंपनी में काम करते समय हाथ फट गया था। कंम्पनी द्वारा कुछ इलाज करवाया उसके बाद उन्हें कम्पनी द्वारा कोई पैसा भी नहीं दिया गया है और उनके कपड़े भी रख लिए गए हैं।

Transcript Unavailable.

सड़को को बनाया कूड़ा घर

रह मान की बात

ठेकेदार की मनमानी

जयराम की बात

कलाम की कमाल बात

आलंम् की अनमोल बात

Transcript Unavailable.