उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बढ़ती ज़माने में मोबाइल का प्रयोग जो बढ़ रहा है वो अच्छा है परन्तु यह बच्चों के लिए नुकसानदेह है। बच्चे मोबाइल में मन लगा कर अपनी ही दुनिया में खो जाते है। तो यह तकनीक अच्छा भी है और बुरा भी।
नमस्कार आदाब सस्त्रियकाल दोस्तों ,मैं रवि गाज़ियाबाद से ,मैं बताना चाहता हूँ की मेरी एक दीदी एक भैया है जो बता रहे है कि राशन कार्ड में बच्चों का नाम नहीं जुड़ा है तो पति पत्नी का नाम जुड़ा है ,उनके लड़के जो 7 साल का है और 13 साल का उनका नाम नहीं जुड़ा है ,तो कह रहे है कि मैंने फॉर्म भरवाया था वहाँ जा कर तो हम कैसे चेक कर सकते है कि हमारे बच्चों का राशन कार्ड में नाम जुड़ा है या नहीं जुड़ा है,तो इसके बारे में कैसे जाने तो हमे साझा मंच की टीम हमे मदद करें ,धन्यवाद
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर से सनोज यादो साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, महंगाई के कारन लोग अब गैस की जगह जंगल को तरजीह देने लगें हैं. वहीँ डीज़ल पेट्रोल की महंगाई किसानों को परेशान कर राखी है जबकि सरकार को पेट्रोल तेईस रूपी मिलते है और इसमें सरकार टैक्स को जोड़ कर इतना महंगा कर देती है की लोगों को परेशान कर राखी है.
उत्तरप्रदेश राज्य के, गाज़ियाबाद जिला से रवि साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, बिहार राज्य, सीतामढ़ी के मधुबनी गोत में लॉक डाउन के समय से ही डीलर राशन चार किलो काट ले रहा है जिस से लोगों को समस्या का सामना करना पद रहा है
उत्तरप्रदेश राज्य, गाज़ियाबाद जिला से रवि साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, सीतामढ़ी के धरमपुरा गांव में बाढ़ हो गया है. खेतों में पानी भरा है लोग बिमारी से बचने के लिए खेतों में चौकी या कुर्सी पे चढ़ कर धान की कटाई कर रहें हैं.
गाज़ियाबाद से रवि साझा मंच के माध्यम से कहते हैं कि एक देश एक राशन कार्ड का लाभ हर क्षेत्र में लोगों को नहीं मिल पाता है। रवि बिहार के निवासी है और गाजियाबाद में रहते हैं ,लेकिन जब भी राशन लेने जाते हैं तो डीलर राशन देने से इंकार कर देते हैं
duck g
उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ियाबाद से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बिहार में बारिश होने के कारण फिर से नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। इससे किसान अपने फसलों को लेकर परेशान है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...
उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ियाबाद से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बिहार में चुनाव का माहौल है। इस बीच मारपीट की घटनाएँ सामने आ रही है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...
उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ियाबाद से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि ब्रिटेनिया चौक में एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। इससे लोग काफ़ी परेशान हुए