उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जाराम साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की जनता को चुनावी जुमलों से दूर रह कर मुलभुत बातों पे ध्यान देनी चाहिए क्यूंकि चुनाव ख़तम होने के बाद नेता खुद भी कहते हैं की ये तो चुनावी बातें थीं और इसी सब के दरम्यान मज़दूर, किसानों और गरीबों की मुलभुत मुद्दे नज़रअंदाज़ हो जाय करते हैं.
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जाराम साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की चुनावी साल आते ही मज़दूरों की याद सरकार को आती है लेकिन जब कोरोना काल में मज़दूर पैदल अपने घरों को लौट रहे थे तब किसी को उनकी याद नहीं आई. मज़दूरों को इतनी गरीबी का सामना करना पद रहा है की ठण्ड में ग्राम कपडे नहीं खरीद पा रहें हैं.
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहांत से लज्जा राम साझा मंच के माध्यम से कहते हैं कि कई मजदुर दुसरो से ई श्रम कार्ड में बारे में जानकारी लेकर बनवा रहे हैं अपना ई श्रम कार्ड
Transcript Unavailable.
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उत्तरप्रदेश के मिर्ज़ापुर के कस्मा रोड पर ई श्रम कार्ड बनाए जा रहे है। जबकि इसके लिए मनमाने पैसों की वसूली की जा रही है।
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि आगामी 13 दिसम्बर को प्रधानमत्री के दौरे को लेकर पुलिस पूरी तरह चौकस है
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि आज मिर्ज़ापुर ज़िला में 101 जोड़ों का सामूहिक विवाह विधि विधान के साथ संपन्न किया गया
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपुरदेहात से लज्जाराम साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की उत्तरप्रदेश के सरकारी स्कूलों की हाल
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं कि लोग ई श्रम कार्ड इस उम्मीद में बनवा रहें हैं कि उन्हें काम मिलेगा और वो अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेंगे, क्योंकि लोगों को न ही शहर में काम मिल रहा है और ना ही अपने इलाक़े में जिस से लोग काफी परेशान हैं।ई श्रम कार्ड बनवाकर लोगों को सरकार से बड़ी उम्मीदें है।
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जाराम साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की कानपुर के टकोन में ई श्रम कार्ड बन रहें हैं और कार्ड बनवाने समस्या नहीं आ रही है.