उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से सनोज से हुई। सनोज कहते है कि मज़दूरों को बहुत समस्या हो रही है। सरकार के सारे वादे खोखले निकल रहे है। सरकारी राशन का लाभ सही से गरीबों को नहीं मिल रहा है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी साक्षात्कार...
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि किसानों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस विषय में अब तक सुनवाई नहीं हो पाई है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कोरोना काल में एक तरफ श्रमिक बेरोज़गारी से जूझ रहे है। किसी को सही से मज़दूरी नहीं मिल रही वहीं रोजी रोटी की संकट समक्ष है। ऐसे में सरकार महीना का पांच किलों राशन देकर लोगों को बहका कर रखे हुए है।
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जैसा मालूम पड़ा की प्रवासी श्रमिकों को कंपनी से टीका न लगवाने के कारण नौकरी से निकाला जा रहा है ,यह बिलकुल गलत है क्योंकि सरकार ने ऐसा कोई फ़रमान अब तक ज़ारी नहीं किया है। लोग अभी कोरोना माहमारी में आर्थिक समस्या से ऐसे ही त्रस्त है अगर उनकी नौकरी चले जाएगी तो और मुश्किलें बढ़ जाएगी। इसलिए अगर लोगों में टीका का भय है तो उसे किसी प्रकार सरकार को दूर करना चाहिए
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि पोस्ट असालबगंज ,ग्राम मानपुर में तीन दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। बिजली व्यवस्था हुए लगभग डेढ़ साल हो रहा है ,जितना लोग बिल नहीं दिया है उनसे कई ज़्यादा उन्हें चंदा देना पड़ रहा है। इसके बावजूद भी बिजली की व्यवस्था सही नहीं हो पाई है
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि क़स्बा असालबगंज में गुरुवार को कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण था। लेकिन लगभग 9000 की आबादी में अबतक लगभग 400 लोगों ने ही टीकाकरण करवाया है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...
उत्तरप्रदेश कानपुर से लज़्ज़ाराम ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कड़ी गर्मी के बाद कुछ राहत मिली।
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपुर से लज्जाराम ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि अबतक मनरेगा के तहत कार्य शुरू नहीं हो रहा है
उत्तररप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि नई दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के चिकित्सकों ने 12 घंटे में दो कोरोना मरीज़ों को ठीक किया। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर..
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर से लज्जा राम ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दिन के तीन बजे यूपी में लूट की घटना घट रही है