उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद के लोनी से संवाददाता सुल्तान अहमद की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहम्मद शौकीन से हुई। मोहम्मद शौकीन ने बताया कि उन्हें फैक्टशाला का कार्यक्रम अच्छा लगा। कार्यशाला में बहुत सी बातें बताई गई। दिनेश कुमार ने बताया कि फेक न्यूज़ जो आजकल प्रचलन में है ,इससे लोगों में बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। लोग बिन सोचे ही आगे फॉरवर्ड कर देते है। जो भी ख़बर रहता है ,उसे सोच समझ कर ही आगे फॉरवर्ड करना चाहिए। आज के कार्यशाला में जितने भी जानकारी मिली ,उसमें बदलाव करने की ज़रूरत नहीं है। ऑडियो पर क्लिक कर सुने पूरी साक्षात्कार..
ग्रामवाणी के श्रोता ने साझा मंच के माध्यम से बताया कि उनका राशन कार्ड नहीं बना है। उनके 4 बच्चे है और इस महंगाई में काफी दिक्क्त हो रही है।
दिल्ली से रफ़ी साझा मंच के माध्यम से एक निर्माण मज़दूर से बात कर रहें हैं। इनका कहना है की इन्हें कभी कभी ही काम मिल पाता है और उसपे भी कभी दिहाड़ी पूरी मिलती है तो कभी कुछ कम और इन्हें किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलता है। इन्हें मज़दूर कार्ड या ई श्रम कार्ड की जानकारी नहीं है. इनका कहना है की ये शिक्षित नहीं हैं ये भी एक कारण ही की किसी योजना से अवगत नहीं हैं. और इनका कहना है की कोरोना के समय में इन्हें काफी समस्या हुई जैसे खाने के लिए लोगों से उधार लेना पड़ा किराया भी देने में समस्या हो रही थी. ये कह रहें हैं की निर्माण चैत्र में सुरक्षा की कोई भी सुविधा नहीं होती है.
विकास साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की, कंपनियों में काम की कमी होने की वजह से कंपनियां खुद को शडाउन हैं.
नमस्कार आदाब सत्रियकाल दोस्तों मैं रवि गाज़ियाबाद से मैं बताना चाहता हूँ जैसे की हमने बिहार से झारखण्ड गया या दिल्ली गया चाहे बम्बई गया तो हम एप्प पे अपनी जानकारी डालेंगे फिर भी जानकारी डालने बाद भी राशन अगर नहीं मिलता है तो क्या हम किस तरह से राशन की उपयोग अपने हक़ में ले सकते और कैसे सरकार से वहाँ अपना हक़ ले के खा सकते है। ये भी बताए
मैं रवि गाज़ियाबाद से बताना चाहता हूँ जैसे की साझा मंच जानकारी दे रही है, की मेरी आवाज़ में जिसमें मैं एक ही चीज़ बताना चाहता हूँ जैसे मेरे घर में सदस्य पांच हैं और दो सदस्य एक बहु और एक बच्चे आ गए घर में उनका नामकरण करवा दिया। फिर भी उसमे से एक बच्चे का नाम आ गया और बहु जो शादी कर के आई है उनकी नहीं आई तो इसके बारे में कैसे जानकारी लें की हमने दो नाम जुड़वाएं हैं और एक का ही आया है और एक का क्यों नहीं आया तो इसके बारे में कैसे जानकारी लें।
Transcript Unavailable.
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि काम की स्थिति ख़राब हो रही है। अभी जो कोरोना की तीसरी लहर के बीच लॉक डाउन की बात हो रही है। उसमे कितनी सच्चाई है ,यह जानकारी चाहिए