बिहार राज्य के ग़ाज़ियाबाद से रवि ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बारिश के पानी के कारण किसानों के धान की क्षति खेती हो रही है
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बिहार की स्थिति बहुत ख़राब है। बाढ़ आने के कारण कई सड़क ख़राब हो चुके है। मुखिया ,सरपंच किसी का ध्यान नहीं देते है। गाँव से शहरों की ओर जाने वाली सड़क तीन जगहों से टूटी हुई है।
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि शिभर ग्राम में सड़क की स्थिति बदहाल है। सड़क में कीचड़ व जलजमाव होने के कारण लोगों को आवागमन में समस्या होती है। नाली तो बना है पर निकासी की व्यवस्था अच्छी नहीं है।
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि , साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बिहार में नवरात्र का त्यौहार मनाया जा रहा है और चुनावी रैलियाँ भी निकाली जा रही है। ऐसे में मुखिया गण सभी कोरोना संक्रमण की आशंका जताते हुए नवरात्र को बंद करवाने को कह रहे है। तो इस दृष्टि से क्या चुनावी रैली निकालना भी सही है
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि चुनाव के समय में मुखिया गाँव में हर घर जा कर राशन मुहैया करवा रहे है। सड़क की स्थिति बदहाल है ,उस पर मुखिया का ध्यान नहीं है। चुनाव निकट आते ही मुखिया जन सेवा में जुटते है लेकिन चुनाव के बाद कार्य के लिए आगे नहीं आते
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला गाज़ियाबाद से रवि साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, यदि किसी मज़दूर के पास आधार है तो उसमें से फ़ोन नंबर लिंक नहीं है तथा पीएफ नंबर है तो नंबर इयों नहीं है, जानकारी ये दें की पीएफ से ीो नंबर कैसे निकालेंगे?
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला ग़ाज़ियाबाद से रवि साझा मंच के माध्यम से पूछ ेरहें हैं, मरतलुज भाई का राशन कार्ड बिहार का है तो क्या ये कार्ड को उत्तरप्रदेश में ट्रांसफर किया जा सकता है
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला गाज़ियाबाद से रवि साझा मंच के माध्यम से पूछ रहें हैं, की क्या ड्राइविंग लाइसेंस को क्या सिर्फ अपने ही राज्य में बनवाया जा सकता है या किसी भी राज्य में?
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला गाज़ियाबाद से रवि साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, लेबर कार्ड को बनवाने के लिए मज़दूर छुट्टी करता है लेकिन सर्वर सही नहीं होने के कारण कार्ड नहीं बन पाटा है जिस से मज़दूरों को समस्या होती है.
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला गाज़ियाबाद से रवि साझा मंच के माध्यम से. उत्तर देने वाले भाई को धन्यवाद दे रहें हैं.