उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से मोबाइल वाणी संवाददाता लज्जा राम साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं कि , समय समय पर साझा मंच पर अनेक दिव्यांगों के द्वारा पेंशन बढ़ाने को लेकर खबर प्रसारित किया गया था। जिसका असर कुछ इस तरह दिख रहा है कि उत्तरप्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि अब से दिव्यांगों को पेंशन के रूप में मिलने वाली रक़म जो की पांच सौ रुपए थी, जिसे बढ़ा कर एक हज़ार रुपए किये जाएंगे। अब सरकार के ऊपर यह निर्भर करती है कि वे इस पेंशन की राशि को कब से बढ़ा कर दिव्यांगों के खाते में देंगे। सरकार के इस निर्णय से उत्तरप्रदेश के दिव्यांगजनो में काफी ख़ुशी देखी जा रही है। इसके लिए लज्जा राम साझा मंच को भी धन्यवाद दे रहे हैं।
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं कि विकलांगों की पेंशन की माँग पूरी नहीं हुई और अब तो इलेक्शन भी आ गया है ऐसे में माँग पूरी होने की कोई उम्मीद भी नहीं है। विकलांग अपना भरण पोषण के लिए पेंशन पर ही आश्रित है जब की महँगाई भी बहुत बढ़ गई है।
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपुरदेहात से लज्जाराम साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की, अब दिन रत की ठण्ड बढ़ रही है.
कानपूर देहात से लज्जा राम , साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं कि लगातार ई श्रम कार्ड बनाये जा रहें हैं. मिर्ज़ापुर के ज़िला मिर्जामुराद में लोग जागरूक हो कर खुद ही ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए जा रहें हैं और उनका कार्ड आसानी से बन भी जा रहा है
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जाराम साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की मज़दूरों को काम नहीं मिल रहा है जिस कारण उनका जीवन कठिन हो रहा है और महंगाई भी बढ़ कर दोहरी परेशानी बानी हुई है.
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जाराम साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं की, बैंक कर्मी सोलह और सत्रह सितम्बर को हड़ताल पे रहेंगे निजीकरण के विरोध में.
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं कि समय पार होने के बाद कोटेदार राज्य में राशन बाँट रहें हैं। अगर बात करें पूरे राज्य कि तो अभी भी कहीं कहीं राशन बाँटना शुरू नहीं हुआ है। पहले समय से राशन बँट जाते थे परन्तु अब मन मुताबिक राशन बाँटे जा रहे है
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपुर देहात से लज्जाराम , साझा मंच के माध्यम से सोहेल अहमद से बात कर रहें हैं, इनका कहना है कि ये दृष्टीबाधित हैं और इनके राशन कार्ड में चार लोगों का नाम है जिसमें कोटेदार चार यूनिट के राशन में से दो किलो काट लेते है। शिकायत करने से कोटेदार कहते है कि यदि हम नहीं काटेंगे तो क्या खाएंगे।लोग डर से अधिकारियों के पास शिकायत नहीं करते है
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जाराम ,साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं कि बनारस के लहरतारा के मेनरोड में ई श्रम कार्ड बन रहें हैं।
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लजाराम साझा मंच के माध्यम स जानकारी दे रहें हैं की कल प्रधानमंत्री बनारस में रहे और उन्होंने गंगा के ठन्डे पानी में डुबकी भी लगाईं।