Transcript Unavailable.

yeekfh

uznshd

Transcript Unavailable.

fhgd7

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि लॉक डाउन के पहले श्रमिक फैक्ट्री में अच्छे से कमा लेते थे। पर अब काम भी कम हो गया है और वेतन में भी कटौती हो रही है। श्रमिकों को तो नौकरी से भी निकाला जा रहा है। उन्हें अब गाँव वापस चले जाना ही बेहतर विकल्प लग रहा है।

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कई श्रमिकों से ऐसा सुनने को मिला कि उन्हें अब टूर पे जाने में भी घबराहट हो रही है। अब कहीं घूमने जाना भी मुश्किल हो गया है क्योंकि कोरोना का टीका लेना अनिवार्य हो गया है।

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम बताते है कि बहुत से ऐसे भी कंपनी है जिन्होंने अपने श्रमिकों से टीका के विषय कोई पूछताछ नहीं की और भर्ती ले लिए है। श्रमिकों का कहना है कि अगर कंपनी कोई पूछताछ करती है या टीका के विषय कुछ कहती है तो वो तुरंत पंजीकरण करवा कर टीका ले लेंगे

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनील से हुई जो एक श्रमिक है। सुनील बताते है कि समय नहीं मिल पाया जिस कारण इन्होने कोरोना का टीका के लिए पंजीकरण नहीं करवाया। जब गाँव में टीका कार्य हो रहा था तो काम की तलाश में ये प्रदेश आ गए। प्रदेश आ कर तुरंत काम पकड़ा जिस कारण समय के अभाव में इन्होने टीका नहीं लिया। कंपनी में भी टीका को लेकर कोई पूछताछ नहीं हुई