उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि दिनांक 23 अगस्त को भाटिया मोड़ स्थित जीवन सरकारी अस्पताल में कोरोना टीकाकरण कैंप लगा था। दिनांक 24 अगस्त को भी कैंप उसी अस्पताल में लगाया जाएगा

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि ग़ाज़ियाबाद में शास्त्री नगर के सरकारी अस्पताल में कोरोना टीकाकरण कैंप लगा है

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि लोहा मंडी भाटिया मोड़ के सरकारी अस्पताल में टीकाकरण कैंप लगा है। 45 उम्र के ऊपर वाले लोगों को आधार कार्ड के ज़रिये टीका लग रहा है

उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि रविवार को रक्षाबंधन का बहुत अच्छा दिन बीता

उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ियाबाद से रवि ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बहुत सी कम्पनियाँ श्रमिकों को काटे गए पीएफ की जानकारी नहीं देती हैं

उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ियाबाद से रवि ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से सभी श्रोताओं को रक्षाबंधन की मुबारकबाद साझा कर रहे हैं।

गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश से रवि साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, सीतामढ़ी के बाजपीटी गांव में बिजली गिरने की वजह से कई घर गिरे कई घरों को हुआ नुक्सान।

उत्तर प्रदेश राज्य के ग़ाज़ियाबाद जिला से रवि साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनहोंने दिनांक 15-08-2021 को मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रकाशित किया था। खबर में बताया गया था कि झारखण्ड के जिला पूर्णिया में बाढ़ के कारण लोग काफी परेशान थे साथ ही बताया गया था कि लगब्भग हर तरफ पानी भर्र जाने के कारण लोग राशन तक खरीदने नहीं जा पा रहे थे जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पद रहा था। खबर को हमारे सामूहिक संवादाता द्वारा मोबाइल वाणी में प्रकाशित किया गया साथ ही पूर्णिया के विधायक को समस्या से रूबरू कराया गया। खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि विधायक ने तुरंत बाढ़ से पीड़ित लोगों तक राशन पहुंचवाया तथा सबकी मदद की। गाँव वासियों द्वारा राशन प्राप्त करने के बात उनहोंने कहा कीपहले बाअद की वजह से उन्हें राशन के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पद रहा था पर अब मोबाइल वाणी के माध्यम से उनके तक राशन पहुँच चूका है तथा वो बहुत खुश है और मोबाइल वाणी का धन्यवाद कर रहे हैं

कानपूर नगर, उत्तर पूनम साझा मंच के रहीं हैं, उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार का कर्फ्यू हटाने का आदेश दिया है लेकिन कोरोना नियमों के पालन के साथ ये बंदी हटिगी।

गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश से रवि साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, मज़दूरों के लिए गांव में मनरेगा के अंतर्गत काम नहीं है वहीँ शहरों में भी काम मिलना है मुश्किल। कभी वैक्सीन न लेना बनता है वजह तो कभी कंपनियों के पास काम की कमी. सरकार तो वादा करती है की मज़दूरों को देगी नौकरी लेकिन कब?