लोनी ग़ाज़ियाबाद ,मैं जय कुमार ,बेहटा हाज़ीपुर ,शिववाटिका कॉलोनी से ,अपनी बिटिया की शादी के लिए जो सरकारी योजना है ,उसके बारे मी पता करना चाह रहा हूँ। कागज़ पत्र जो लगेंगे उसके बारे में जानकारी दें और किस तरीक़े से हमे इस योजना का लाभ मिल पाएगा ?
उत्तरप्रदेश राज्य गाज़ियाबाद जिला से राहुल साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, बिहार में पांच दिन से बारिश से खेतों में कड़ी फसल खराब हो रही है.
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बिहार में नवरात्रि की धूम धाम से तैयारी हो रही है
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने दिनांक 24-09-21 को साझा मंच मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित किया था। जिसका शीर्षक था "टूटी सड़क पर किसी कर्मचारी का ध्यान नहीं "। खबर में बताया गया था कि लोहा मंडी निकट आईटी ऑफिस के पास की सड़क टूटी हुई है। इस पर किसी कर्मचारी का ध्यान नहीं है। सड़क में गड्ढ़े के कारण गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है। पास स्थित थाना के कोई भी कर्मचारी भी ध्यान नहीं देते है। इस खबर को साझा मंच मोबाइल वाणी के संवादाता रवि ने वाट्सप के माध्यम से नगर निगम के अधिकारीयों को फॉरवर्ड किया। जिसके बाद अधिकारीयों द्वारा लोहा मंडी निकट आईटी ऑफिस के पास की टूटी सड़क को बना दिया गया है। जिससे स्थानीय नागरिक बहुत खुश हैं
के जिला गाज़ियाबाद से रवि साझा मंच से जानकारी दे रहें हैं, मधुबन गोट में निकलरहि चुनावी रैली .
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बिहार में सब्जियों के दाम बहुत बढ़े हुए है वहीं बाढ़ आने के बाद से मछली के दाम में कमी आ गयी है
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि केएफजी कंपनी के किचन में आग लग गयी थी ,जिस वक़्त आग लगी उस वक़्त किचन में कोई कर्मी नहीं था।
नमस्कार आदाब दोस्तों मैं रवि ग़ाज़ियाबाद से ,मैं बताना चाहता हूँ संजीव की एक और समस्या है ,संजीव का कहना है की मैंने जब अपना आईडी दिया था वोटर आईडी और आधार कार्ड तो मेरा वोटर आईडी और आधार कार्ड में 1-1-1999 था और मेरे पीएफ में 1-1-1994 कर चुका हुआ है। यह डेट ऑफ़ बिरथ सुधारने में कैसे कहाँ तक संपर्क करे ये भी हमे पीएफ ऑफिस के बारे में उतनी जानकारी नहीं है ,तो मैं साझा मंच के टीम से जानना चाहता हूँ की जो इनकी मदद करे
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि श्रमिक संदीप कुमार सेक्टर 8 स्थित प्लाट नंबर 34 वाईके कंपनी में दो साल काम किया। इनका पीएफ का पैसा का कुछ पता नहीं चल पाया। फैक्ट्री में पूछने पर ,वहाँ कहा जाता था कि पीएफ कट रहा है आपको मिल जाएगा। लेकिन जब गाँव जाने से पहले इन्होने पीएफ का पैसा पता करने गए तो चला की पीएफ का पैसा जमा ही नहीं हुआ है। फैक्ट्री में जो पहले सुपरवाइज़र और ठेकेदार थे वो दोनों अब नहीं है ,ऐसे में पीएफ की जानकारी कैसे प्राप्त करेंगे ?
बिहार राज्य के ग़ाज़ियाबाद से रवि ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बिजली के कंपनी में काम क्र रहे मजदुर के साथ हादसे में चोट लग गयी